ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: मटन क्या खाया, रूपा के हलक में अटक गई जान! - चिकन मटन के शौकीन

यदि आप चिकन-मटन के शौकीन हैं तो सावधान! जल्दबाजी में खाना आपकी जान को खतरे में डाल सकती है. इसका ताजा उदाहरण बांसवाड़ा के रूपा है, जसकी जान अब भी हलक में अटकी है. जल्दबाजी के चक्कर में एक हड्डी उसके गले में फंस गई. हालत यह है कि खाना-पीना तो दूर, सांस लेना भी मुश्किल है. फिलहाल बांसवाड़ा के राजकीय अस्पताल में जांच के बाद गंभीर हालत में उसे उदयपुर रेफर किया गया है.

life got stuck in throat, चिकन मटन के शौकीन
मटन क्या खाया, रूपा के हलक में अटक गई जान!
author img

By

Published : Jan 27, 2020, 6:50 PM IST

बांसवाड़ा. यदि आप चिकन-मटन के शौकीन हैं तो सावधान! जल्दबाजी आपकी जान को खतरे में डाल सकती है. बांसवाड़ा के रूपा की जान अब भी हलक में अटकी है. जल्दबाजी में एक हड्डी उसके गले में फंस गई. हालत यह है कि खाना-पीना तो दूर की बात, सांस लेना भी उसके लिए मुश्किल हो रहा है. फिलहाल जांच के बाद बांसवाड़ा से गंभीर हालत में उसे उदयपुर रेफर किया गया है.

मटन क्या खाया, रूपा के हलक में अटक गई जान!

कलिंजरा थाना क्षेत्र में शक्कर वाड़ा गांव के रूपा को गत रात नॉनवेज पार्टी थी. उसमें बकरे का मीट पकाया गया था. मटन खाते वक्त रूपा के गले में हड्डी अटक गई. हालांकि परिवार के लोगों के साथ उसने हड्डी को निकालने के प्रयास भी किया, लेकिन सफलता नहीं मिली और उसकी हालत बिगड़ती गई.

आसपास के लोग भी पहुंच गए और अपने स्तर पर हड्डी को निकालने की कोशिश की. इस बीच रूपा के सामने खाने-पीने का भी संकट पैदा हो गया है. क्योंकि कोई भी चीज गले से अंदर ही नहीं उतर रही थी. इसके बाद परिजनों ने गंभीर हालत में महात्मा गांधी चिकित्सालय बांसवाड़ा ले आए.

यह भी पढ़ें- बांसवाड़ाः सार्वजनिक चौराहे पर आमजन ने पढ़ा संविधान की प्रस्तावना का पाठ

यहां नाक, कान और गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सर्वेश बिसारिया ने उसका एक्स-रे करवाया, जिसमें एक बड़ी हड्डी गले में फंसे होने की बात सामने आई. रूपा की स्थिति धीरे-धीरे और भी बिगड़ती जा रही थी. डॉक्टर बिसारिया ने उसकी हालत को देखते हुए तत्काल उसे उदयपुर रेफर कर दिया. डॉ. बिसारिया ने बताया कि उसके गले में हड्डी फंस गई है, जिसे यहां निकालना संभव नहीं है.

बांसवाड़ा. यदि आप चिकन-मटन के शौकीन हैं तो सावधान! जल्दबाजी आपकी जान को खतरे में डाल सकती है. बांसवाड़ा के रूपा की जान अब भी हलक में अटकी है. जल्दबाजी में एक हड्डी उसके गले में फंस गई. हालत यह है कि खाना-पीना तो दूर की बात, सांस लेना भी उसके लिए मुश्किल हो रहा है. फिलहाल जांच के बाद बांसवाड़ा से गंभीर हालत में उसे उदयपुर रेफर किया गया है.

मटन क्या खाया, रूपा के हलक में अटक गई जान!

