ETV Bharat / state

बांसवाड़ा से राहत भरी खबर: Corona Positive पिता-पुत्र के संपर्क में आए 36 लोगों की रिपोर्ट Negative

बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में पिता-पुत्र के संपर्क में आए 36 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 33 और लोगों को चिन्हित करते हुए उन के सैंपल लिए गए हैं. वहीं कुशलगढ़ में कंटेंटमेंट का दायरा बढ़ाते हुए 3 किलोमीटर कर दिया गया है.

36 लोगों की रिपोर्ट आई नेगेटिव, Report of 36 corona suspect came negative
36 लोगों की रिपोर्ट आई नेगेटिव
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 3:21 PM IST

बांसवाड़ा. कोरोना संक्रमण को लेकर आशंकित प्रशासन सहित जिले के लोगों के लिए राहत की खबर है. कुशलगढ़ में संक्रमित पाए गए पिता-पुत्र के संपर्क में आने वाले लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिला प्रशासन की ओर से इस मामले में 36 लोगों के सैंपल भेजे गए थे. जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 33 और लोगों को चिन्हित करते हुए उन के सैंपल लिए गए हैं.

फिलहाल चिकित्सा विभाग संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों को ट्रेस आउट करने में जुटा है. कुशलगढ़ में विभाग ने कंटेंटमेंट का दायरा बढ़ाते हुए 3 किलोमीटर कर दिया है. इसका जायजा लेने के लिए कलेक्टर कैलाश बैरवा सोमवार दोपहर कुशलगढ़ पहुंचे.

संक्रमित पिता-पुत्र के संपर्क में आए 36 लोगों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

कुशलगढ़ में जब से पिता पुत्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिला प्रशासन ही नहीं जिलेभर के लोग टेंशन में चल रहे थे. पुलिस विभाग ने पॉजिटिव पाए गए लोगों के निवास से करीब 1 किलोमीटर के परिक्षेत्र में आने वाले इलाके को सीज कर दिया है. पिछले 2 दिन से चिकित्सा विभाग की टीम सर्दी-जुकाम-बुखार आदि के संदिग्ध मरीजों की स्क्रीनिंग में जुटी है. साथ ही पुलिस की सहायता से पॉजिटिव पिता-पुत्र के संपर्क में आने वाले लोगों को ट्रेस आउट करने में तेजी लाई गई है. इसके तहत पहले दिन 11 और दूसरे दिन 25 लोगों को आइसोलेट करने के साथ उदयपुर के मेडिकल कॉलेज की टीम ने उनके सैंपल लिए. सभी 36 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई.

पढ़ें: देश भर में केरल के बाद कोरोना की जांच में राजस्थान दूसरे नंबर पर

वहीं संक्रमित वृद्धि के 10 मार्च को नोगामा दरगाह परिवार सहित पहुंचने की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस के साथ चिकित्सा टीम नोगामा पहुंची. जहां पता चला कि उन लोगों ने रसीद कटवाने के साथ खाना भी खाया था. पूछताछ के बाद पुलिस की मौजूदगी में मौलवी और एक अन्य व्यक्ति को सैंपलिंग के लिए महात्मा गांधी चिकित्सालय लाया गया. मौलवी के 13 मार्च को बांसवाड़ा स्थित अब्दुल्ला पीर दरगाह जाने की सूचना से प्रशासन की भागदौड़ और बढ़ गई. दरगाह क्षेत्र से लगभग डेढ़ दर्जन लोगों को स्क्रीनिंग के लिए महात्मा गांधी चिकित्सालय लाया गया.

पढ़ें: कोटा में Corona का पहला केस आया सामने, मौत के बाद आई Positive Report

चिकित्सा विभाग की टीम ने नोगामा की दरगाह को सैनिटाइज भी किया. जिला कलेक्टर बैरवा के अनुसार हालात नियंत्रण में हैं और कुशलगढ़ में पहले दिन कंटेंटमेंट का एरिया 1 किलोमीटर था. उसकी पूरी स्क्रीनिंग करने के बाद एरिए को 2 और उसके बाद 3 किलोमीटर कर दिया गया. साथ ही एरिया में निवासरत लोगों की स्क्रीनिंग में और भी तेजी लाई गई है. सीएमएचओ डॉ. हीरालाल ताबीयार के अनुसार पॉजिटिव रोगी के संपर्क में आने वाले 36 लोगों के सैंपल दिए गए थे. जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. फिलहाल कंटेंटमेंट में आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग के अलावा पॉजिटिव पिता-पुत्र के संपर्क में आने वाले 33 अन्य लोगों के सैंपल भेजे गए. जिनकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

