बांसवाड़ा. देशभर में नागरिकता संशोधन एक्ट और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजंस के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बतौर अभिनंदन जनसभाओं का आयोजन किया जा रहा है. उसी क्रम में रविवार को पार्टी बांसवाड़ा में जनसभा करने जा रही है. जिसमें पूर्व गृहमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया जनसभा के मुख्य अतिथि होंगे.
जनसभा की सफलता के लिए जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह राव सहित पार्टी के जिला स्तर से लेकर बूथ स्तर के कार्यकर्ता जुटे हुए हैं. हर गांव और गली में लोगों को जनसभा के लिए आमंत्रित किया जा रहा है. इसके लिए मंडल स्तर पर पदाधिकारियों को कामकाज सौंपा गया है. पिछले 2 दिन से पदाधिकारी अपने क्षेत्र में घूम कर लोगों को इन कानूनों को लेकर जागरूक करने के साथ जनसभा में आने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं.
बता दें कि शुक्रवार शाम जिला अध्यक्ष राव द्वारा शहर और ग्रामीण क्षेत्र के प्रमुख पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक ली गई. जिसमें रविवार को होने वाली सभा के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए लोगों को अधिकाधिक संख्या में लाने का लक्ष्य दिया गया.
पढ़ेंः गलत इंजेक्शन से युवक की मौत के बाद पुलिस की छापेमारी, 45 से अधिक झोलाछाप डॉक्टर्स पकड़े
पार्टी नेताओं का मानना है कि शहर और ग्रामीण क्षेत्र से हजारों कार्यकर्ता इस जनसभा में पहुंचेंगे. उसी के अनुरूप सभा स्थल पर तैयारियां की जा रही है. पाठ जिलाध्यक्ष राव के अनुसार जनसभा में हजारों की संख्या में लोग पहुंचेंगे. जिले से लेकर बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को इस बारे में जागरूक करने के साथ आमंत्रित किया गया है.