ETV Bharat / state

बांसवाड़ा के घाटोल में झमाझम हुई बारिश, हरो डैम पर चढ़ा 2 फीट पानी की चादर - Banswara Monsoon

घाटोल में गुरुवार देर रात से शुरू हुआ बारिश का दौर दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा. घाटोल उपखण्ड क्षेत्र के सभी नदी नाले ऊफान पर हैं. मूसलाधार बारिश के चलते हरो डैम पर चढ़ी दो फीट पानी की चादर.

बांसवाड़ा समाचार, Banswara Monsoon, बांसवाड़ा मानसून, Banswara news
author img

By

Published : Sep 13, 2019, 3:03 PM IST

बांसवाड़ा. घाटोल उपखण्ड में पिछले 12 घंण्टे से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते पूरा दिन जन-जीवन अस्त-व्यस्त रहा. बारिश के चलते पूरा दिन बाजार बंद रहे. लगातार बारिश से घाटोल उपखण्ड क्षेत्र के कई नदी-नाले उफान पर चल रहे हैं.

घाटोल के हरो डेम पर चली दो फीट चादर

कई नदी नाले खतरे के निशान से ऊपर उनमें पानी बह रहा है. घाटोल गनोड़ा मार्ग पर सांकलिया नदी रपट पर करीब 4 फीट तक पानी बहने से घाटोल गनोड़ा मार्ग अवरुद्ध रहा.

यह भी पढ़ें- उपवास धारियाें के बहुमान में भव्य शोभायात्रा का आयोजन

पुल के दोनों ओर कई छोटे बड़े वाहन फसे रहे. घाटोल विधायक हरेन्द्र निनामा का गांव ओडवाडिया पुल पर पानी बहने से ओडवाडिया का सम्पर्क कट गया. पड़ौली राठौड़ पुल पर पानी बहने से पड़ौली राठौड़ और घाटोल उपखण्ड से सम्पर्क कट गया.

बांसवाड़ा. घाटोल उपखण्ड में पिछले 12 घंण्टे से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते पूरा दिन जन-जीवन अस्त-व्यस्त रहा. बारिश के चलते पूरा दिन बाजार बंद रहे. लगातार बारिश से घाटोल उपखण्ड क्षेत्र के कई नदी-नाले उफान पर चल रहे हैं.

घाटोल के हरो डेम पर चली दो फीट चादर

कई नदी नाले खतरे के निशान से ऊपर उनमें पानी बह रहा है. घाटोल गनोड़ा मार्ग पर सांकलिया नदी रपट पर करीब 4 फीट तक पानी बहने से घाटोल गनोड़ा मार्ग अवरुद्ध रहा.

यह भी पढ़ें- उपवास धारियाें के बहुमान में भव्य शोभायात्रा का आयोजन

पुल के दोनों ओर कई छोटे बड़े वाहन फसे रहे. घाटोल विधायक हरेन्द्र निनामा का गांव ओडवाडिया पुल पर पानी बहने से ओडवाडिया का सम्पर्क कट गया. पड़ौली राठौड़ पुल पर पानी बहने से पड़ौली राठौड़ और घाटोल उपखण्ड से सम्पर्क कट गया.

Intro:घाटोल (बांसवाड़ा)-घाटोल मे गुरुवार देर रात से शुरू हुआ बारिश का दौर दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा, घाटोल उपखण्ड क्षेत्र के. सभी नदी नाले उफान पर है|मूसलाधार बारिश के चलते हरोडेम पर चली दो फिट चादर|Body:घाटोल उपखण्ड मे पिछले 12 घण्टे से हों रही मूसलाधार बारिश के चलते पूरा दिन जन जीवन अस्त व्यस्त रहा|बारिश के चलते पूरा दिन बाजार बंद रहे|लगतार बारिश से घाटोल उपखण्ड क्षेत्र के कई नदी-नाले उफान पर चल रहे है तो कई नदी नाले खतरे के निशान से ऊपर पानी बह रहा है| घाटोल गनोड़ा मार्ग पर सांकलिया नदी रपट पर करीब 4 फिट तक पानी बहने से घाटोल गनोड़ा मार्ग अवरुद्ध रहा|पुल के दोनों और कई छोटे बड़े वाहन फसे रहे|घाटोल विधायक हरेन्द्र निनामा का गांव ओडवाडिया पुल पर पानी बहने से ओडवाडिया का nh 113 का सम्पर्क कट गया|पड़ौली राठौड़ पुल पर पानी बहने से पड़ौली राठौड़ व nh 113 व घाटोल उपखण्ड से सम्पर्क कट गया|
मूसलाधार बारिश के चलते क्षेत्र के सभी नदी नाले उफान पर है|घाटोल के हरोडेम का भी लगातार जल स्तर बढ़ता जा रहा है|शुक्रवार को घाटोल का हरोडेम पर करीब 4 फिट तक चादर चल रही है|हरोडेम पर पानी का नजारा देखने बड़ी संख्या मे लोग पहुंच रहे है|Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.