ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: फोटो वायरल करने की धमकी देकर जंगल में युवती से दुष्कर्म, मामला दर्ज - Crime News

बांसवाड़ा के आनंदपुरी थाना क्षेत्र में फोटो वायरल करने की धमकी देकर युवती के साथ जंगल में मारपीट और दुष्कर्म का मामला सामने आया है. वहीं, आरोपी के पिता पर पीड़िता के परिजनों को पुलिस केस नहीं करने के लिए धमकाया का आरोप लगा है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण, मारपीट और दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपी की तलाश की जा रही है.

Banswara News, Rape case, युवती से दुष्कर्म
बांसवाड़ा में युवती से दुष्कर्म का मामला
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 1:31 PM IST

बांसवाड़ा. जिले के आनंदपुरी थाना क्षेत्र में फोटो वायरल करने की धमकी देकर एक युवक ने पहुले युवती को जंगल में बुलाया. इसके बाद उसके साथ मारपीट कर दुष्कर्म किया. वारदात के दौरान पीड़िता बेहोश हो गई. इसके बाद आरोपी उसे जंगल में छोड़कर भाग गया. वहीं, आरोपी के पिता पर पीड़िता के परिजनों को पुलिस केस नहीं करने के लिए धमकाया का आरोप लगा है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें: 50 हजार रुपए का इनामी ठग निकला पूर्व विधायक का बेटा, UP एसटीएफ ने जयपुर एयरपोर्ट से दबोचा

ये वारदात 4 नवंबर की बताई जा रही है. वहीं, पीड़िता अपनी बहन के साथ पुलिस थाने पहुंची और आपबीती सुनाते हुए कनेला गांव निवासी हितेश (पुत्र-रूपलाल डामोर) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में पीड़िता ने बताया कि 4 नवंबर को दोपहर के वक्त हितेश ने उसे फोन कर मिलने के लिए बुलाया. उसने इंकार कर दिया तो उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी. डर के मारे युवती शेरगढ़ गई और यहां से आरोपी उसे अपनी बाइक पर बैठाकर सुंदराव के जंगल ले गया. वहां आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और दुष्कर्म करने के बाद बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गया.

पढ़ें: खबर का असरः ETV भारत पर खबर प्रकाशित होने के बाद शव की शिनाख्त, नयाबास सर्किल का रहने वाला था मृतक

पीड़िता किसी तरह जंगल में लकड़ियां काट रहीं महिलाओं तक पहुंची और उनके जरिए अपनी बहन को मामले की जानकारी दी. पीड़िता के अनुसार आरोपी युवक के पिता ने उसके परिजनों को पुलिस में रिपोर्ट देने पर जान से मारने की धमकी दी है. इस कारण अब तक रिपोर्ट नहीं दे पाई थी. वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण, मारपीट और दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस पीड़िता का मेडिकल कराने की तैयारी कर रही है. साथ ही आरोपी की तलाश की जा रही है.

बांसवाड़ा. जिले के आनंदपुरी थाना क्षेत्र में फोटो वायरल करने की धमकी देकर एक युवक ने पहुले युवती को जंगल में बुलाया. इसके बाद उसके साथ मारपीट कर दुष्कर्म किया. वारदात के दौरान पीड़िता बेहोश हो गई. इसके बाद आरोपी उसे जंगल में छोड़कर भाग गया. वहीं, आरोपी के पिता पर पीड़िता के परिजनों को पुलिस केस नहीं करने के लिए धमकाया का आरोप लगा है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें: 50 हजार रुपए का इनामी ठग निकला पूर्व विधायक का बेटा, UP एसटीएफ ने जयपुर एयरपोर्ट से दबोचा

ये वारदात 4 नवंबर की बताई जा रही है. वहीं, पीड़िता अपनी बहन के साथ पुलिस थाने पहुंची और आपबीती सुनाते हुए कनेला गांव निवासी हितेश (पुत्र-रूपलाल डामोर) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में पीड़िता ने बताया कि 4 नवंबर को दोपहर के वक्त हितेश ने उसे फोन कर मिलने के लिए बुलाया. उसने इंकार कर दिया तो उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी. डर के मारे युवती शेरगढ़ गई और यहां से आरोपी उसे अपनी बाइक पर बैठाकर सुंदराव के जंगल ले गया. वहां आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और दुष्कर्म करने के बाद बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गया.

पढ़ें: खबर का असरः ETV भारत पर खबर प्रकाशित होने के बाद शव की शिनाख्त, नयाबास सर्किल का रहने वाला था मृतक

पीड़िता किसी तरह जंगल में लकड़ियां काट रहीं महिलाओं तक पहुंची और उनके जरिए अपनी बहन को मामले की जानकारी दी. पीड़िता के अनुसार आरोपी युवक के पिता ने उसके परिजनों को पुलिस में रिपोर्ट देने पर जान से मारने की धमकी दी है. इस कारण अब तक रिपोर्ट नहीं दे पाई थी. वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण, मारपीट और दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस पीड़िता का मेडिकल कराने की तैयारी कर रही है. साथ ही आरोपी की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.