बांसवाड़ा. यदि आप चिकन-मटन के शौकीन हैं तो सावधान! जल्दबाजी आपकी जान को खतरे में डाल सकती है. बांसवाड़ा के रूपा की जान अब भी हलक में अटकी है. जल्दबाजी में एक हड्डी उसके गले में फंस गई. हालत यह है कि खाना-पीना तो दूर की बात, सांस लेना भी उसके लिए मुश्किल हो रहा है. फिलहाल जांच के बाद बांसवाड़ा से गंभीर हालत में उसे उदयपुर रेफर किया गया है.
कलिंजरा थाना क्षेत्र में शक्कर वाड़ा गांव के रूपा को गत रात नॉनवेज पार्टी थी. उसमें बकरे का मीट पकाया गया था. मटन खाते वक्त रूपा के गले में हड्डी अटक गई. हालांकि परिवार के लोगों के साथ उसने हड्डी को निकालने के प्रयास भी किया, लेकिन सफलता नहीं मिली और उसकी हालत बिगड़ती गई.
आसपास के लोग भी पहुंच गए और अपने स्तर पर हड्डी को निकालने की कोशिश की. इस बीच रूपा के सामने खाने-पीने का भी संकट पैदा हो गया है. क्योंकि कोई भी चीज गले से अंदर ही नहीं उतर रही थी. इसके बाद परिजनों ने गंभीर हालत में महात्मा गांधी चिकित्सालय बांसवाड़ा ले आए.
यह भी पढ़ें- बांसवाड़ाः सार्वजनिक चौराहे पर आमजन ने पढ़ा संविधान की प्रस्तावना का पाठ
यहां नाक, कान और गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सर्वेश बिसारिया ने उसका एक्स-रे करवाया, जिसमें एक बड़ी हड्डी गले में फंसे होने की बात सामने आई. रूपा की स्थिति धीरे-धीरे और भी बिगड़ती जा रही थी. डॉक्टर बिसारिया ने उसकी हालत को देखते हुए तत्काल उसे उदयपुर रेफर कर दिया. डॉ. बिसारिया ने बताया कि उसके गले में हड्डी फंस गई है, जिसे यहां निकालना संभव नहीं है.