बांसवाड़ा. घाटोल उपखण्ड में पिछले 12 घंण्टे से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते पूरा दिन जन-जीवन अस्त-व्यस्त रहा. बारिश के चलते पूरा दिन बाजार बंद रहे. लगातार बारिश से घाटोल उपखण्ड क्षेत्र के कई नदी-नाले उफान पर चल रहे हैं.
कई नदी नाले खतरे के निशान से ऊपर उनमें पानी बह रहा है. घाटोल गनोड़ा मार्ग पर सांकलिया नदी रपट पर करीब 4 फीट तक पानी बहने से घाटोल गनोड़ा मार्ग अवरुद्ध रहा.
यह भी पढ़ें- उपवास धारियाें के बहुमान में भव्य शोभायात्रा का आयोजन
पुल के दोनों ओर कई छोटे बड़े वाहन फसे रहे. घाटोल विधायक हरेन्द्र निनामा का गांव ओडवाडिया पुल पर पानी बहने से ओडवाडिया का सम्पर्क कट गया. पड़ौली राठौड़ पुल पर पानी बहने से पड़ौली राठौड़ और घाटोल उपखण्ड से सम्पर्क कट गया.