बांसवाड़ा. बांसवाड़ा में दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बड़ा आश्वासन जिले के लोगों को दिया है. उन्होंने रविवार दोपहर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि बांसवाड़ा के पहाड़ों में सोने के भंडार होने की पहचान काफी समय पहले कर ली गई थी. जिसका अभी तक खनन नहीं हो पाया. इसको लेकर वे केंद्र सरकार से बात करेंगे और जल्द ही इस दिशा में काम करेंगे.
दो दिवसीय दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने रविवार दोपहर बाद पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान घोषणा की है कि उनकी सरकार बहुत जल्द बांसवाड़ा को एक बड़ा तोहफा देगी. यह कोई प्रोजेक्ट जलदाय से हो सकता है या फिर रेल या कोई बड़ा उद्योग धंधा. उन्होंने इस बात की भी घोषणा की है कि बांसवाड़ा में गोल्ड पाया गया है पर उसका खनन नहीं हो सका है. इस मामले में भी वह आगे कार्यवाही करेंगे. मेघवाल ने पूर्व मंत्री जीतमल खाट को श्रद्धांजलि अर्पित की. यहां से वे केंद्रीय विद्यालय गई जहां उन्होंने पौधरोपण किया.
सोने का पता चलने पर मच गया था हड़कंप
बांसवाड़ा में जिस समय सोने की बात पता चली थी तब तहलका मच गया था. यह करीब 10 साल पुराना मामला है. जब तलवाड़ा हवाई पट्टी से एक हवाई जहाज विशेष यंत्र के साथ उड़ान भरता था. यह जिस क्षेत्र में भी जाता उधर लोग तो बस उसके यंत्रों को देखते रहते थे.