बांसवाड़ा. जिले में पंचायतती राज चुनाव के पहले चरण की तैयारियां प्रशासनिक स्तर पर अंतिम चरण में पहुंच गई हैं. जिला प्रशासन रविवार को अंतिम प्रशिक्षण के साथ ही मतदान दलों को अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना करेगा. जिला परिषद और पंचायत समिति वार्ड प्रत्याशी अपना अधिकांश समय वोटरों के बीच बिता रहे हैं. वहीं रविवार को पंचायती राज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है.
ऐसे में प्रचार कार्य में और भी तेजी पकड़ने की संभावना है. बता दें कि प्रथम चरण में जिले की 11 में से तीन पंचायत समितियों के चुनाव होने जा रहे हैं. इनमें घाटोल, गढ़ी और अरथुना शामिल हैं. सबसे रोचक बात यह है कि जहां गढ़ी और अरथुना में पुरुष मतदाताओं की संख्या महिलाओं के मुकाबले अधिक है. वहीं जिले की सबसे बड़ी घाटोल पंचायत समिति के प्रत्याशियों की जीत का जादू महिला मतदाताओं के हाथ में होगा.
जहां पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाताओं की संख्या अधिक दर्ज की गई है. जिला निर्वाचन कार्यालय के आंकड़े बताते हैं कि घड़ी पंचायत समिति के 27 और जिला परिषद के 5 वार्डों के लिए यहां 61हजार 240 पुरुष मतदाता हैं. जिसमें 60 हजार 291 महिला मतदाता वार्ड प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगी. अरथूना पंचायत समिति के 17 वार्डों और जिला परिषद के 2 वार्ड के लिए 79 हजार 759 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.
पढ़ें: जयपुर में स्काउट गाइड, NCC और NSS कैडेट्स ने किया मार्च पास्ट, कोरोना जागरूकता का दिया संदेश
इनमें से 40 हजार 186 पुरुष और 39 हजार 572 महिला मतदाता हैं. पहले चरण में घाटोल पंचायत समिति के 27 और जिला परिषद के 5 वार्ड के लिए चुनाव होने जा रहे हैं. यहां 1 लाख 96 हजार 223 मतदाता प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. सबसे अहम बात यह है कि पंचायत समिति और जिला परिषद के हर वार्ड के लिए औसतन 15 महिला मतदाता पुरुषों के मुकाबले अधिक होगी.
कुल 97 हजार 874 पुरुष और 98 हजार 347 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. कुल मिलाकर यहां 473 महिला मतदाता अधिक हैं और इससे पहले चरण में कुल 11 लाख 26 हजार 063 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.