बांसवाड़ा. कोरोना संक्रमण को लेकर आशंकित प्रशासन सहित जिले के लोगों के लिए राहत की खबर है. कुशलगढ़ में संक्रमित पाए गए पिता-पुत्र के संपर्क में आने वाले लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिला प्रशासन की ओर से इस मामले में 36 लोगों के सैंपल भेजे गए थे. जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 33 और लोगों को चिन्हित करते हुए उन के सैंपल लिए गए हैं.

फिलहाल चिकित्सा विभाग संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों को ट्रेस आउट करने में जुटा है. कुशलगढ़ में विभाग ने कंटेंटमेंट का दायरा बढ़ाते हुए 3 किलोमीटर कर दिया है. इसका जायजा लेने के लिए कलेक्टर कैलाश बैरवा सोमवार दोपहर कुशलगढ़ पहुंचे.

संक्रमित पिता-पुत्र के संपर्क में आए 36 लोगों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

कुशलगढ़ में जब से पिता पुत्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिला प्रशासन ही नहीं जिलेभर के लोग टेंशन में चल रहे थे. पुलिस विभाग ने पॉजिटिव पाए गए लोगों के निवास से करीब 1 किलोमीटर के परिक्षेत्र में आने वाले इलाके को सीज कर दिया है. पिछले 2 दिन से चिकित्सा विभाग की टीम सर्दी-जुकाम-बुखार आदि के संदिग्ध मरीजों की स्क्रीनिंग में जुटी है. साथ ही पुलिस की सहायता से पॉजिटिव पिता-पुत्र के संपर्क में आने वाले लोगों को ट्रेस आउट करने में तेजी लाई गई है. इसके तहत पहले दिन 11 और दूसरे दिन 25 लोगों को आइसोलेट करने के साथ उदयपुर के मेडिकल कॉलेज की टीम ने उनके सैंपल लिए. सभी 36 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई.

पढ़ें: देश भर में केरल के बाद कोरोना की जांच में राजस्थान दूसरे नंबर पर

वहीं संक्रमित वृद्धि के 10 मार्च को नोगामा दरगाह परिवार सहित पहुंचने की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस के साथ चिकित्सा टीम नोगामा पहुंची. जहां पता चला कि उन लोगों ने रसीद कटवाने के साथ खाना भी खाया था. पूछताछ के बाद पुलिस की मौजूदगी में मौलवी और एक अन्य व्यक्ति को सैंपलिंग के लिए महात्मा गांधी चिकित्सालय लाया गया. मौलवी के 13 मार्च को बांसवाड़ा स्थित अब्दुल्ला पीर दरगाह जाने की सूचना से प्रशासन की भागदौड़ और बढ़ गई. दरगाह क्षेत्र से लगभग डेढ़ दर्जन लोगों को स्क्रीनिंग के लिए महात्मा गांधी चिकित्सालय लाया गया.

पढ़ें: कोटा में Corona का पहला केस आया सामने, मौत के बाद आई Positive Report

चिकित्सा विभाग की टीम ने नोगामा की दरगाह को सैनिटाइज भी किया. जिला कलेक्टर बैरवा के अनुसार हालात नियंत्रण में हैं और कुशलगढ़ में पहले दिन कंटेंटमेंट का एरिया 1 किलोमीटर था. उसकी पूरी स्क्रीनिंग करने के बाद एरिए को 2 और उसके बाद 3 किलोमीटर कर दिया गया. साथ ही एरिया में निवासरत लोगों की स्क्रीनिंग में और भी तेजी लाई गई है. सीएमएचओ डॉ. हीरालाल ताबीयार के अनुसार पॉजिटिव रोगी के संपर्क में आने वाले 36 लोगों के सैंपल दिए गए थे. जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. फिलहाल कंटेंटमेंट में आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग के अलावा पॉजिटिव पिता-पुत्र के संपर्क में आने वाले 33 अन्य लोगों के सैंपल भेजे गए. जिनकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.