कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). कुशलगढ़ कस्बे में स्थित मामा बालेश्वर दयाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में लंबे समय से रिक्त चल रहे पदों को लेकर छात्र-छात्राओं मार्ग जाम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर तहसीलदार को लिखित ज्ञापन दिया.
सूचना के बाद पहुंची कुशलगढ़ पुलिस को भी छात्रों के आक्रोश का काफी सामना करना पड़ा. लगभग एक घंटे की समझाइश के बाद छात्र-छात्राओं ने जाम खोला और रैली के रूप में एसडीएम कार्यालय पहुंचे. जहां एसडीएम कार्यालय के बाहर बैठकर प्रशासन हाय-हाय व काफी नारेबाजी की.
इस पर तहसीलदार प्रवीण कुमार मीणा ने छात्रों से कहा कि आपकी मांग वाजिब है, लेकिन आपका जो प्रदर्शन का तरीका काफी गलत है. अगर आप इस तरह की हरकत करते हैं तो प्रशासन तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करेगा. ज्यादा करोगे तो लाठीचार्ज करवा दूंगा. जिसके बाद छात्र छात्राओं ने तहसीलदार प्रवीण कुमार मीणा को लिखित ज्ञापन दिया.
छात्रों ने ज्ञापन में बताया कि मामा बालेश्वर दयाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में लंबे समय से अधिकांश पद रिक्त पड़े हैं. जिससे महाविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. महाविद्यालय में 4 शिक्षक डेपुटेशन पर आए हैं, परंतु वे भी अपना कार्य सही प्रकार से नहीं कर रहे हैं.
पढ़ें- कोटा: CAA का समर्थन, ABVP ने पैदल मार्च निकाला
महाविद्यालय में वर्तमान में लगभग 1985 के आसपास विद्यार्थी अध्यनरत हैं, जिनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. इस कारण महाविद्यालय में रिक्त पड़े पदों को तत्काल प्रभाव से भरने की मांग की है. वहीं महाविद्यालय का मैदान पूरी तरह से उबड़-खाबड़ है, उपयोग लायक नहीं है. महाविद्यालय के मैदान को भी तत्काल समतलीकरण करवाने की मांग की है.
महाविद्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, जो मरम्मत के अभाव के कारण बंद पड़े हैं तथा महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति तक नहीं मिली है. जिससे छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ज्ञापन देने में एबीवीपी छात्र संघ के तहसील संयोजक कांतिलाल गरासिया, जिला सहसंयोजक भरत बारिया सहित बड़ी संख्या में छात्र -छात्राएं मौजूद रही.