ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: नशे में झगड़ने के बाद कलयुगी बेटे ने पिता को लट्ठ से पीटा, फिर गला घोटकर की हत्या

घाटोल में सेवना गांव में एक युवक ने नशे में झगड़ने के बाद पिता की गला घोंटकर हत्या कर दी. कलयुगी बेटे ने पिता की नशे में बेरहमी से पिटाई की. वारदात के समय परिवार के लोग शोक सभा में गए थे.

Rajasthan news, घाटोल न्यूज
घाटोल में कलयुगी बेटे ने पिता की हत्या की
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 9:16 AM IST

घाटोल (बांसवाड़ा). कोतवाली थाना क्षेत्र के सेवना गांव में एक कलयुगी बेटे ने शराब के नशे में रविवार रात अपने ही पिता को लट्ठ से मारपीट की और उसके बाद पिता का गला घोट कर हत्या कर दी. जिसके बाद आरोपी ने शव को बिस्तर से ढंक दिया. वारदात के समय परिवार के लोग किसी के निधन कार्यक्रम में गए थे.

मामले की जानकारी रविवार दोपहर को परिजनों के घर वापसी आने पर मिली. इसके बाद सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर कार्रवाई शुरू की. सीआई मोती लाल सारण ने बताया कि प्रकरण को लेकर 60 साल के बुजुर्ग शंभूलाल पुत्र मांझी निनामा ने रिपोर्ट दी. इसमें बताया कि शनिवार को अमरपुर गांव में गौतम लाल चरपोटा जो कि रिश्ते में जीजाजी थे, उनकी सड़क दुर्घटना में मौत होने पर परिवार के सभी लोग वहां गए हुए थे. घर पर तोलिया और उसका बेटा लक्ष्मण अकेले थे.

यह भी पढ़ें. बाड़मेर में युवक की हत्या प्रकरण: आपसी रंजिश के चलते हुई मारपीट में गई थी जान, दो गिरफ्तार

रविवार शाम को 4:00 बजे पता चला कि तोलिया को लक्ष्मण ने मार दिया है उसका शव घर के आंगन में पड़ा है इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी फिर मौके पर जाकर देखा तो क्यों पड़ा हुआ था सीआई मोती राम सारण ने बताया कि सूचना पर मौके पर गए और शव को एमजी अस्पताल लाकर पीएम करवाया. जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. हत्या का प्रकरण दर्ज कर बैठे लक्ष्मण को दस्तयाब कर लिया है. जिससे पूछताछ जारी है.

हमेशा झगड़ने के पुत्र इसलिए नहीं किया किसी ने ध्यान

सीआई सारण ने बताया कि पिता पुत्र आए दिन शराब के नशे में एक दूसरे से झगड़ते रहते थे. कई बार लोगों ने जाकर छुड़ाया भी लेकिन अब तो लोग इन से परेशान थे. रोज के झगड़े से इस कारण वहां जाना भी बंद कर दिया था. लक्ष्मण ने शनिवार रात को ही पिता को मार दिया था. परिवार वाले रविवार शाम को अमरथुन से घर लौटे, तब जाकर को घटना का पता चला. लक्ष्मण की मां ने पहले तोलिया के भाई से शादी की थी. जिसके बाद उसकी मौत हो गई तो तोलिया से उसने दूसरी शादी की. जिससे उनका एक बेटा लक्ष्मण हुआ था. लक्ष्मण तोलिया का सगा बेटा है. कोतवाली थाना पुलिस परिजनों की रिपोर्ट पर मामले की जांच में लगी हुई है.

नाकेबंदी में पकड़ी 490 ग्राम अफीम के साथ दो को किया गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने शनिवार देर रात नाकेबंदी के दौरान अफीम लेकर आ रहे दो बदमाशों को पकड़ा और उन्हें गिरफ्तार कर थाने लाया गया. यह कार्रवाई रात करीब 11 बजे की है. एसआई रमेश चंद्र में मय जाप्ता उदयपुर रोड पर महिंद्रा शोरूम के पास नाकेबंदी कर रहे थे. तब वहां से एक बाइक पर सवार दो युवक आ रहे थे. जिन्हें जपते ने हाथ से इशारा देकर रुकने को कहा लेकिन तभी बाइक चालक पुलिस को देख कुछ ही दूरी से ही बाइक को पलटा कर ले जाने की कोशिश की लेकिन तुरंत ही जाप्ते ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया. जब उसमें नाम पूछे तो चालक ने वजाखरा निवासी भूपेश उम्र 30 वर्ष पुत्र वजेंग पाटीदार बताया.

यह भी पढ़ें. बाड़मेर में युवक की हत्या प्रकरण: आपसी रंजिश के चलते हुई मारपीट में गई थी जान, दो गिरफ्तार

वहीं पीछे बैठे युवक ने अपना नाम सालिया निवासी योगेश पुत्र भगवान दास वैष्णव उम्र43 वर्ष बताई. जब पुलिस ने बाइक वापस पलटाकर वापस जाने का कारण पूछा तो संतोषप्रद जवाब नहीं दे सके. योगेश के हाथ में कुछ था जो छुपाने की कोशिश कर रहा था बाद में पुलिस ने जबरन देखा तो पॉलीथिन की थैली में कुछ था जब थैली खोलकर देखा तो उसमें मादक पदार्थ अफीम थी. ऐसे में अफीम को जब तक दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस थाने लाई. अफीम को इलेक्ट्रिक कांटे से तोला तो 490 ग्राम उसका वजन था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मोबाइल जब तक कर जांच शुरू की.

