बांसवाड़ा. जिले के पालोदा कस्बे में बच्चा चोरी की कथित घटना को लेकर लोग अजीब खौफ के शिकार है. घटना के दूसरे ही दिन शनिवार को तीन अलग-अलग स्थानों पर बच्चा चोर गिरोह की आशंका में ग्रामीण संदिग्ध लोगों पर टूट पड़े. इन घटनाओं में 10 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. पुलिस पूछताछ में इन्हें अफवाह का शिकार माना गया और पुलिस मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है.
पढ़ें- बच्चा चोरी के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फेक मैसेज को लेकर पुलिस सख्त..दिए ये निर्देश
तीन अलग-अलग स्थानों पर मारपीट की घटना, 10 लोग घायल
शनिवार सुबह लोहारिया थाना क्षेत्र के भीमपुर गांव में औरतों की वेशभूषा में बाहर के 4 लोग देखते ही गांव के लोग आशंकित हो उठे. इस बीच किसी ने उनके बच्चा चोर होने की बात फैला दी और देखते ही देखते वहां बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए और उन लोगों की जमकर पिटाई कर दी. बाद में उन्हें लोग थाने ले गए और पुलिस को सौंप दिया.
पुलिस पूछताछ ही कर रही थी कि सदर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर ऐसी ही वारदात सामने आई. सदर पुलिस थाने से महज 200 फीट दूर उदयपुर रोड पर दोपहर में महिलाओं की वेशभूषा में तीन लोग घूमते दिखे, तो लोग बच्चा चोर गिरोह की आशंका में आक्रोशित हो गए. देखते ही देखते लातों घूसों से उन लोगों पर टूट पड़े. यह लोग उन्हें अपनी सफाई भी दे रहे थे. लेकिन भीड़तंत्र में उनकी एक न चली और लोग उन्हें बुरी तरह से पीटते रहे. पूछताछ में इन लोगों ने अपने कुछ और साथियों के भी नाम बताएं.
इस पर मारपीट करने वाले लोगों ने उनका पता लगाते हुए सुंदनी गांव के आसपास इस प्रकार की इत्तला पहुंचा दी. वहां पर भी सूचना पाकर लोग एकत्रित हो गए और विभिन्न वेशभूषा में घूम रहे इनके तीन साथियों को दबोच लिया. उनके साथ भी वहां पर जमकर मारपीट की गई. सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इन लोगों को पुलिस थाने ले आई. इन तीनों स्थान पर हुई इन वारदातों को लेकर जिलेभर में अफवाह का दौर चल पड़ा. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत सदर थाना पहुंचे और मारपीट के शिकार इन लोगों से पूछताछ की गई.
स्वांग रचकर पेट भरने वाले थे शख्स
पूछताछ में सामने आया कि यह लोग भांड जाति के हैं और तरह-तरह के स्वांग रचकर अपना पेट भरते हैं. झालावाड़ जिले के भवानी मंडी के रहने वाले इन लोगों ने फिलहाल मध्य प्रदेश के निकटवर्ती दलोदा कस्बे में अपने डेरे डाल रखे हैं. सदर थाना क्षेत्र में मारपीट के शिकार यह 6 लोग मोटरसाइकिल से सुबह अंबाजी के लिए 2 ग्रुपों में निकले थे. रास्ते में इन्होंने अपने कपड़े बदल लिए और गांव में घूमने लगे.
किसी के हाथ-पैर टूटे तो किसी को अंदरूनी चोट
लोगों द्वारा की गई इस मारपीट में यह लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. ईटीवी भारत ने पाया कि मारपीट के शिकार इन लोगों में किसी का हाथ टूट गया था तो किसी के अन्य अंगों पर गहरी चोट आई. यहां तक कि कई अंदरूनी चोट भी आई है. आखिरकार जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने इन लोगों से अलग-अलग पूछताछ की. जिसमें एक ही बात उभर कर सामने आई पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को इनकी रिपोर्ट लेकर मेडिकल करवाने और दलोदा पुलिस से इनका रिकॉर्ड मंगवाने के साथ मारपीट में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
पढ़ें- धौलपुरः बच्चा चोर समझकर ग्रामीणों ने की मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला की पिटाई
अफवाह का शिकार, दोषियों पर होगी कार्रवाई
जिला पुलिस अधीक्षक ने ईटीवी भारत को बताया कि पूछताछ में इन लोगों के भांड जाति के होकर अलग-अलग स्वांग रचकर अपना पेट भरने की पुष्टि हो गई है. यह लोग झालावाड़ जिले के भवानी मंडी के होकर फिलहाल दलोदा में रह रहे हैं. दो ग्रुपों में यह लोग सुबह मोटरसाइकिल से अंबाजी के लिए रवाना हुए और रास्ते में औरतों को औरतों और देवी देवताओं के वेशभूषा में गांव में घूम रहे थे कि किसी ने अफवाह फैला दी. इन लोगों की रिपोर्ट के आधार पर मारपीट में शामिल लोगों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.