ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में बारिश का सितम जारी, खोलने पड़े माही बांध के 16 गेट

बांसवाड़ा में बारिश सितम जारी है. पिछले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर है. पानी की भारी आवक को देखते हुए माही बांध के 16 गेट नौ-नौ मीटर तक खोल दिए गए हैं. इससे माही नदी पर स्थित आदिवासियों के प्रमुख बेणेश्वर धाम का संपर्क कट गया है. उदयपुर राजमार्ग के बाद रतलाम राजमार्ग आवागमन की दृष्टि से फिलहाल बंद कर दिया गया है.

banswara rain, बांसवाड़ा न्यूज
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 2:54 PM IST

Updated : Sep 14, 2019, 6:26 PM IST

बांसवाड़ा. जिले में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है. बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार एराव नदी का घाट 5 मीटर प्लस है. वहीं 34, 750 प्लस क्यूसेक और बाजना ब्रिज से एक लाख 18 हजार 658 क्यूसेक पानी माही डैम में पहुंच रहा है. पानी की भारी आवक को देखते हुए माही बांध के 16 गेट नौ-नौ मीटर तक खोल दिए गए हैं. वहीं दो अन्य गेट एक 1 मीटर तक खुले हैं.

बांसवाड़ा में बारिश का सितम जारी

बांध से 550646 क्यूसेक पानी माही नदी में छोड़ा जा रहा है. इससे माही नदी पूरे वेग से बह रही है और बेणेश्वर धाम पुलिया पर पानी क्रॉस हो गया है. इसे देखते हुए उदयपुर बांसवाड़ा मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. यहां पुलिस जाब्ता लगाया गया है. उधर दानपुर क्षेत्र में भी भारी बारिश के कारण माही नदी पूरे उफान पर है. इस कारण लखनपुरा के पास रतलाम जाने वाला मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है. यह पानी माही बांध में पहुंच रहा है. जिले में पिछले 30 घंटे से अधिक समय से भारी बारिश का दौर बना हुआ है. सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक बारिश सल्लो पाट और दानपुर क्षेत्र में दर्ज की गई है.

पढ़ें- प्रतापगढ़ में भारी बारिश का दौर जारी, नदी-नाले ऊफान पर

बांसवाड़ा में 127, दानपुर में 180, घाटोल में 70, भूंगरा में 95, गढ़ी में 87, लोहारिया में 62, अरथुना में 71, बागीदौरा में 87, कुशलगढ़ में 134 तथा सज्जनगढ़ में 114 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है. वहीं पूरे जिले को काली घटाओं ने अपने आगोश में ले रखा है और अंधेरा छाया हुआ है. शहर के बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है. मौसम विभाग ने अगले 48 एट घंटे तक भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम वैज्ञानिकों ने बांसवाड़ा रेड जोन में माना है साथ ही प्रतापगढ़ डूंगरपुर सागवाड़ा, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, सलूंबर और मध्य प्रदेश के रतलाम मंदसौर जावरा में भारी बारिश की चेतावनी दी है. इसी के साथ जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई हैं.

बांसवाड़ा. जिले में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है. बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार एराव नदी का घाट 5 मीटर प्लस है. वहीं 34, 750 प्लस क्यूसेक और बाजना ब्रिज से एक लाख 18 हजार 658 क्यूसेक पानी माही डैम में पहुंच रहा है. पानी की भारी आवक को देखते हुए माही बांध के 16 गेट नौ-नौ मीटर तक खोल दिए गए हैं. वहीं दो अन्य गेट एक 1 मीटर तक खुले हैं.

बांसवाड़ा में बारिश का सितम जारी

बांध से 550646 क्यूसेक पानी माही नदी में छोड़ा जा रहा है. इससे माही नदी पूरे वेग से बह रही है और बेणेश्वर धाम पुलिया पर पानी क्रॉस हो गया है. इसे देखते हुए उदयपुर बांसवाड़ा मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. यहां पुलिस जाब्ता लगाया गया है. उधर दानपुर क्षेत्र में भी भारी बारिश के कारण माही नदी पूरे उफान पर है. इस कारण लखनपुरा के पास रतलाम जाने वाला मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है. यह पानी माही बांध में पहुंच रहा है. जिले में पिछले 30 घंटे से अधिक समय से भारी बारिश का दौर बना हुआ है. सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक बारिश सल्लो पाट और दानपुर क्षेत्र में दर्ज की गई है.

