घाटोल (बांसवाडा). कोरोना वायरस से होने वाले संक्रमण को रोकने के लिए इन दिनों शहरों को सैनिटाइज करने का कार्य जारी है. इसी कड़ी में बांसवाड़ा में भी नवजीवन फाउंडेशन की ओर से शहर में जगह-जगह पर सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार रविवार को ट्रैक्टर के माध्यम से कस्बे के गली, मोहल्ले और मुख्य मार्गों पर स्थित दुकानों, मकानों और हॉस्पिटल पर सोडियम हाइपोक्लोराइट छिड़काव किया गया. नवजीवन फाउंडेशन के इस कार्य को कस्बेवासियों ने भी सराहनीय बताया.
पढ़ें: गर्भवती महिलाओं की ट्रैकिंग करें और सुरक्षित प्रसव कराएं : CM गहलोत
नवजीवन फाउंडेशन के सदस्यों ने बताया की घाटोल मुख्य कस्बे में करीब 15 हजार से अधिक की आबादी रहती हैं. ऐसे में कोरोना के चलते सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया गया. उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन उनका सहयोग करें, तो वह घाटोल क्षेत्र के गांवों में भी छिड़काव किया जा सकता है.