ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में गर्भवती की मौत पर हंगामा, परिजनों ने डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन देने का लगाया आरोप

बांसवाड़ा में 8 माह की गर्भवती महिला की मौत पर हंगामा हो गया. परिजनों ने निजी डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन देने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है. आरोपी डॉक्टर फरार है.

pregnant woman died because of wrong injection
pregnant woman died because of wrong injection
author img

By

Published : Mar 23, 2023, 3:59 PM IST

Updated : Mar 23, 2023, 5:25 PM IST

बांसवाड़ा. आंबापुरा कस्बे में 8 माह की एक गर्भवती महिला की मौत पर हंगामे का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि गर्भवती महिला को डॉक्टर के पास ले जाया गया था जहां उसे तबीयत बिगड़ने की बात कहकर इंजेक्शन लगा दिया गया जिसके बाद उसकी जान चली गई. महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे की भी मौत हो गई. कस्बे के बोर खबर गांव की बबली पत्नी सेवालाल को बुधवार शाम को भर्ती कराया गया था. गुरुवार सुबह उसकी मौत हो गई. पीड़ित परिवार की ओर से थाने में शिकायत दी घई है. पुलिस का कहना है कि प्रकरण की जांच करने के साथ डॉक्टर की तलाश की जा रही है.

कस्बे की बोर खबर निवासी मनसू का आरोप है कि उसकी भाभी बबली 8 माह से गर्भवती थी. ऐसे में स्कूल से आंबापुरा कस्बे में ढलान के पास स्थित डॉक्टर के पास ले गए. शाम को ही डॉक्टर ने अपने चैनल गेट के बाहर बेंच पर लेटा कर बोतल चढ़ाई और कई इंजेक्शन लगाए. इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई और गुरुवार सुबह मौत हो गई. डॉक्टर के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दे दी है. इसके बाद पुलिस मृतका के शव को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी लेकर आई. यहां एसआई रमेश चंद भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार ने डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने के कारण महिला की मौत की बात कही है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपी डॉक्टर की भी तलाश की जा रही है.

पढ़ें. अलवर के जनाना अस्पताल में महिला की मौत, बिना बताए कॉपर-टी लगाने का आरोप, परिजनों ने किया हंगामा

पीड़ितों का पुलिस पर आरोप
पीड़ितों का आरोप है कि आरोपी डॉक्टर को पुलिस ने कस्टडी में ले लिया है लेकिन कुछ बता नहीं रही है. पीड़ितोें का कहना है कि आरोपी डॉक्टर डर के कारण खुद ही भागकर थाने पहुंच गया था.

जिस दिन शादी हुई, 1 साल बाद उसी दिन में मौत
परिजनों ने बताया कि बबली और सेवालाल की 1 वर्ष पूर्व 23 मार्च 2022 को शादी हुई थी. बबली फिलहाल 8 माह की गर्भवती थी. उसे कई बार सरकारी अस्पताल में भी दिखाया था, लेकिन कल ज्यादा तकलीफ होने पर उसे इस डॉक्टर के पास ले गए जहां गलत इंजेक्शन देने से उसकी मौत हो गई.

बांसवाड़ा. आंबापुरा कस्बे में 8 माह की एक गर्भवती महिला की मौत पर हंगामे का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि गर्भवती महिला को डॉक्टर के पास ले जाया गया था जहां उसे तबीयत बिगड़ने की बात कहकर इंजेक्शन लगा दिया गया जिसके बाद उसकी जान चली गई. महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे की भी मौत हो गई. कस्बे के बोर खबर गांव की बबली पत्नी सेवालाल को बुधवार शाम को भर्ती कराया गया था. गुरुवार सुबह उसकी मौत हो गई. पीड़ित परिवार की ओर से थाने में शिकायत दी घई है. पुलिस का कहना है कि प्रकरण की जांच करने के साथ डॉक्टर की तलाश की जा रही है.

कस्बे की बोर खबर निवासी मनसू का आरोप है कि उसकी भाभी बबली 8 माह से गर्भवती थी. ऐसे में स्कूल से आंबापुरा कस्बे में ढलान के पास स्थित डॉक्टर के पास ले गए. शाम को ही डॉक्टर ने अपने चैनल गेट के बाहर बेंच पर लेटा कर बोतल चढ़ाई और कई इंजेक्शन लगाए. इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई और गुरुवार सुबह मौत हो गई. डॉक्टर के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दे दी है. इसके बाद पुलिस मृतका के शव को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी लेकर आई. यहां एसआई रमेश चंद भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार ने डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने के कारण महिला की मौत की बात कही है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपी डॉक्टर की भी तलाश की जा रही है.

पढ़ें. अलवर के जनाना अस्पताल में महिला की मौत, बिना बताए कॉपर-टी लगाने का आरोप, परिजनों ने किया हंगामा

पीड़ितों का पुलिस पर आरोप
पीड़ितों का आरोप है कि आरोपी डॉक्टर को पुलिस ने कस्टडी में ले लिया है लेकिन कुछ बता नहीं रही है. पीड़ितोें का कहना है कि आरोपी डॉक्टर डर के कारण खुद ही भागकर थाने पहुंच गया था.

जिस दिन शादी हुई, 1 साल बाद उसी दिन में मौत
परिजनों ने बताया कि बबली और सेवालाल की 1 वर्ष पूर्व 23 मार्च 2022 को शादी हुई थी. बबली फिलहाल 8 माह की गर्भवती थी. उसे कई बार सरकारी अस्पताल में भी दिखाया था, लेकिन कल ज्यादा तकलीफ होने पर उसे इस डॉक्टर के पास ले गए जहां गलत इंजेक्शन देने से उसकी मौत हो गई.

Last Updated : Mar 23, 2023, 5:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.