कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). जिले के उपखंड क्षेत्र के टिमेडा बडा के सरकारी स्कूलों में मिड डे मील योजना के तहत सप्लाई होने वाले पोषाहार को हेर फेर करने की घटना का मामला सामने आया है. ग्रामीण राजु राणा, कांतिलाल गरासिया, भरत, प्रेम राणा, कैलाश, कमलेश ईश्वर आदि ने बताया कि क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में सज्जनगढ़ क्षेत्र से ठेकेदार की ओर से सरकारी स्कूलों में पोषाहार का गेंहू सप्लाई किया जाता है.
पढ़ें- बच्चों ने रैली निकालकर सड़क सुरक्षा का दिया संदेश
यह है मामला
शुक्रवार को टिमेडा बडा स्कूल में पोषाहार सप्लाई की गाड़ी आने के दौरान बीच सड़क में ही कार्मिक ने गाडी को रोककर गेंहू की पैक बोरियों को खोलकर उससे गेंहू निकालकर दूसरी बोरियों में भर रहे थे. तभी किसी ग्रामीण के देखने के बाद गाड़ी रोककर पुलिस थाना कुशलगढ़ और ब्लॉक शिक्षा विभाग को जानकारी देने पर करीब दो घंटे बाद कुशलगढ़ थाना एएसआई अंबालाल मय जाप्ता और शिक्षा विभाग के एसीबीईओ शभु रावत मौके पर पहुंचें.
पढ़ें- फांसी पर झूल रही थी बहू तभी सास ने देख लिया... और फिर
जहां गाडी में खाली बारदान, बच्चों का वजन तोलने वाला छोटा तोला कांटा और खुली हुई बोरियां मिली. वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारी और पुलिस ने मामला रसद विभाग का होने का हवाला देकर गाडी को जाने दिया. जिससे आक्रोशित ग्रामीण उपखंड कार्यालय पहुंचे और लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि पैक बोरिया खोलकर गेहूं निकालने की कारस्तानी का विरोध करने पर गाडी के साथ मौजूद कार्मिक ग्रामीणों से मारपीट पर उतारू हो गये.
पढ़ें- बांसवाड़ा: फिर उठी खमेरा को पंचायत समिति बनाने की मांग, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि कुशलगढ़ क्षेत्र में सरकारी स्कूलों में मिड डे मील योजना के तहत प्रत्येक माह को वितरण होने वाले पोषाहार गेंहू में भारी घपला किया जा रहा है. वहीं ग्रामीणों की ओर से मौके पर मामले को पकडने के दौरान पुलिस और विभागीय अधिकारी ने कार्रवाई में किसी प्रकार का कदम नहीं उठाया. जिसको लेकर ग्रामीणों ने उपखंड कार्यालय पहुंचकर विधायक रमिला खड़िया की मौजूदगी में उपखंड अधिकारी दिनानाथ बब्बल को लिखित ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की.