बांसवाड़ा. प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार ने सख्त लॉकडाउन लागू किया है. लॉकडाउन के बीच अतिआवश्यक दुकानों को सुबह 11 बजे तक खोलने के निर्देश जारी हैं. इसके बाद भी कई दुकानदार कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसे ही एक मामले में बांसवाड़ा मुख्यालय पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने 15 दुकानों को सीज कर दिया है. ये सभी दुकानें निर्धारित समय के बाद भी खुली हुई थी.
बांसवाड़ा प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सुबह 11 से दोपहर 12 बजे के बीच खुली मिली 15 दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की है. ये कार्रवाई तहसीलदार लक्ष्मीनारायण के नेतृत्व में की गई. कार्रवाई के दौरान पुलिस की टीम भी मौजूद थी.
तहसीलदार ने कहा कि कोविड गाइडलाइन का सभी को पालन करना होगा. वर्तमान के हालातों को देखते हुए इसकी पालना जरूरी है. इसी प्रकार पुलिस ने भी सख्ती दिखाते हुए फल-सब्जी बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की. शहर कोतवाल मोती राम सारण पुलिस की बस को लेकर शहर में निकले. इस दौरान जहां भी निर्धारित समय के बाद भी दुकानें खुली हुई मिली. वहां पर कार्रवाई करते हुए सभी लोगों को क्वारंटीन करने के लिए भेज दिया.