बांसवाड़ा. रतलाम मार्ग पर एक ऑटो रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में 12 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.
दुर्घटना का कारण ऑटो रिक्शा की अधिक स्पीड होना माना जा रहा है. आबापुरा से बदली पाड़ा जाने के लिए शाम को आसपास के लोग ऑटो रिक्शा में सवार हुए थे. ऑटो में करीब 15 लोग सवार थे. ये सभी अपने घर लौट रहे थे. लोगों को कहना है कि आबापुरा से ही चालक ने ऑटो की गति बढ़ा दी थी. नवा खेड़ा में अचानक एक विकट मोड़ पर चालक ऑटो पर नियंत्रण खो बैठा और वाहन पलट गया. स्थानीय लोगों के अनुसार दुर्घटना के दौरान ऑटो रिक्शा दो से तीन बार पलटता. बार पलटा.
यह भी पढ़ें: प्रदेश में बढ़ते अपराध के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ता शुक्रवार को देंगे गिरफ्तारियां
मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने ऑटो से लोगों को निकाला और उन्हें हॉस्पिटल ले गए. जहां से धोरिया निवासी गौतम और नवा खेड़ा निवासी 22 वर्षीय दिलीप निनामा को बांसवाड़ा महात्मा गांधी चिकित्सालय रेफर कर दिया. बाकी लोगों को स्थानीय अस्पताल में इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई.