ETV Bharat / state

बांसवाड़ाः अब गांवों में पैर पसार रहा कोरोना, मां बेटी सहित तीन पॉजिटिव

बांसवाड़ा में तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ये तीनों मरीज अपने पॉजिटिव परिजन से संक्रमित हुए हैं. वहीं चिकित्सा विभाग अब क्षेत्र में लगातार सैंपलिंग करने में जुटा है.

बांसवाड़ा न्यूज  corona positive in Banswara
तीन नए पॉजिटिव
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 9:59 AM IST

बांसवाड़ा. जिले में 1 सप्ताह बाद तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसमें एक पॉजिटिव रोगी की पत्नी और बेटी भी शामिल है. इसके अलावा एक संक्रमित वृद्धा के पति की रिपोर्ट भी अब पॉजिटिव आई है.

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पिछले एक महीने में गांवों में रोगियों की संख्या बढ़ रही है. वहीं, शहरी इलाके में रोगियों के नए मामले में ठहराव है. बता दें कि महात्मा गांधी चिकित्सालय की लैब ने 393 लोगों की सैंपल्स रिपोर्ट जारी की. जिसमें 375 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. फिलहाल, 15 संदिग्ध लोगों के सैंपल रिपोर्ट रोक दी गई है. इस रिपोर्ट में 3 लोगों के संक्रमित पाए जाने की पुष्टि की गई है.

यह भी पढ़ें. सियासी उठापटक के बीच एक बार फिर उठी भील प्रदेश की मांग...

उदयपुर में जांच के दौरान पालोदा का एक युवक संक्रमित पाया गया था. ऐसे में चिकित्सा टीम ने उसकी पत्नी के साथ 14 साल की पुत्री का सैंपल लिया. जिसके बाद पॉजिटिव मरीज की बेटी और पत्नी दोनों पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं कुशलगढ़ में संक्रमित मिली बुजुर्ग महिला का 55 साल का पति भी पॉजिटिव पाया गया.

यह भी पढ़ें. Corona Update: प्रदेश में 737 नए केस आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा 27,174 पर

चिकित्सा विभाग ने गुरुवार की शाम तक विभाग 57 और सैंपल्स लिए हैं. जिले में अब तक रोगियों की संख्या बढ़कर 110 तक पहुंच गई है. टीम लगातार संदिग्ध रोगियों के सैंपल लेने में जुटी है.

बांसवाड़ा. जिले में 1 सप्ताह बाद तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसमें एक पॉजिटिव रोगी की पत्नी और बेटी भी शामिल है. इसके अलावा एक संक्रमित वृद्धा के पति की रिपोर्ट भी अब पॉजिटिव आई है.

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पिछले एक महीने में गांवों में रोगियों की संख्या बढ़ रही है. वहीं, शहरी इलाके में रोगियों के नए मामले में ठहराव है. बता दें कि महात्मा गांधी चिकित्सालय की लैब ने 393 लोगों की सैंपल्स रिपोर्ट जारी की. जिसमें 375 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. फिलहाल, 15 संदिग्ध लोगों के सैंपल रिपोर्ट रोक दी गई है. इस रिपोर्ट में 3 लोगों के संक्रमित पाए जाने की पुष्टि की गई है.

यह भी पढ़ें. सियासी उठापटक के बीच एक बार फिर उठी भील प्रदेश की मांग...

उदयपुर में जांच के दौरान पालोदा का एक युवक संक्रमित पाया गया था. ऐसे में चिकित्सा टीम ने उसकी पत्नी के साथ 14 साल की पुत्री का सैंपल लिया. जिसके बाद पॉजिटिव मरीज की बेटी और पत्नी दोनों पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं कुशलगढ़ में संक्रमित मिली बुजुर्ग महिला का 55 साल का पति भी पॉजिटिव पाया गया.

यह भी पढ़ें. Corona Update: प्रदेश में 737 नए केस आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा 27,174 पर

चिकित्सा विभाग ने गुरुवार की शाम तक विभाग 57 और सैंपल्स लिए हैं. जिले में अब तक रोगियों की संख्या बढ़कर 110 तक पहुंच गई है. टीम लगातार संदिग्ध रोगियों के सैंपल लेने में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.