ETV Bharat / state

पंजाब को रास आई राजस्थान की मेडिकल कॉलेज और हर पंचायत पर सीनियर स्कूल की योजना - SC ST and OBC committee of Punjab

कल्याणकारी योजनाओं के अध्ययन के लिए बांसवाड़ा पहुंची पंजाब विधानसभा की एससी/एसटी, ओबीसी कमेटी के चेयरमैन नाथूराम से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. जहां उन्होंने राजस्थान के हर जिला मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज और हर पंचायत पर सीनियर सेकेंडरी स्कूल योजना की खूब प्रशंसा की.

पंजाब विधानसभा की एससी, एसटी, ओबीसी कमेटी, SC, ST, OBC Committee of Punjab Legislative Assembly
कल्याणकारी योजनाओं के अध्ययन के लिए बांसवाड़ा पहुंची पंजाब विधानसभा की एससी, एसटी, ओबीसी कमेटी
author img

By

Published : Dec 3, 2019, 6:54 PM IST

बांसवाड़ा. पंजाब विधानसभा की एससी, एसटी, ओबीसी कमेटी मंगलवार को कल्याणकारी योजनाओं के अध्ययन के लिए बांसवाड़ा पहुंची. चार जिलों के निरीक्षण के बाद बांसवाड़ा पहुंची कमेटी के चेयरमैन नाथूराम से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.

कल्याणकारी योजनाओं के अध्ययन के लिए बांसवाड़ा पहुंची पंजाब विधानसभा की एससी/ एसटी, ओबीसी कमेटी

इस दौरान उन्होंने राजस्थान के हर जिला मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज और हर पंचायत पर सीनियर सेकेंडरी स्कूल योजना की खूब प्रशंसा की. साथ ही इसे पंजाब में भी लागू करवाने की बात कही.

नाथूराम ने बताया कि सरकारी योजनाओं को लागू करने के तरीकों के अध्ययन को लेकर कमेटी राजस्थान और गुजरात के स्टडी टूर पर है. 26 नवंबर को यह कमेटी पंजाब से निकली जो जयपुर पहुंची और वहां विधानसभा स्पीकर और मुख्यमंत्री से बातचीत की.

पढ़ेंः स्पेशल: यहां राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर उठापटक जारी, कई नेता आस लगाए बैठे

एससी-एसटी और ओबीसी विधायकों की यह कमिटी भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर और डूंगरपुर के बाद अब बांसवाड़ा पहुंची है. बातचीत के दौरान कमेटी चेयरमैन ने कहा कि इन योजनाओं के अलावा क्षेत्र में इस वर्ग के लोगों की कल्चर एजुकेशन और हेल्थ के अलावा रहन-सहन के तरीकों को भी हम देख रहे हैं.

उन्होंने टूर के उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा कि हम लोग सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में स्टडी करने आए हैं कि ऐसी कोई स्कीम तो नहीं जिसका फायदा पंजाब में लोगों को नहीं मिल पा रहा हो.

नाथूराम ने अब तक के दौरे में स्वास्थ्य और एजुकेशन की योजनाओं को लेकर संतुष्टि जताते हुए कहा कि और क्या कहा जाए कि एक पंचायत में जीएनएम जैसी पढ़ी लिखी महिला सरपंच है.

वहीं, एक सवाल पर चेयरमैन नाथूराम ने कहा कि राजस्थान में सभी 33 जिला मुख्यालयों पर सरकार मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं. हालांकि, हमारे वहां पर भी 78 जिला मुख्यालयों पर कॉलेज चल रहे हैं. लेकिन राजस्थान सरकार का यह निर्णय बहुत अच्छा है और हम भी पंजाब में बड़े जिला मुख्यालयों पर मेडिकल कॉलेज खुलवाने की सिफारिश करेंगे.

पढ़ेंः MP दीयाकुमारी ने संसद में उठाया PM किसान सम्मान निधि किश्त नहीं मिलने का मुद्दा

जिससे बच्चों को अपने आस-पास मेडिकल एजुकेशन मुहैया कराई जा सके. साथ ही उन्होंने प्रदेश की हर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सीनियर सेकेंडरी स्कूल स्थापित करने की योजना की सराहना करते हुए कहा कि पंजाब में भी प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों को सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अपग्रेड करने की सिफारिश की जाएगी.