कलिंजरा थाना क्षेत्र में शक्कर वाड़ा गांव के रूपा को गत रात नॉनवेज पार्टी थी. उसमें बकरे का मीट पकाया गया था. मटन खाते वक्त रूपा के गले में हड्डी अटक गई. हालांकि परिवार के लोगों के साथ उसने हड्डी को निकालने के प्रयास भी किया, लेकिन सफलता नहीं मिली और उसकी हालत बिगड़ती गई.

आसपास के लोग भी पहुंच गए और अपने स्तर पर हड्डी को निकालने की कोशिश की. इस बीच रूपा के सामने खाने-पीने का भी संकट पैदा हो गया है. क्योंकि कोई भी चीज गले से अंदर ही नहीं उतर रही थी. इसके बाद परिजनों ने गंभीर हालत में महात्मा गांधी चिकित्सालय बांसवाड़ा ले आए.

यह भी पढ़ें- बांसवाड़ाः सार्वजनिक चौराहे पर आमजन ने पढ़ा संविधान की प्रस्तावना का पाठ

यहां नाक, कान और गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सर्वेश बिसारिया ने उसका एक्स-रे करवाया, जिसमें एक बड़ी हड्डी गले में फंसे होने की बात सामने आई. रूपा की स्थिति धीरे-धीरे और भी बिगड़ती जा रही थी. डॉक्टर बिसारिया ने उसकी हालत को देखते हुए तत्काल उसे उदयपुर रेफर कर दिया. डॉ. बिसारिया ने बताया कि उसके गले में हड्डी फंस गई है, जिसे यहां निकालना संभव नहीं है.

Intro:बांसवाड़ा। यदि आप चिकन मटन के शौकीन हैं तो सावधान। जल्दबाजी आपकी जान को खतरे में डाल सकती है। बांसवाड़ा जिले के रूपा की जान अब भी हलक में अटकी है। जल्दबाजी में एक हड्डी उसके गले में फंस गई। हालत यह है कि खाना पीना तो दूर की बात सांस लेना भी उसके लिए मुश्किल हो रहा है। फिलहाल जांच के बाद बांसवाड़ा से गंभीर हालत में उसे उदयपुर रेफर किया गया है।


Body:कलिंजरा थाना अंतर्गत शक्कर वाड़ा गांव के रूपा को गत रात नॉनवेज पार्टी थी। उसमें बकरे का मीट पकाया गया था। मटन खाते वक्त रूपा के गले में हड्डी अटक गई। हालांकि परिवार के लोगों के साथ उसने हड्डी को निकालने के प्रयास भी किया लेकिन सफलता नहीं मिली और उसकी हालत बिगड़ती गई। आसपास के लोग भी पहुंच गए और अपने स्तर पर हड्डी को निकालने की कोशिश की। इस बीच रूपा के सामने खाने पीने का भी संकट पैदा हो गया क्योंकि कोई भी वस्तु गले से अंदर भी नहीं उतर रही थी। अंततः परिवार के लोगों से गंभीर हालत में महात्मा गांधी चिकित्सालय बांसवाड़ा ले आए।


Conclusion:यहां नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सर्वेश बिसारिया ने उसका एक्सरा करवाया जिसमें एक बड़ी हड्डी के गले में फंसे होने की बात सामने आई। रूपा की स्थिति धीरे-धीरे और भी बिगड़ती जा रही थी। डॉक्टर बिसारिया ने उसकी हालत को देखते हुए तत्काल प्रभाव से उदयपुर रेफर कर दिया । डॉक्टर बिसारिया ने बताया कि उसके गले में हड्डी फंस गई है जिसे यहां निकालना संभव नहीं है। इसके लिए ऑपरेशन की जरूरत होगी और उसके कई दिनों बाद तक खाना तक नहीं दिया जा सकेगा। बाइट.....… डॉक्टर सर्वेश बिसारिया नाक कान गला रोग विशेषज्ञ महात्मा गांधी चिकित्सालय नोट सामाजिक विजुअल और बाइट विद पैकेज न्यूज़ रेप से भेज दिया गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.