बांसवाड़ा. आंबापुरा थाना क्षेत्र में महिला के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. महिला के बेटे ने उसे घर में रखने से मना कर दिया था. इसके बाद उसने ये कदम उठाया. महिला के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और बॉडी ले गए. महात्मा गांधी अस्पताल चौकी प्रभारी महेंद्र कुमार ने बताया कि सवली (55) पत्नी देवड़ा को रविवार शाम को महात्मा गांधी अस्पताल में गंभीर स्थिति में भर्ती कराया गया था. सोमवार शाम करीब 5:00 बजे उसकी मौत हो गई.
इसके बाद महिला के बेटे व अन्य परिजन बिना पोस्टमार्टम के डेड बॉडी ले गए. परिजनों के लिखित में देने के बाद उन्हें शव सौंपा गया है. परिजनों ने बताया कि सवली के पति देवड़ा की कोविड के दौरान मौत हो गई थी. इसके बाद से ही मां-बेटे में अक्सर झगड़ा होता रहता था. बीते दिनों भी इकलौते बेटे हितेश ने मां को घर छोड़कर जाने के लिए कह दिया था. आसपास के लोगों के समझाने पर घर में रखने के लिए राजी हुआ.
पढ़ें. Suicide in Barmer: महिला और युवक ने पेड़ से लटककर की आत्महत्या
हितेश शराब का आदी था. आए दिन इसको लेकर भी घर में विवाद होता था. रविवार दोपहर में फिर से झगड़ा हो गया. इस पर बेटे हितेश ने मां को घर से निकल जाने को कहा. इस बात से आहत होकर महिला ने जान देने की कोशिश की. परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया. सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बेटे और अन्य परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और शव लेकर चले गए.