बांसवाड़ा. विधानसभा चुनाव को लेकर सुबह 7 बजे से ही बांसवाड़ा जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में 1378 पोलिंग बूथों पर वोटिंग जारी है. शहर के कुशल बाग मैदान पोलिंग बूथ पर अभी से ही वोटर्स की कतारें लगना शुरू हो चुकी हैं. वहीं बागीदोरा में कैबिनेट मंत्री महेंद्र जीत सिंह मालवीय ने अपने बूथ पर वोट डाला है.
शनिवार सुबह 7 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ है. कैबिनेट मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय बागीदौरा ने अपने बूथ पर सुबह करीब 7:30 बजे वोट डालने के लिए पहुंचे. उनके साथ उनकी पत्नी और जिला प्रमुख रेशम मालवीय भी मौजूद रहीं. निर्वाचन विभाग की तमाम गाइडलाइन को पूरा करते हुए उन्होंने अपना वोट कास्ट किया है. वहीं जिले में 140 बूथ ऐसे भी है, जहां भारी भरकम पुलिस सुरक्षा के बीच वोट डाले जा रहे हैं.
40 प्रत्याशी आजमा रहे भाग्य : जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश चंद शर्मा ने बताया कि जिले की पांच विधानसभा क्षेत्रों में 6,93,451 पुरुष मतदाता हैं और 6,82,610 महिला मतदाता हैं. कुल 13 लाख 76 हजार 61 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. गौरतलब है कि इस बार पांचों विधानसभा सीटों पर 40 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. कहीं आमने-सामने की टक्कर है तो कहीं पर त्रिकोणीय समीकरण बन रहे हैं.
"इस चुनाव में मैं भी जीतूंगा और सरकार भी रिपीट होगी. जिस तरह से सरकार ने एक के बाद एक 17 गारंटियां दी है, जनता के मन में विश्वास जगा है. सरकार फिर से रिपीट होगी. उत्साह के साथ लोग घरों से वोट डालने के लिए निकले हैं और निश्चित रूप से इसके अच्छे परिणाम होंगे." - महेंद्रजीत सिंह मालवीय
140 संवेदनशील बूथ : जिले में 140 बूथ बेहद संवेदनशील भी हैं. इन सभी बूथों पर सुरक्षा बल के जवान तैनात हैं. इसके लिए सभी प्रकार की तैयारी शुक्रवार को ही कर ली गई है. वहीं जिला निर्वाचन विभाग के अनुसार 1000 वाहनों के जरिए इन पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया था. सभी पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. अधिकारी राउंड द क्लॉक गस्त कर रहे हैं.
इस बीच आदिवासी बाहुल्य बांसवाड़ा जिले में बंपर वोटिंग होती नजर आ रही है. यही कारण है कि सुबह 11 बजे तक 24.98 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग कर लिया हैं. निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा वोटिंग बागीदौरा विधानसभा में हुई है, जहां 30.23 प्रतिशत लोगों ने वोट दे दिया हैं. राज्य मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने भी अपने गांव मलवासा में वोट डाला हैं. वहीं गढ़ी क्षेत्र से विधायक कैलाश मीणा ने भी अपना वोट डाला है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में अब लंबी-लंबी लाइन लगी है. शहर में भी मतदान का प्रतिशत अच्छा खासा नजर आ रहा है. जानते हैं किस विधानसभा क्षेत्र में कितना मतदान हुआ है -
विधानसभा क्षेत्र | घाटोल | गढ़ी | बांसवाड़ा | बागीदौरा | कुशलगढ़ |
वोट प्रतिशत | 21.3 | 23.21 | 25.85 | 30.23 | 24.66 |
इस बीच बांसवाड़ा शहर के चंद्रपाल गेट दरवाजे पर स्थित पोलिंग बूथ पर एक शादीशुदा जोड़ा पहुंचा, जिसने भी वोट डाला है.