ETV Bharat / state

बांसवाड़ा से लेकर प्रतापगढ़ तक तस्करी के तार, सवा लाख की स्मैक के साथ एक गिरफ्तार - सदर थाना अधिकारी रोहित कुमार

बांसवाड़ा की कोतवाली थाना पुलिस ने बुधवार को 11 ग्राम स्मैक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि उसके खिलाफ पहले से ही कोतवाली थाने में तीन मामले दर्ज हैं और पुलिस कोर्ट में चालान भी पेश कर चुकी है.

बांसवाड़ा समाचार, banswara news
सवा लाख की स्मैक के साथ एक गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 9:52 PM IST

बांसवाड़ा. जिले में मादक पदार्थ तत्वों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत कोतवाली पुलिस ने बुधवार को एक युवक को करीब सवा लाख रुपए मूल्य की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया. आरोपी प्रतापगढ़ से स्मैक लेकर बांसवाड़ा आ रहा था कि पुलिस ने दबोच लिया. उसके खिलाफ पहले से ही कोतवाली थाने में तीन मामले दर्ज है और पुलिस कोर्ट में चालान भी पेश कर चुकी है.

थानाधिकारी भैयालाल आंजना के अनुसार जिले में लिए जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशानुसार नशीले पदार्थों के बढ़ते अवैध कारोबार की रोकथाम और तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अभियान चलाया जा रहा है. बांसवाड़ा शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में भी ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए विशेष टीम का गठन किया गया.

बुधवार शाम मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने जयपुर रोड स्थित खाटू श्याम मंदिर तिराहा पर नाकाबंदी की. सूचना मिली थी कि हुसैनी चौक बांसवाड़ा निवासी पप्पू खान उर्फ पप्पू लाडिया प्रतापगढ़ और अरनोद इलाके से बैग लेकर आता है और बांसवाड़ा में बेचता है.

पढ़ें- बांसवाड़ा: अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, 4 गिरफ्तार

इससे इलाके के युवक नशे की लत के शिकार होते जा रहे हैं. लाडिया बुधवार को पैदल ही स्मैक लेकर आ रहा है. मुखबिर की सूचना के अनुसार जैसे ही लाडिया खाटू श्याम तिराहे पर पहुंचा. आंजना के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल गजेंद्र सिंह, कांस्टेबल सुखराम, चालक पंकज ने घेरा डाला तो पुलिस को देखकर भागने लगा. तलाशी लेने पर पुलिस टीम ने पीछा कर उसे दबोच लिया.

तलाशी के दौरान उसकी पेंट की जेब से 11 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसे एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त कर लाडिया को गिरफ्तार कर लिया गया. वह खुद नशे का आदी हो कर उसके विरुद्ध चोरी, नकबबनी के तीन मामले सिटी कोतवाली में दर्ज हो कर चालान पेश किया जा चुका है. मामले यह जांच सदर थाना अधिकारी रोहित कुमार कर रहे हैं. जब्त की गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब सवा लाख आंकी गई है.

बांसवाड़ा. जिले में मादक पदार्थ तत्वों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत कोतवाली पुलिस ने बुधवार को एक युवक को करीब सवा लाख रुपए मूल्य की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया. आरोपी प्रतापगढ़ से स्मैक लेकर बांसवाड़ा आ रहा था कि पुलिस ने दबोच लिया. उसके खिलाफ पहले से ही कोतवाली थाने में तीन मामले दर्ज है और पुलिस कोर्ट में चालान भी पेश कर चुकी है.

थानाधिकारी भैयालाल आंजना के अनुसार जिले में लिए जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशानुसार नशीले पदार्थों के बढ़ते अवैध कारोबार की रोकथाम और तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अभियान चलाया जा रहा है. बांसवाड़ा शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में भी ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए विशेष टीम का गठन किया गया.

बुधवार शाम मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने जयपुर रोड स्थित खाटू श्याम मंदिर तिराहा पर नाकाबंदी की. सूचना मिली थी कि हुसैनी चौक बांसवाड़ा निवासी पप्पू खान उर्फ पप्पू लाडिया प्रतापगढ़ और अरनोद इलाके से बैग लेकर आता है और बांसवाड़ा में बेचता है.

पढ़ें- बांसवाड़ा: अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, 4 गिरफ्तार

इससे इलाके के युवक नशे की लत के शिकार होते जा रहे हैं. लाडिया बुधवार को पैदल ही स्मैक लेकर आ रहा है. मुखबिर की सूचना के अनुसार जैसे ही लाडिया खाटू श्याम तिराहे पर पहुंचा. आंजना के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल गजेंद्र सिंह, कांस्टेबल सुखराम, चालक पंकज ने घेरा डाला तो पुलिस को देखकर भागने लगा. तलाशी लेने पर पुलिस टीम ने पीछा कर उसे दबोच लिया.

तलाशी के दौरान उसकी पेंट की जेब से 11 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसे एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त कर लाडिया को गिरफ्तार कर लिया गया. वह खुद नशे का आदी हो कर उसके विरुद्ध चोरी, नकबबनी के तीन मामले सिटी कोतवाली में दर्ज हो कर चालान पेश किया जा चुका है. मामले यह जांच सदर थाना अधिकारी रोहित कुमार कर रहे हैं. जब्त की गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब सवा लाख आंकी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.