ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: बाइक सवार चार भाइयों को ट्रक ने कुचला, चारों की दर्दनाक मौत - बहन से मिलने जा रहे चार भाइयों की मौत

बांसवाड़ा में रविवार देर शाम दर्दनाक हादसा हो गया. एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे चार भाइयों को ट्रक ने कुचल दिया. सभी की मौके पर ही मौत हो गई.

truck crushed four brothers banswara  Road accident in banswara  Banswara latest hindi news  बांसावड़ा में चार की मौत  चार भाईयों की मौत बांसवाड़ा  बहन से मिलने जा रहे चार भाईयों की मौत
चारों की दर्दनाक मौत
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 8:23 AM IST

Updated : Jan 25, 2021, 8:41 AM IST

बांसवाड़ा. बांसवाड़ा में रविवार देर शाम दर्दनाक हादसा हो गया. बहन के घर एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे चार भाइयों को ट्रक ने कुचल दिया. इससे सभी की मौके पर ही मौत हो गई. चारों एक ही बाइक पर सवार थे. यह हादसा दानपुर थाना इलाके के कंटुबी आड़ीभीत क्षेत्र में हुआ, मृतकों में दो सगे और दो चचेरे भाई हैं.

जानकारी के मुताबिक एक युवक का पैर बुरी तरह फट चुका था, जबकि एक के सिर से काफी खून बहा और बाइक के परखच्चे उड़ गए. सड़क पर शव पड़े होने से आम रास्ता भी बंद हो गया. लेकिन हादसा आंबापुरा और दानपुर थानों की सीमा से लगते एरिया में होने से कुछ ही देर में दोनों ही थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. ट्रक उदयपुर के केसरियाजी से भोपाल मध्यप्रदेश के रायसेन मार्बल लेकर जा रहा था.

यह भी पढ़ें: चौमूं हाउस सर्किल पर सड़क धंसने की घटना के बाद अब शुरू हुआ सीवर लाइन बदलने का काम

पुलिस के मुताबिक बाइक सवार चारों युवक खोरापाड़ा के निवासी थे. हादसे में खोरापाड़ा छोटी सरवन निवासी दिनेश पुत्र जोखिया, सोहन पुत्र जोकिया, मुकेश पुत्र जोकिया और दिलीप पुत्र बदिया की मौत हुई है.

यह भी पढ़ें: शाहबाद नेशनल हाईवे 27 पर सड़क हादसा, बाइक का टायर फटने से एक की मौत 6 घायल

बता दें कि चारों युवक बाइक से बांसवाड़ा की ओर जा रहे थे. बांसवाड़ा से मार्बल से भरा एक ट्रक रतलाम की ओर जा रहा था. आड़ीभीत के पास पहुंचने पर मोड़ पर दोनों ही वाहनों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई. ट्रक घाटे पर चढ़ाई कर रही थी, जबकि बाइक सामने से आ रही थी. हादसे में बाइक सवार चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. ट्रक चालक, ट्रक छोड़कर फरार हो गया.

बांसवाड़ा. बांसवाड़ा में रविवार देर शाम दर्दनाक हादसा हो गया. बहन के घर एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे चार भाइयों को ट्रक ने कुचल दिया. इससे सभी की मौके पर ही मौत हो गई. चारों एक ही बाइक पर सवार थे. यह हादसा दानपुर थाना इलाके के कंटुबी आड़ीभीत क्षेत्र में हुआ, मृतकों में दो सगे और दो चचेरे भाई हैं.

जानकारी के मुताबिक एक युवक का पैर बुरी तरह फट चुका था, जबकि एक के सिर से काफी खून बहा और बाइक के परखच्चे उड़ गए. सड़क पर शव पड़े होने से आम रास्ता भी बंद हो गया. लेकिन हादसा आंबापुरा और दानपुर थानों की सीमा से लगते एरिया में होने से कुछ ही देर में दोनों ही थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. ट्रक उदयपुर के केसरियाजी से भोपाल मध्यप्रदेश के रायसेन मार्बल लेकर जा रहा था.

यह भी पढ़ें: चौमूं हाउस सर्किल पर सड़क धंसने की घटना के बाद अब शुरू हुआ सीवर लाइन बदलने का काम

पुलिस के मुताबिक बाइक सवार चारों युवक खोरापाड़ा के निवासी थे. हादसे में खोरापाड़ा छोटी सरवन निवासी दिनेश पुत्र जोखिया, सोहन पुत्र जोकिया, मुकेश पुत्र जोकिया और दिलीप पुत्र बदिया की मौत हुई है.

यह भी पढ़ें: शाहबाद नेशनल हाईवे 27 पर सड़क हादसा, बाइक का टायर फटने से एक की मौत 6 घायल

बता दें कि चारों युवक बाइक से बांसवाड़ा की ओर जा रहे थे. बांसवाड़ा से मार्बल से भरा एक ट्रक रतलाम की ओर जा रहा था. आड़ीभीत के पास पहुंचने पर मोड़ पर दोनों ही वाहनों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई. ट्रक घाटे पर चढ़ाई कर रही थी, जबकि बाइक सामने से आ रही थी. हादसे में बाइक सवार चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. ट्रक चालक, ट्रक छोड़कर फरार हो गया.

Last Updated : Jan 25, 2021, 8:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.