ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में गेमन पुलिया पर 2 ट्रेलर भिड़े, एक नदी में जा गिरा और दूसरा पुलिया पर झूला - 2 trailer collision Banswara

बांसवाड़ा में गेमन पुलिया पर सोमवार दोपहर 2 ट्रेलर की भिड़ंत हो गई. दुर्घटना के बाद एक ट्रेलर माही नदी में जा गिरा तो वहीं दूसरा पुलिया पर झूल गया. नदी में गिरे ट्रेलर में चार लोगों के सवार होने की आशंका है. इस घटना के बाद एमबीसी के अलावा आसपास के पुलिस थानों से जाब्ता मौके पर बुला लिया गया है. वहीं नदी में गिरे ट्रेलर को बाहर निकालने के लिए क्रेन मंगवाई गई है.

2 trailer collision Banswara, 2 ट्रेलर की भिड़ंत बांसवाड़ा
author img

By

Published : Sep 30, 2019, 4:19 PM IST

बांसवाड़ा. शहर के रतलाम मार्ग स्थित गेमन पुलिया पर आज दोपहर 2 ट्रेलर की भिड़ंत हो गई. दोनों ही वाहनों की स्पीड का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दुर्घटना के बाद एक ट्रेलर माही नदी में जा गिरा वहीं दूसरा पुलिया पर झूल गया. नदी में गिरे ट्रेलर में चार लोगों के सवार होने की आशंका है.

गेमन पुलिया पर 2 ट्रेलर भिड़े

फिलहाल जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत पुलिस के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरु कर दी हैं. क्रेन का इंतजार किया जा रहा है उसके बाद ही राहत एवं बचाव कार्य शुरू हो पाएगा. दुर्घटना करीब 1:30 बजे होना बताया जा रहा है. पुलिस सूत्रों के अनुसार 2 ट्रेलर तेज स्पीड से पुलिया से गुजर रहे थे. संभवत इस दौरान आगे वाले ट्रेलर की स्पीड कम होने पर पीछे वाला ट्रेलर उससे मिल गया और माही नदी में जा गिरा.

आगे वाला ट्रेलर पुलिया पर अटक गया. वाहनों की स्पीड इतनी थी कि पुलिया की करीब 50 फीट रेलिंग साफ हो गई. फिलहाल पानी में गिरने वाले ट्रेलर में कितने लोग सवार थे इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन आसपास के लोगों ने उसमें चार लोगों के सवार होने की आशंका जताई है.

पढ़ें- प्रदेश में मानसून का कहर जारी, मौसम विभाग ने मंगलवार तक के लिए जारी किया अलर्ट

घटना के बाद एमबीसी के अलावा आसपास के पुलिस थानों से जाब्ता मौके पर बुला लिया गया है. अंदर गिरे ट्रेलर को निकालने के लिए क्रेन मंगवाई गई है. साथ ही गोताखोर भी पहुंच रहे हैं. टेलर के निकलने के बाद ही हताहत लोगों के संबंध में कुछ बताया जा सकेगा.

बांसवाड़ा. शहर के रतलाम मार्ग स्थित गेमन पुलिया पर आज दोपहर 2 ट्रेलर की भिड़ंत हो गई. दोनों ही वाहनों की स्पीड का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दुर्घटना के बाद एक ट्रेलर माही नदी में जा गिरा वहीं दूसरा पुलिया पर झूल गया. नदी में गिरे ट्रेलर में चार लोगों के सवार होने की आशंका है.

गेमन पुलिया पर 2 ट्रेलर भिड़े

फिलहाल जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत पुलिस के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरु कर दी हैं. क्रेन का इंतजार किया जा रहा है उसके बाद ही राहत एवं बचाव कार्य शुरू हो पाएगा. दुर्घटना करीब 1:30 बजे होना बताया जा रहा है. पुलिस सूत्रों के अनुसार 2 ट्रेलर तेज स्पीड से पुलिया से गुजर रहे थे. संभवत इस दौरान आगे वाले ट्रेलर की स्पीड कम होने पर पीछे वाला ट्रेलर उससे मिल गया और माही नदी में जा गिरा.

आगे वाला ट्रेलर पुलिया पर अटक गया. वाहनों की स्पीड इतनी थी कि पुलिया की करीब 50 फीट रेलिंग साफ हो गई. फिलहाल पानी में गिरने वाले ट्रेलर में कितने लोग सवार थे इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन आसपास के लोगों ने उसमें चार लोगों के सवार होने की आशंका जताई है.

पढ़ें- प्रदेश में मानसून का कहर जारी, मौसम विभाग ने मंगलवार तक के लिए जारी किया अलर्ट

घटना के बाद एमबीसी के अलावा आसपास के पुलिस थानों से जाब्ता मौके पर बुला लिया गया है. अंदर गिरे ट्रेलर को निकालने के लिए क्रेन मंगवाई गई है. साथ ही गोताखोर भी पहुंच रहे हैं. टेलर के निकलने के बाद ही हताहत लोगों के संबंध में कुछ बताया जा सकेगा.

Intro:बांसवाड़ाl रतलाम मार्ग स्थित गेमन पुलिया पर आज दोपहर 2 ट्रेलर की भिड़ंत हो गईl दोनों ही वाहनों की स्पीड का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दुर्घटना के बाद एक ट्रेलर माही नदी में जा गिरा वहीं दूसरा पुलिया पर झूल गयाl नदी में गिरे ट्रेलर में चार लोगों के सवार होने की आशंका हैl


Body:फिलहाल जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत पुलिस के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गए हैंl क्रेन का इंतजार किया जा रहा है उसके बाद ही राहत एवं बचाव कार्य शुरू हो पाएगाl दुर्घटना करीब 1:30 बजे होना बताया जा रहा हैl पुलिस सूत्रों के अनुसार 2 ट्रेलर तेज स्पीड से पुलिया से गुजर रहे थेl संभवत इस दौरान आगे वाले ट्रेलर की स्पीड कम होने पर पीछे वाला ट्रेलर उससे मिल गया और माही नदी में जा गिराl वही आगे वाला ट्रेलर पुलिया पर अटक गयाl वाहनों की स्पीड इतनी थी कि पुलिया की करीब 50 फीट रेलिंग साफ हो गईl फिलहाल पानी में गिरने वाले ट्रेलर में कितने लोग सवार थे इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन आसपास के लोगों ने उसमें चार लोगों के सवार होने की आशंका जताई हैl


Conclusion:फिलहाल एमबीसी के अलावा आसपास के पुलिस थानों से जाब्ता मौके पर बुला लिया गया हैl अंदर गिरे ट्रेलर को निकालने के लिए क्रेन मंगवाई गई हैl साथ ही गोताखोर भी पहुंच रहे हैंl टेलर के निकलने के बाद ही हताहत लोगों के संबंध में कुछ बताया जा सकेगाl
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.