बांसवाड़ा. शहर के कस्टम चौराहा स्थित जूते और कपड़े के शोरूम में चोरी की घटना सामने आई है. चोर ताले तोड़कर चोर शोरूम में घुसे और कुछ जूते और कपड़े के साथ नगदी निकाल ले गए. वहीं चोरी की यह पूरी वारदात CCTV में कैद हो गई. वारदात की जानकारी पर शो रूम मालिक ने इस संबंध में कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है.
जानाकारी के अनुसार चोरी की वारदात रविवार रात की बताई जा रही है. शोरूम संचालक रुपेश चंदानी देर रात शोरूम से घर लौटा था. सोमवार सुबह शोरूम पहुंचे तो गेट के ताले टूटे देख कर सन्न रह गए. अंदर गल्ले का लॉक भी टूटा हुआ था. जूते और कपड़े दोनों का कलेक्शन अलग अलग था,दोनों ही दुकानों का कलेक्शन करीब 31हजार रुपए गल्ले में थे. दोनों की दुकानों से कुछ जोड़ी जूते और कपड़े भी गायब थे. जिसके बाद शोरूम के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए.
ये पढ़ेंः बांसवाड़ाः अपहरण के मामले को रफा-दफा करने की एवज में हेड कांस्टेबल ने वसूले 5000, ACB के हत्थे चढ़ा
बता दें कि सीसीटीवी फुटेज में एक युवक ताला तोड़ने के बाद शोरूम में भी नजर आ रहा है. शोरूम को खंगालने के बाद संचालक चंदानी ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी. चोरी गए सामान के बारे में रिपोर्ट दी गई. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराए गए है. पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.