पढ़ें- प्रतापगढ़ में भारी बारिश का दौर जारी, नदी-नाले ऊफान पर

बांसवाड़ा में 127, दानपुर में 180, घाटोल में 70, भूंगरा में 95, गढ़ी में 87, लोहारिया में 62, अरथुना में 71, बागीदौरा में 87, कुशलगढ़ में 134 तथा सज्जनगढ़ में 114 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है. वहीं पूरे जिले को काली घटाओं ने अपने आगोश में ले रखा है और अंधेरा छाया हुआ है. शहर के बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है. मौसम विभाग ने अगले 48 एट घंटे तक भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम वैज्ञानिकों ने बांसवाड़ा रेड जोन में माना है साथ ही प्रतापगढ़ डूंगरपुर सागवाड़ा, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, सलूंबर और मध्य प्रदेश के रतलाम मंदसौर जावरा में भारी बारिश की चेतावनी दी है. इसी के साथ जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई हैं.

Intro:बांसवाड़ाl जिले में बारिश सितम ढा रही हैl पिछले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश से नदी नाले उफान पर हैl पानी की भारी आवक को देखते हुए माही बांध के 14 गेट सात सात मीटर त खोल दिए गए हैंl इससे माही नदी पर स्थित आदिवासियों के प्रमुख बेणेश्वर धाम का संपर्क कट गया हैl उदयपुर राजमार्ग के बाद रतलाम राजमार्ग पी आवागमन की दृष्टि से फिलहाल बंद कर दिया गया हैl


Body:बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार एराव नदी का गीत 5 मीटर प्लस है वही 34750 प्लस क्यूसेक और बाजना ब्रिज से एक लाख 18 हज़ार 658 क्यूसेक पानी माही डैम में पहुंच रहा हैl पानी की भारी आवक को देखते हुए माही बांध के 14 गेट सात सात मीटर खोल दिए गए हैं वहीं दो अन्य गेट एक 1 मीटर तक खुले हैंl बांध से 550646 क्यूसेक पानी माही नदी में छोड़ा जा रहा हैl इससे माही नदी पूरे वेग से बह रही है और बेणेश्वर धाम पुलिया पर पानी क्रॉस हो गया है इसे देखते हुए उदयपुर बांसवाड़ा मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया गया हैl यहां पुलिस जाब्ता लगाया गया हैl उधर दानपुर क्षेत्र में भी भारी बारिश के कारण माही नदी पूरे उफान पर हैl इस कारण लखनपुरा के पास रतलाम जाने वाला मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया हैl यह पानी माही बांध में पहुंच रहा हैl


Conclusion:सल्लो पाट में 185mm बारिश

जिलेभर में पिछले 30 घंटे से अधिक समय से भारी बारिश का दौर बना हुआ है। सुबह 8:00 बजे तक पिछले 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक बारिश सल्लो पाट और दानपुर क्षेत्र में दर्ज की गई है। बांसवाड़ा में 127, दानपुर में 180, घाटोल में 70, भूंगरा में 95, गढ़ी में 87, लोहारिया में 62, अरथुना में 71, बागीदौरा में 87, कुशलगढ़ में 134 तथा सज्जनगढ़ में 114 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। वही पूरे जिले को काली घटाओं ने अपने आगोश में ले रखा है और अंधेरा छाया हुआ है। शहर के बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। मौसम विभाग ने अगले 48 एट घंटे तक भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम वैज्ञानिकों ने बांसवाड़ा रेड जोन में माना है साथ ही प्रतापगढ़ डूंगरपुर सागवाड़ा चित्तौड़गढ़ भीलवाड़ा सलूंबर और मध्यप्रदेश के रतलाम मंदसौर जावरा में भारी बारिश की चेतावनी दी है।

नोट: संबंधित विजुअल वॉइस ओवर के साथ न्यूज़ रेप से भेजे गए हैं।
Last Updated : Sep 14, 2019, 6:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.