ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: Mahatma Gandhi Hospital में बच्चों के लिए बना Special ward, दीवार पर उकेरी गई Chhota Bheem और Doraemon की तस्वीर

बांसवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल (Mahatma Gandhi Hospital) में चीकू नाम से बच्चों का वार्ड बनाया गया है. इस वार्ड में 50 बेड की व्यवस्था की गई है. बेड के ऊपर दीवार पर कोई न कोई एक कार्टून की तस्वीर उकेरी गई है. ताकि यहां पर आने वाले बच्चे इन्हें देखकर अपने आप में आनंदित महसूस करें.

Mahatma Gandhi Hospital Banswara, Special ward for children, banswara news, rajasthan news, rajasthan latest news
Mahatma Gandhi Hospital में बच्चों के लिए बना Special ward
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 11:13 PM IST

बांसवाड़ा. कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए बांसवाड़ा के MG Hospital ने बच्चों के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. अगर कोरोना बच्चों को अपने चपेट में ले और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़े तो ऐसे में बच्चों के अंदर डर अपने आप ही बढ़ जाता है. ऊपर से कोविड-19 व्यक्ति के साथ किसी को रख भी नहीं सकते. रंगों और तस्वीरों की दुनिया से हमेशा जुड़े रहने वाले बच्चे ऐसे में और ज्यादा घबरा जाते हैं.

Mahatma Gandhi Hospital में बच्चों के लिए बना Special ward

ऐसी ही तमाम समस्याओं का समाधान जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने बांसवाड़ा के एमजी अस्पताल में खोज निकाला है. यहां महात्मा गांधी अस्पताल (Mahatma Gandhi Hospital) में चीकू नाम से बच्चों का वार्ड बनाया गया है. इस वार्ड में 50 बेड की व्यवस्था है. बेड के ऊपर कोई न कोई एक तस्वीर जरूर उकेरी गई है.

छोटा भीम से लेकर डोरेमोन तक

कक्ष के अंदर की तस्वीरों को देखा जाए तो पता चलता है कि दिवारों पर तमाम कार्टून करेक्टर की तस्वीरें बनाई गई है, जोकि अक्सर बच्चे घरों में टीवी पर देखते हैं. यहां पर छुटकी, गणेश के साथ ही कई पशु पक्षियों के चित्र भी बनाए गए हैं. इसके पीछे का तर्क यह है कि जब बच्चे इमरजेंसी में इस वार्ड में भर्ती होंगे तो वह इन्हें देखकर अपने आप में आनंदित महसूस करेंगे.

पढ़ें: आर्थिक पैकेज नहीं मिलने पर अनाथ बच्चों के साथ सीएम आवास पहुंचे किरोड़ी लाल मीणा, कहा- मोदी सरकार से भी करेंगे बात

अस्पताल में कुल 100 बेड बच्चों के लिए आरक्षित

महात्मा गांधी अस्पताल में बच्चों के लिए कुल 100 बेड आरक्षित किए गए हैं. इसमें पीकू नाम से एक वार्ड बनाया गया है जिसमें क्रिटिकल स्थिति वाले बच्चों को रखा जा सकेगा इसमें 20 बेड हैं. इसके बाद चीकू वार्ड है जिसमें 50 बेड हैं. अस्पताल की दूसरी मंजिल पर कुछ स्पेशलिटी को मिलाकर के 30 वार्ड अलग से लगाए गए हैं. इनको भी 2 वार्ड में बांटा गया है.

बांसवाड़ा. कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए बांसवाड़ा के MG Hospital ने बच्चों के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. अगर कोरोना बच्चों को अपने चपेट में ले और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़े तो ऐसे में बच्चों के अंदर डर अपने आप ही बढ़ जाता है. ऊपर से कोविड-19 व्यक्ति के साथ किसी को रख भी नहीं सकते. रंगों और तस्वीरों की दुनिया से हमेशा जुड़े रहने वाले बच्चे ऐसे में और ज्यादा घबरा जाते हैं.

Mahatma Gandhi Hospital में बच्चों के लिए बना Special ward

ऐसी ही तमाम समस्याओं का समाधान जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने बांसवाड़ा के एमजी अस्पताल में खोज निकाला है. यहां महात्मा गांधी अस्पताल (Mahatma Gandhi Hospital) में चीकू नाम से बच्चों का वार्ड बनाया गया है. इस वार्ड में 50 बेड की व्यवस्था है. बेड के ऊपर कोई न कोई एक तस्वीर जरूर उकेरी गई है.

छोटा भीम से लेकर डोरेमोन तक

कक्ष के अंदर की तस्वीरों को देखा जाए तो पता चलता है कि दिवारों पर तमाम कार्टून करेक्टर की तस्वीरें बनाई गई है, जोकि अक्सर बच्चे घरों में टीवी पर देखते हैं. यहां पर छुटकी, गणेश के साथ ही कई पशु पक्षियों के चित्र भी बनाए गए हैं. इसके पीछे का तर्क यह है कि जब बच्चे इमरजेंसी में इस वार्ड में भर्ती होंगे तो वह इन्हें देखकर अपने आप में आनंदित महसूस करेंगे.

पढ़ें: आर्थिक पैकेज नहीं मिलने पर अनाथ बच्चों के साथ सीएम आवास पहुंचे किरोड़ी लाल मीणा, कहा- मोदी सरकार से भी करेंगे बात

अस्पताल में कुल 100 बेड बच्चों के लिए आरक्षित

महात्मा गांधी अस्पताल में बच्चों के लिए कुल 100 बेड आरक्षित किए गए हैं. इसमें पीकू नाम से एक वार्ड बनाया गया है जिसमें क्रिटिकल स्थिति वाले बच्चों को रखा जा सकेगा इसमें 20 बेड हैं. इसके बाद चीकू वार्ड है जिसमें 50 बेड हैं. अस्पताल की दूसरी मंजिल पर कुछ स्पेशलिटी को मिलाकर के 30 वार्ड अलग से लगाए गए हैं. इनको भी 2 वार्ड में बांटा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.