ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: नारियल की आड़ में तंबाकू ले जा रहे कंटेनर को पुलिस ने पकड़ा, 60 बोरी बरामद

author img

By

Published : May 12, 2020, 3:00 PM IST

बांसवाड़ा जिले की खमेरा थाना पुलिस ने सोमवार देर रात एक कंटेनर से 50 बोरी गुटखा और 10 बोरी तंबाकू जब्त की है. जिसकी कीमत करीब 50 से 60 लाख बताई जा रही है. पुलिस इस मामले में माल भेजने वाले व्यापारी की तलाश में जुटी हुई है.

Banswara Crime News, Police seized tobacco
पुलिस ने जब्त किया तंबाकू से भरा कंटेनर

घाटोल (बांसवाड़ा). कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन का थर्ड फेज चल रहा है. एक ओर जहां देश कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है तो वहीं दूसरी ओर लोग मुनाफाखोरी और अवैध कमाई करने में लगे हुए हैं. जिले के घाटोल में ऐसा ही एक मामला देखने को मिला है.

Banswara Crime News, Police seized tobacco
तंबाकू और गुटखे की बोरियां

यहां खमेरा थाना पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक वाहन से 50 बोरी गुटखा और 10 बोरी तंबाकू जब्त की है. खमेरा थाना सीआई चेल सिंह ने बताया कि घाटोल गनोड़ा लिंक रोड पर एक संदिग्ध कंटेनर के खड़े होने की सूचना मिली जिस पर सोमवार देर रात तीन बजे खमेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

पढ़ें- लॉकडाउन का उल्लंघन सहित अन्य मामलों में अब तक 14 हजार से अधिक गिरफ्तार

जहां मौके पर कंटेनर खुलवा कर देखा तो नारियल के बोरों के पीछे 50 बोरी गुटखा और 10 बोरी तंबाकू भरी मिली. पुलिस की ओर से चालक से पूछताछ में उक्त माल उदयपुर से घाटोल खाली होना बताया गया, जिसे पुलिस ने जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल खमेरा थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

पुलिस ने जब्त किया तंबाकू से भरा कंटेनर

लॉकडाउन के दौरान गुटखा की कालाबाजारी जोरो पर है. ऐसे में एक बोरा गुटखा ब्लैक करने पर करीब एक लाख से सवा लाख रुपये मिलना बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार कंटेनर से बरामद माल की कीमत 50 से 60 लाख रुपये है. पुलिस माल भेजने वाले व्यापरी की भी तलाश कर रही है.

लॉकडाउन के दौरान घाटोल में गुटखा की अवैध सप्लाई होने की शुरू से चर्चा चल रही है. जिसके बाद सोमवार को खमेरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में माल बरामद किया है.

घाटोल (बांसवाड़ा). कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन का थर्ड फेज चल रहा है. एक ओर जहां देश कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है तो वहीं दूसरी ओर लोग मुनाफाखोरी और अवैध कमाई करने में लगे हुए हैं. जिले के घाटोल में ऐसा ही एक मामला देखने को मिला है.

Banswara Crime News, Police seized tobacco
तंबाकू और गुटखे की बोरियां

यहां खमेरा थाना पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक वाहन से 50 बोरी गुटखा और 10 बोरी तंबाकू जब्त की है. खमेरा थाना सीआई चेल सिंह ने बताया कि घाटोल गनोड़ा लिंक रोड पर एक संदिग्ध कंटेनर के खड़े होने की सूचना मिली जिस पर सोमवार देर रात तीन बजे खमेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

पढ़ें- लॉकडाउन का उल्लंघन सहित अन्य मामलों में अब तक 14 हजार से अधिक गिरफ्तार

जहां मौके पर कंटेनर खुलवा कर देखा तो नारियल के बोरों के पीछे 50 बोरी गुटखा और 10 बोरी तंबाकू भरी मिली. पुलिस की ओर से चालक से पूछताछ में उक्त माल उदयपुर से घाटोल खाली होना बताया गया, जिसे पुलिस ने जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल खमेरा थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

पुलिस ने जब्त किया तंबाकू से भरा कंटेनर

लॉकडाउन के दौरान गुटखा की कालाबाजारी जोरो पर है. ऐसे में एक बोरा गुटखा ब्लैक करने पर करीब एक लाख से सवा लाख रुपये मिलना बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार कंटेनर से बरामद माल की कीमत 50 से 60 लाख रुपये है. पुलिस माल भेजने वाले व्यापरी की भी तलाश कर रही है.

लॉकडाउन के दौरान घाटोल में गुटखा की अवैध सप्लाई होने की शुरू से चर्चा चल रही है. जिसके बाद सोमवार को खमेरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में माल बरामद किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.