बांसवाड़ा. जिले के बिचला पाड़ा माजिया गांव के खेत में सांपों का एक जोड़ा अठखेलियां करते हुए नजर आया. जिलेभर में करीब 30 मिनट तक कोतुहल का विषय बना रहा. इस दौरान यह जोड़ा फन फैलाकर तेजी से आवाज भी करता रहा. इससे लोग डर के मारे पास जाने से कतराते रहे और दूर से ही यह अनोखा दृश्य देखते रहे,हालांकि इस प्रकार के नजारे बहुत कम देखने को मिलते हैं.
पढ़ेंः बांसवाड़ाः मध्य प्रदेश के कामगारों को रोडवेज बसों से भेजा गया घर
उप वन संरक्षक डॉ. सुगनाराम जाट ने बताया कि मानसून से पहले का समय में ब्रीडिंग का होता है. इस दौरान सांपों के यह जोड़ें एक 1 मीटर से अधिक तक खड़े हो जाते हैं और खतरनाक आवाज भी करते हैं. बारिश से पहले इस प्रकार के नजारे हमारे सामने आते रहते हैं,लेकिन ग्रामीणों को इससे दूर ही रहना चाहिए. क्योंकि परेशान किए जाने की स्थिति में सांप नुकसान पहुंचा सकते हैं.