SC-ST अत्याचार निवारण अधिनियम को लेकर उठने वाले सवालों पर कमेटी चेयरमैन ने कहा कि अशिक्षा की वजह से यह समस्या आ रही है. लेकिन जिस प्रकार से सरकार इनके उत्थान के लिए काम कर रही है, उससे निश्चित रूप से इसमें कमी आएगी. बता दें कि कमेटी में सुरजीत सिंह, सरबजीत कौर और डॉ. सुखविंदर कुमार शामिल है.

बांसवाड़ा. पंजाब विधानसभा की एससी, एसटी, ओबीसी कमेटी मंगलवार को कल्याणकारी योजनाओं के अध्ययन के लिए बांसवाड़ा पहुंची. चार जिलों के निरीक्षण के बाद बांसवाड़ा पहुंची कमेटी के चेयरमैन नाथूराम से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.

कल्याणकारी योजनाओं के अध्ययन के लिए बांसवाड़ा पहुंची पंजाब विधानसभा की एससी/ एसटी, ओबीसी कमेटी

इस दौरान उन्होंने राजस्थान के हर जिला मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज और हर पंचायत पर सीनियर सेकेंडरी स्कूल योजना की खूब प्रशंसा की. साथ ही इसे पंजाब में भी लागू करवाने की बात कही.

नाथूराम ने बताया कि सरकारी योजनाओं को लागू करने के तरीकों के अध्ययन को लेकर कमेटी राजस्थान और गुजरात के स्टडी टूर पर है. 26 नवंबर को यह कमेटी पंजाब से निकली जो जयपुर पहुंची और वहां विधानसभा स्पीकर और मुख्यमंत्री से बातचीत की.

पढ़ेंः स्पेशल: यहां राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर उठापटक जारी, कई नेता आस लगाए बैठे

एससी-एसटी और ओबीसी विधायकों की यह कमिटी भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर और डूंगरपुर के बाद अब बांसवाड़ा पहुंची है. बातचीत के दौरान कमेटी चेयरमैन ने कहा कि इन योजनाओं के अलावा क्षेत्र में इस वर्ग के लोगों की कल्चर एजुकेशन और हेल्थ के अलावा रहन-सहन के तरीकों को भी हम देख रहे हैं.

उन्होंने टूर के उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा कि हम लोग सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में स्टडी करने आए हैं कि ऐसी कोई स्कीम तो नहीं जिसका फायदा पंजाब में लोगों को नहीं मिल पा रहा हो.

नाथूराम ने अब तक के दौरे में स्वास्थ्य और एजुकेशन की योजनाओं को लेकर संतुष्टि जताते हुए कहा कि और क्या कहा जाए कि एक पंचायत में जीएनएम जैसी पढ़ी लिखी महिला सरपंच है.

वहीं, एक सवाल पर चेयरमैन नाथूराम ने कहा कि राजस्थान में सभी 33 जिला मुख्यालयों पर सरकार मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं. हालांकि, हमारे वहां पर भी 78 जिला मुख्यालयों पर कॉलेज चल रहे हैं. लेकिन राजस्थान सरकार का यह निर्णय बहुत अच्छा है और हम भी पंजाब में बड़े जिला मुख्यालयों पर मेडिकल कॉलेज खुलवाने की सिफारिश करेंगे.

पढ़ेंः MP दीयाकुमारी ने संसद में उठाया PM किसान सम्मान निधि किश्त नहीं मिलने का मुद्दा

जिससे बच्चों को अपने आस-पास मेडिकल एजुकेशन मुहैया कराई जा सके. साथ ही उन्होंने प्रदेश की हर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सीनियर सेकेंडरी स्कूल स्थापित करने की योजना की सराहना करते हुए कहा कि पंजाब में भी प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों को सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अपग्रेड करने की सिफारिश की जाएगी.

