बांसवाड़ा. जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 24 घंटे में तीन लोगों की मौत हो गई है. अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने से अब तक तीन की जान जा चुकी है. जबकि घाटोल क्षेत्र में बिजली गिरने से 1 बैल की भी मौत हो गई है. कई जगह हल्का-फुल्का नुकसान भी हुआ है.
बीते 24 घंटे में बांसवाड़ा में मौसम बिगड़ गया है. कभी तेज गर्मी पड़ती है तो कभी बूंदाबांदी शुरू हो जाती है, तो कई जगह तेज बारिश भी हुई है. वहीं बीते 24 घंटे में कई जगह आकाशीय बिजली भी गिरी है. आंबापुरा क्षेत्र के झरनिया गांव में बिजली गिरने से एक किसान मणिलाल की मौत हो गई. जबकि रूपपुरा गांव में रणजी कटारा अपने खेत में काम कर रहे थे, इसी दौरान बिजली गिरी और उनकी भी मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ें: कोटा के इटावा और बारां में गिरी अकाशीय बिजली, 3 की मौत, 7 झुलसे
वहीं भूंगड़ा बोर खजूरी गांव में एक किशोर नाम के युवक की मौत हो गई. यह घटना भी तब हुई जब यह युवक अपने खेत में काम कर रहा था. आसपास के लोगों की जानकारी पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल लेकर आए तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर घाटोल में एक किसान ने अपने खेत पर दो बैलों को बांध रखा था जहां पर बिजली गिरने से एक बैल की मौत हो गई. जबकि सज्जनगढ़ क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से कुछ स्थानों पर काफी नुकसान हुआ है.
सरकार से सहायता के लिए करा रहे पोस्टमार्टम
महात्मा गांधी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने आए परिजन और उनके साथ आए जनप्रतिनिधियों ने बताया कि सरकार से सहायता मिल सकती है. इसलिए पोस्टमार्टम कराकर के अपना केस मजबूत कर रहे हैं. क्योंकि मुख्यमंत्री आपदा राहत और सहायता कोष के तहत फाइल लग जाएंगे जिससे आर्थिक सहायता मिल सकें. इस संबंध में जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि यदि कोई क्लेम करता है तो फाइल भिजवा दी जाएगी और निश्चित रूप से यदि सरकार के मापदंड में जो राशि होगी वह दिलवाई जाएगी.