ETV Bharat / state

बांसवाड़ा के नरवली में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों की कार्यशाला का हुआ आयोजन

author img

By

Published : Sep 4, 2019, 8:29 AM IST

घाटोल में पंचायत समिति की नरवाली ग्राम पंचायत में 7 ग्राम पंचायतों के प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों का मंगलवार को प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. कार्यशाला में लोक कलाकारों द्वारा नाटक के माध्यम से लाभार्थियों को आवास योजना की विस्तृत जानकारी दी गई.

pradhan mantri awas yojana narwali, प्रधानमंत्री आवास योजना बांसवाड़ा

घाटोल (बांसवाड़ा). पंचायत समिति की नरवाली ग्राम पंचायत में पं.स. द्वारा 7 ग्राम पंचायतों के प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें लोक कलाकारों ने नाटक के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी दी.

नरवाली में हुआ प्रधानमंत्री आवास योजना कार्यशाला का आयोजन

कार्यशाला की अध्यक्षता नरवाली सरपंच रिषा देवी ने की मुख्य अतिथि घाटोल विकास अधिकारी हरिकेष मीणा, विशिष्ट अतिथि देवीलाल सरोदिया, नारायण जगपुरा, कालीमंगरी सरपंच केशुराम, पूर्व सरपंच प्रभुलाल, कमलाशंकर, पूर्व पं.स.स. रमेश चंद्र थे. कार्यशाला में लोक कलाकारों द्वारा नाटक के माध्यम से लाभार्थियों को आवास योजना की विस्तृत जानकारी दी.

पढ़ें- गणपति बप्पा ने उड़ाया राफेल से लेकर चंद्रयान-2, शोभायात्रा में दिखी झलकियां

पंचायत प्रसार अधिकारी केदार नारायण चौधरी ने लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन कर उनकी जियो के बाद स्वीकृति जारी होने संबन्धित, आवास की 5 बार जिओ टैग करने, मकान में दरवाजा, खिड़की, प्लास्टर का कार्य पूर्ण होने पर तथा pmay आवास का लोगो लगा बोर्ड होने पर लाभार्थियों को 1, 49910 रुपए के अतिरिक्त मिलने वाले लाभ जैसे बैंक से तीस हजार का अतिरिक्त ऋण, पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजनान्तर्ग नि:शुल्क बिजली कनेक्शन, पेयजल व्यवस्था, सोलर लाइट कनेक्शन, उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन आदि कई मिलने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी गई.

घाटोल (बांसवाड़ा). पंचायत समिति की नरवाली ग्राम पंचायत में पं.स. द्वारा 7 ग्राम पंचायतों के प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें लोक कलाकारों ने नाटक के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी दी.

नरवाली में हुआ प्रधानमंत्री आवास योजना कार्यशाला का आयोजन

कार्यशाला की अध्यक्षता नरवाली सरपंच रिषा देवी ने की मुख्य अतिथि घाटोल विकास अधिकारी हरिकेष मीणा, विशिष्ट अतिथि देवीलाल सरोदिया, नारायण जगपुरा, कालीमंगरी सरपंच केशुराम, पूर्व सरपंच प्रभुलाल, कमलाशंकर, पूर्व पं.स.स. रमेश चंद्र थे. कार्यशाला में लोक कलाकारों द्वारा नाटक के माध्यम से लाभार्थियों को आवास योजना की विस्तृत जानकारी दी.

पढ़ें- गणपति बप्पा ने उड़ाया राफेल से लेकर चंद्रयान-2, शोभायात्रा में दिखी झलकियां

पंचायत प्रसार अधिकारी केदार नारायण चौधरी ने लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन कर उनकी जियो के बाद स्वीकृति जारी होने संबन्धित, आवास की 5 बार जिओ टैग करने, मकान में दरवाजा, खिड़की, प्लास्टर का कार्य पूर्ण होने पर तथा pmay आवास का लोगो लगा बोर्ड होने पर लाभार्थियों को 1, 49910 रुपए के अतिरिक्त मिलने वाले लाभ जैसे बैंक से तीस हजार का अतिरिक्त ऋण, पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजनान्तर्ग नि:शुल्क बिजली कनेक्शन, पेयजल व्यवस्था, सोलर लाइट कनेक्शन, उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन आदि कई मिलने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी गई.

Intro:घाटोल(बांसवाड़ा)-लोक कलाकारों ने नाट्क के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना की दी जानकारी|घाटोल पंचायत समिति की नरवाली ग्राम पंचायत में पं.स. द्वारा 7ग्राम पंचायतो के प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया|Body:कार्यशाला की अध्यक्षता नरवाली सरपंच रिषा देवी ने की मुख्य अतिथि घाटोल विकास अधिकारी हरिकेष मीणा, विशिष्ट अतिथि देवीलाल सरोदिया,नारायण जगपुरा, कालीमंगरी सरपंच केशुराम, पूर्व सरपंच प्रभुलाल, कमलाशंकर, पूर्व पं.स.स. रमेशचंद्र थे|
कार्यशाला में लोक कलाकारों द्वारा नाट्क के माध्यम से लाभार्थियों को आवास योजना की विस्तृत जानकारी दी|पंचायत प्रसार अधिकारी केदार नारायण चौधरी ने लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन कर उनकी जियो के बाद स्वीकृति जारी होने संबन्धित, आवास की 5 बार जिओ टैग करने, मकान में दरवाजा, खिड़की, प्लास्टर का कार्य पूर्ण होने पर तथा pmay आवास का लोगो लगा बोर्ड होने पर लाभार्थियों को 1,49910 रु. के अतिरिक्त मिलने वाले लाभ जैसे बैंक से तीस हजार का अतिरिक्त ऋण, पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजनान्तर्ग निशुल्क बिजली कनेक्शन, पेयजल व्यवस्था, सौलर लाईट कनेक्शन, उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन आदी कई मिलने वाले लाभों के बारे में जानकारी प्रदान की|Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.