घाटोल (बांसवाड़ा). कोतवाली थाना क्षेत्र के सेवना गांव में एक कलयुगी बेटे ने शराब के नशे में रविवार रात अपने ही पिता को लट्ठ से मारपीट की और उसके बाद पिता का गला घोट कर हत्या कर दी. जिसके बाद आरोपी ने शव को बिस्तर से ढंक दिया. वारदात के समय परिवार के लोग किसी के निधन कार्यक्रम में गए थे.

मामले की जानकारी रविवार दोपहर को परिजनों के घर वापसी आने पर मिली. इसके बाद सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर कार्रवाई शुरू की. सीआई मोती लाल सारण ने बताया कि प्रकरण को लेकर 60 साल के बुजुर्ग शंभूलाल पुत्र मांझी निनामा ने रिपोर्ट दी. इसमें बताया कि शनिवार को अमरपुर गांव में गौतम लाल चरपोटा जो कि रिश्ते में जीजाजी थे, उनकी सड़क दुर्घटना में मौत होने पर परिवार के सभी लोग वहां गए हुए थे. घर पर तोलिया और उसका बेटा लक्ष्मण अकेले थे.

यह भी पढ़ें. बाड़मेर में युवक की हत्या प्रकरण: आपसी रंजिश के चलते हुई मारपीट में गई थी जान, दो गिरफ्तार

रविवार शाम को 4:00 बजे पता चला कि तोलिया को लक्ष्मण ने मार दिया है उसका शव घर के आंगन में पड़ा है इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी फिर मौके पर जाकर देखा तो क्यों पड़ा हुआ था सीआई मोती राम सारण ने बताया कि सूचना पर मौके पर गए और शव को एमजी अस्पताल लाकर पीएम करवाया. जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. हत्या का प्रकरण दर्ज कर बैठे लक्ष्मण को दस्तयाब कर लिया है. जिससे पूछताछ जारी है.

हमेशा झगड़ने के पुत्र इसलिए नहीं किया किसी ने ध्यान

सीआई सारण ने बताया कि पिता पुत्र आए दिन शराब के नशे में एक दूसरे से झगड़ते रहते थे. कई बार लोगों ने जाकर छुड़ाया भी लेकिन अब तो लोग इन से परेशान थे. रोज के झगड़े से इस कारण वहां जाना भी बंद कर दिया था. लक्ष्मण ने शनिवार रात को ही पिता को मार दिया था. परिवार वाले रविवार शाम को अमरथुन से घर लौटे, तब जाकर को घटना का पता चला. लक्ष्मण की मां ने पहले तोलिया के भाई से शादी की थी. जिसके बाद उसकी मौत हो गई तो तोलिया से उसने दूसरी शादी की. जिससे उनका एक बेटा लक्ष्मण हुआ था. लक्ष्मण तोलिया का सगा बेटा है. कोतवाली थाना पुलिस परिजनों की रिपोर्ट पर मामले की जांच में लगी हुई है.

नाकेबंदी में पकड़ी 490 ग्राम अफीम के साथ दो को किया गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने शनिवार देर रात नाकेबंदी के दौरान अफीम लेकर आ रहे दो बदमाशों को पकड़ा और उन्हें गिरफ्तार कर थाने लाया गया. यह कार्रवाई रात करीब 11 बजे की है. एसआई रमेश चंद्र में मय जाप्ता उदयपुर रोड पर महिंद्रा शोरूम के पास नाकेबंदी कर रहे थे. तब वहां से एक बाइक पर सवार दो युवक आ रहे थे. जिन्हें जपते ने हाथ से इशारा देकर रुकने को कहा लेकिन तभी बाइक चालक पुलिस को देख कुछ ही दूरी से ही बाइक को पलटा कर ले जाने की कोशिश की लेकिन तुरंत ही जाप्ते ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया. जब उसमें नाम पूछे तो चालक ने वजाखरा निवासी भूपेश उम्र 30 वर्ष पुत्र वजेंग पाटीदार बताया.

यह भी पढ़ें. बाड़मेर में युवक की हत्या प्रकरण: आपसी रंजिश के चलते हुई मारपीट में गई थी जान, दो गिरफ्तार

वहीं पीछे बैठे युवक ने अपना नाम सालिया निवासी योगेश पुत्र भगवान दास वैष्णव उम्र43 वर्ष बताई. जब पुलिस ने बाइक वापस पलटाकर वापस जाने का कारण पूछा तो संतोषप्रद जवाब नहीं दे सके. योगेश के हाथ में कुछ था जो छुपाने की कोशिश कर रहा था बाद में पुलिस ने जबरन देखा तो पॉलीथिन की थैली में कुछ था जब थैली खोलकर देखा तो उसमें मादक पदार्थ अफीम थी. ऐसे में अफीम को जब तक दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस थाने लाई. अफीम को इलेक्ट्रिक कांटे से तोला तो 490 ग्राम उसका वजन था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मोबाइल जब तक कर जांच शुरू की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.