बांसवाड़ा. सामूहिक दुष्कर्म के बाद किशोरी की हत्या के कथित मामले में पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है. पुलिस की समझाइश के बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर मोर्चरी पहुंचे. हालांकि मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बचती रही, लेकिन मृतका की मां की तरफ से रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने आरोपी किशोर के साथ उसके परिवार के चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
खमेरा थाना क्षेत्र में एक 16 वर्षीय किशोरी को अचेत हालत में गांव का ही किशोर महात्मा गांधी चिकित्सालय लाया था. जहां लड़की की मौत हो गई. सूचना पर परिजन हॉस्पिटल पहुंचे और मृतका की मां ने गांव के ही एक किशोर और उसके पिता, दादा और चाचा के खिलाफ अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में रिपोर्ट दी. हालांकि पुलिस ने गुरुवार से ही मामले की जांच शुरू कर दी थी.
पढ़ें: सिरोही में नाबालिग से दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला, आरोपी गिरफ्तार
जब पुलिस मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाने लगी तो परिवार वाले मृतका के पिता की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाने की बात पर अड़ गए. कोटा में मजदूरी कर रहे उसके पिता के देर रात गांव लौटने के बाद परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. जिसके बाद पुलिस उपाधीक्षक कमल कुमार और थाना प्रभारी चैल सिंह चौहान मौके पर पहुंची और उन्हें मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन देते हुए परिवार वालों को पोस्टमार्टम के लिए राजी किया.
पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी कहने से बच रही है. बताया जा रहा है कि जांच में प्रारंभिक तौर पर दुष्कर्म की बात सामने नहीं आई है. आरोपी किशोर और मृतका के बीच पिछले 2 साल से प्रेम-प्रसंग का मामला बताया जा रहा है. लड़के की सगाई उसके परिवार वालों ने कहीं और तय कर दी तो किशोरी ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि मृतका ने अगर जहर खाया है तो उसने खुद से खाया है या उसे जबरदस्ती खिलाया गया है.
मेडिकल बोर्ड की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का पुलिस को इंतजार है. मेडिकल बोर्ड के सदस्य डॉ. रवि उपाध्याय ने बताया कि मृतका का विसरा ले लिया गया है और फॉरेंसिक जांच के लिए भी सैंपल भेजे गए हैं. उन्होंने बताया कि किशोरी के साथ दुष्कर्म हुआ था या नहीं इस बारे में बोर्ड के सदस्यों के ओपिनियन के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. वहीं, मृतका की मां ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.