बांसवाड़ा. बांसवाड़ा शहर से करीब 16 किलोमीटर दूर शनिवार दोपहर में एक दर्दनाक हादसे में बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो (Old Man died after being hit by truck) गई. मृतक डूंगरपुर जिले के खड़गदा गांव से बांसवाड़ा मोटरसाइकिल पर आ रहे थे. तभी तलवाड़ा बस स्टैंड के निकट मोटर साइकिल के अनियंत्रित हो जाने से बुजुर्ग और उसका बेटा दोनों सड़क पर गिर गए. उसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रोले ने उनको अपनी चपेट में ले लिया. जिससे बुजुर्ग शरद पांड्या के पूरे शरीर के चिथड़े उड़ गए और धड़ भी शरीर से अलग हो गया. ट्रोले ने मृतक को करीब 50 मीटर तक घसीटा जिससे पूरे सड़क पर खून ही खून और मांस बिखर गया. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. दुर्घटना के पुलिस तलवाड़ा कस्बे में एक्टिव हो गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने मुश्किल से हाईवे पर हालात संभाला. पुलिस किसी तरह पूरी डेड बॉडी को इकट्ठा किया गया. वहीं मौके पर भीड़ इक्ट्ठा होने का फायदा उठाकर ट्रोले चालक मौके से फरार हो गया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गई और इसी का फायदा उठाकर ट्रॉला चालक भी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रोले को कब्जे में ले लिया है और देर शाम परिजनों को बुलाकर महात्मा गांधी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है.
पढ़ें: उदयपुर में सड़क हादसा: खड़े ट्रेलर में जा घुसी बस, 2 दर्जन लोग घायल
मृतक के बेटे को भी आई चोटें: सदर थाने के ड्यूटी अधिकारी ने बताया कि शनिवार दोपहर 12:20 पर उन्हें सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंचे. इस घटना में मृतक शरद पंड्या के बेटे निशांत के भी चोट आई है. प्रथम दृष्टया ट्रोले चालक की गलती सामने आई है. फिलहाल ट्रेलर को जब तक आने पर रख लिया है. पोस्टमार्टम के बाद डेड बॉडी परिजनों को सौंप दी है. इस मामले में आगे की जांच की जा रही है.