SC-ST अत्याचार निवारण अधिनियम को लेकर उठने वाले सवालों पर कमेटी चेयरमैन ने कहा कि अशिक्षा की वजह से यह समस्या आ रही है. लेकिन जिस प्रकार से सरकार इनके उत्थान के लिए काम कर रही है, उससे निश्चित रूप से इसमें कमी आएगी. बता दें कि कमेटी में सुरजीत सिंह, सरबजीत कौर और डॉ. सुखविंदर कुमार शामिल है.

Intro:बांसवाड़ा। पंजाब विधानसभा sc.st.obc कमिटी मंगलवार को कल्याणकारी योजनाओं के अध्ययन के लिहाज से बांसवाड़ा पहुंची । 4 जिलों मैं योजनाओं के निरीक्षण के बाद बांसवाड़ा आई इस कमेटी के चेयरमैन नाथूराम से ईटीवी भारत ने विशेष बातचीत की। उन्होंने राजस्थान की हर जिला मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज और हर पंचायत पर सीनियर सेकेंडरी स्कूल योजना की खूब प्रशंसा की ओर पंजाब में भी लागू करवाने की सिफारिश करने की बात कही।


Body:उन्होंने बताया कि सरकारी योजनाओं को लागू करने के तरीकों के अध्ययन के लिहाज से कमेटी राजस्थान और गुजरात के स्टडी टूर पर है। 26 नवंबर को यह कमेटी पंजाब से निकली जो जयपुर पहुंची और वहां विधानसभा में स्पीकर तथा मुख्यमंत्री से बातचीत की । एसी एसटी ओबीसी विधायकों की यह कमिटी भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ के बाद उदयपुर और डूंगरपुर के बाद वहां से बांसवाड़ा आई। एक सवाल के जवाब में कमेटी चेयरमैन ने कहा कि इन योजनाओं के अलावा क्षेत्र में इस वर्ग के लोगों की कल्चर एजुकेशन तथा हेल्थ के अलावा रहन-सहन आदि के तरीकों को भी हम देख रहे हैं। उन्होंने टूर के उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा कि हम लोग सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में स्टडी करने आए हैं कि ऐसी कोई स्कीम तो नहीं जिसका बेनिफिट पंजाब में हमारे लोगों को नहीं दे पा रहे हैं।


Conclusion:उन्होंने अब तक के दौरे में स्वास्थ्य और एजुकेशन की योजनाओं को लेकर संतुष्टि जताते हुए कहा कि और क्या कहा जाए कि एक पंचायत में जीएनएम जैसी पढ़ी लिखी महिला सरपंच है। एक सवाल पर चेयरमैन नाथूराम ने कहा कि राजस्थान में सभी 33 जिला मुख्यालयों पर सरकार मेडिकल कॉलेज खोलने जा रही है। हालांकि हमारे वहां पर भी 78 जिला मुख्यालयों पर कॉलेज चल रहे हैं लेकिन राजस्थान सरकार का यह निर्णय बहुत अच्छा है और हम भी पंजाब में बड़े जिला मुख्यालयों पर मेडिकल कॉलेज खुलवाने की सिफारिश करेंगे ताकि बच्चों को अपने आसपास मेडिकल एजुकेशन मुहैया कराई जा सके। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश की हर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सीनियर सेकेंडरी स्कूल स्थापित करने की योजना की सराहना करते हुए कहा कि पंजाब में भी प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों को सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अपग्रेड करने की सिफारिश की जाएगी। sc-st अत्याचार निवारण अधिनियम को लेकर उठने वाले सवालों पर कमेटी चेयरमैन ने कहा कि अशिक्षा की वजह से यह समस्या आ रही है लेकिन जिस प्रकार से सरकार इनके उत्थान के लिए काम कर रही है उससे निश्चित रूप से इसमें कमी आएगी। आपको बता दें कि कमेटी में सुरजीत सिंह सरबजीत कौर और डॉक्टर सुखविंदर कुमार शामिल है जो कमेटी चेयरमैन के साथ बाद में अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.