घाटोल (बांसवाड़ा). शनिवार को खमेरा थाना क्षेत्र के बोरपीकेरेंग में जमीन को लेकर दो परिवारों के बीच हुए खूनी विवाद में सोमवार को पिता की मौत के दूसरे दिन मंगलवार को बेटे की भी मौत हो गई. इधर, पीड़ित परिवार के साथ मारपीट करने वाले आरोपी अपने परिवार के साथ गांव से फरार हो गए.
मंगलवार को बेटे की मौत की सूचना मृतक के परिजन और रिश्तेदारों को मिलते ही मृतक के परिजन और रिश्तेदार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए. जमीन विवाद में दूसरी मौत होने के बाद में गांव में तनाव होने की स्थिति भांपते हुए खमेरा थाना पुलिस ने गांव में पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया.
पढ़ें: बांसवाड़ा: जमीनी विवाद में दो परिवारों में खूनी संघर्ष, अधेड़ की मौत
गौरतलब, है कि शनिवार को बोरपीकेरेंग में जमीन विवाद को लेकर ओंकार के परिवार का हकरू और नारायण के परिवार के बीच विवाद हो गया. जिसमें ओंकार की सोमवार को और उसके एक बेटे की मंगलवार को मौत हो गई.
ओंकार और उसके एक बेटे, पत्नी और भाई का बांसवाड़ा अस्पताल में इलाज चल रहा है. मंगलवार को बेटे की मौत हो के बाद मृतक के परिजनों और रिश्तेदारों ने हंगामा कर दिया. पुलिस ने गांव में तनाव होने की स्थिति को भांपते हुए गांव में जाप्ता तैनात करा दिया.
पढ़ें- भरतपुर: जमीनी विवाद में हैवानियत, वृद्ध से मारपीट और बहू से दुष्कर्म...फिर भी आरोपी गिरफ्त से दूर
पुलिस ने वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देते हुए मंगलवार दोपहर 3 बजे वारदात के मुख्य आरोपी और भाई हकरू पुत्र मानिया और नारायण पुत्र मानिया को गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद पुलिस ने मृतकों के परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द किया. वहीं, पुलिस वारदात में शामिल फरार अन्य आरोपियों की तलाशी में लगी है.