ETV Bharat / state

शराब के लिए पैसे कम पड़े तो 20 वर्षीय युवक ने लूट के लिए बना ली गैंग, ऐसे आया पकड़ में - Youth made loot gang for liquor

बांसवाड़ा के सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र में एक लूट के मामले में गैंग को पकड़ा गया (Loot gang arrested in Banswara) है. यह गैंग लोगों को लूटती और अपने लिए अंग्रेजी शराब का जुगाड़ करती. 19 से 25 वर्ष के युवकों की इस गैंग का सुराग उनकी अंग्रेजी शराब पीने की लत से लगा. इसकी सूचना पुलिस को एक मुखबिर ने दी थी. पुलिस ने इस गैंग के 6 आरोपियों को लूट के मामले में पकड़ा.

Youth made loot gang for liquor, police arrested gang in Bansawara
शराब के लिए पैसे कम पड़े तो 20 वर्षीय युवक ने लूट के लिए बनाया गैंग, अंग्रेजी पीनी शुरु की तो पकड़ा गया...
author img

By

Published : Jul 14, 2022, 11:30 PM IST

बांसवाड़ा. जिले के सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र में एक 20 वर्षीय युवक ने अपनी ही गैंग बना ली और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने लगा. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 20 वर्षीय सरगना और उसके दोस्तों की उम्र 19 वर्ष से 25 वर्ष के बीच है. यह सभी युवा शराब पीते थे और जब घर वालों ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो उन्होंने लूट के लिए गैंग बना (Youth made loot gang for liquor) ली.

सज्जनगढ थाना अधिकारी धनपत सिंह ने बताया कि 24 घंटे पहले हुई लूट के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने देसी शराब छोड़ अंग्रेजी पीनी शुरू कर दी थी. इसी के चलते शक हुआ और पकड़े गए. पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह डूंगरा बड़ा निवासी प्रग्नेश ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई. इसमें उन्होंने बताया था कि वह 12 जुलाई की रात में कढ़ाई माल घाटी होते हुए अपने घर जा रहा था. तभी रास्ते में मारपीट कर 5000 हजार रुपए, मोबाइल और दस्तावेज छीन लिए गए. सिर में डंडा मार कर घायल कर दिया. 13 जुलाई को थाने रिपोर्ट में दर्ज कराई. सभी आरोपियों को बापर्दा रखा गया है.

पढ़ें: Gangs in Jaipur: वर्चस्व कायम करने के लिए बदमाशों की गैंग दे रही वारदातों को अंजाम, पुलिस को चैलेंज करने वाले बदमाश बने बड़ा सिरदर्द

शराब के लिए पैसे नहीं मिले तो बनाई पूरी गैंग: सज्जनगढ़ थाना अधिकारी ने बताया कि गैंग में शामिल सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गैंग का मुखिया 20 वर्षीय कढ़ाई माल निवासी विकास है. विकास शराब पीने के साथ ही दूसरे शौक करने का आदी है. जब घर वालों को पता चला तो उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया. इसके बाद उसने अपने दोस्तों को साथ लेकर अपनी गैंग बना ली. उसके शराब पीने के शौक में ही उसे और उसकी गैंग को पकड़वा दिया. जहां गांव में उसके साथी देसी हथकढ़ शराब पीते थे, वह अंग्रेजी पीने और पिलाने लगा था. मुखबिर ने यही सूचना पुलिस को दे दी और पूरा गैंग पकड़ा गया. पुलिस ने विकास, कल्पेश, अनेश, कल्पेश पुत्र पार सिंह, पवन, जगमाल को गिरफ्तार किया गया है.

बांसवाड़ा. जिले के सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र में एक 20 वर्षीय युवक ने अपनी ही गैंग बना ली और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने लगा. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 20 वर्षीय सरगना और उसके दोस्तों की उम्र 19 वर्ष से 25 वर्ष के बीच है. यह सभी युवा शराब पीते थे और जब घर वालों ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो उन्होंने लूट के लिए गैंग बना (Youth made loot gang for liquor) ली.

सज्जनगढ थाना अधिकारी धनपत सिंह ने बताया कि 24 घंटे पहले हुई लूट के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने देसी शराब छोड़ अंग्रेजी पीनी शुरू कर दी थी. इसी के चलते शक हुआ और पकड़े गए. पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह डूंगरा बड़ा निवासी प्रग्नेश ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई. इसमें उन्होंने बताया था कि वह 12 जुलाई की रात में कढ़ाई माल घाटी होते हुए अपने घर जा रहा था. तभी रास्ते में मारपीट कर 5000 हजार रुपए, मोबाइल और दस्तावेज छीन लिए गए. सिर में डंडा मार कर घायल कर दिया. 13 जुलाई को थाने रिपोर्ट में दर्ज कराई. सभी आरोपियों को बापर्दा रखा गया है.

पढ़ें: Gangs in Jaipur: वर्चस्व कायम करने के लिए बदमाशों की गैंग दे रही वारदातों को अंजाम, पुलिस को चैलेंज करने वाले बदमाश बने बड़ा सिरदर्द

शराब के लिए पैसे नहीं मिले तो बनाई पूरी गैंग: सज्जनगढ़ थाना अधिकारी ने बताया कि गैंग में शामिल सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गैंग का मुखिया 20 वर्षीय कढ़ाई माल निवासी विकास है. विकास शराब पीने के साथ ही दूसरे शौक करने का आदी है. जब घर वालों को पता चला तो उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया. इसके बाद उसने अपने दोस्तों को साथ लेकर अपनी गैंग बना ली. उसके शराब पीने के शौक में ही उसे और उसकी गैंग को पकड़वा दिया. जहां गांव में उसके साथी देसी हथकढ़ शराब पीते थे, वह अंग्रेजी पीने और पिलाने लगा था. मुखबिर ने यही सूचना पुलिस को दे दी और पूरा गैंग पकड़ा गया. पुलिस ने विकास, कल्पेश, अनेश, कल्पेश पुत्र पार सिंह, पवन, जगमाल को गिरफ्तार किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.