ETV Bharat / state

बांसवाड़ा : मिड डे मील योजना के पोषाहार की चोरी पकडी गई - बांसवाड़ा कुशलगढ़ न्यूज

बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उपखंड क्षेत्र के टिमेडा बडा में सरकारी स्कूलों में मिड डे मील योजना के तहत सप्लाई होने वाले पोषाहार को सड़क पर गाड़ी रोककर गेंहू की पैक बोरियां खोलकर उनसे गेंहू निकालकर बेचने की कारस्तानी का मामला सामने आया है.

Mid day meal scheme banswara, बांसवाड़ा न्यूज
author img

By

Published : Aug 31, 2019, 1:04 AM IST

कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). जिले के उपखंड क्षेत्र के टिमेडा बडा के सरकारी स्कूलों में मिड डे मील योजना के तहत सप्लाई होने वाले पोषाहार को हेर फेर करने की घटना का मामला सामने आया है. ग्रामीण राजु राणा, कांतिलाल गरासिया, भरत, प्रेम राणा, कैलाश, कमलेश ईश्वर आदि ने बताया कि क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में सज्जनगढ़ क्षेत्र से ठेकेदार की ओर से सरकारी स्कूलों में पोषाहार का गेंहू सप्लाई किया जाता है.

मिड डे मील योजना के पोषाहार की चोरी

पढ़ें- बच्चों ने रैली निकालकर सड़क सुरक्षा का दिया संदेश

यह है मामला

शुक्रवार को टिमेडा बडा स्कूल में पोषाहार सप्लाई की गाड़ी आने के दौरान बीच सड़क में ही कार्मिक ने गाडी को रोककर गेंहू की पैक बोरियों को खोलकर उससे गेंहू निकालकर दूसरी बोरियों में भर रहे थे. तभी किसी ग्रामीण के देखने के बाद गाड़ी रोककर पुलिस थाना कुशलगढ़ और ब्लॉक शिक्षा विभाग को जानकारी देने पर करीब दो घंटे बाद कुशलगढ़ थाना एएसआई अंबालाल मय जाप्ता और शिक्षा विभाग के एसीबीईओ शभु रावत मौके पर पहुंचें.

पढ़ें- फांसी पर झूल रही थी बहू तभी सास ने देख लिया... और फिर

जहां गाडी में खाली बारदान, बच्चों का वजन तोलने वाला छोटा तोला कांटा और खुली हुई बोरियां मिली. वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारी और पुलिस ने मामला रसद विभाग का होने का हवाला देकर गाडी को जाने दिया. जिससे आक्रोशित ग्रामीण उपखंड कार्यालय पहुंचे और लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि पैक बोरिया खोलकर गेहूं निकालने की कारस्तानी का विरोध करने पर गाडी के साथ मौजूद कार्मिक ग्रामीणों से मारपीट पर उतारू हो गये.

पढ़ें- बांसवाड़ा: फिर उठी खमेरा को पंचायत समिति बनाने की मांग, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि कुशलगढ़ क्षेत्र में सरकारी स्कूलों में मिड डे मील योजना के तहत प्रत्येक माह को वितरण होने वाले पोषाहार गेंहू में भारी घपला किया जा रहा है. वहीं ग्रामीणों की ओर से मौके पर मामले को पकडने के दौरान पुलिस और विभागीय अधिकारी ने कार्रवाई में किसी प्रकार का कदम नहीं उठाया. जिसको लेकर ग्रामीणों ने उपखंड कार्यालय पहुंचकर विधायक रमिला खड़िया की मौजूदगी में उपखंड अधिकारी दिनानाथ बब्बल को लिखित ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की.

कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). जिले के उपखंड क्षेत्र के टिमेडा बडा के सरकारी स्कूलों में मिड डे मील योजना के तहत सप्लाई होने वाले पोषाहार को हेर फेर करने की घटना का मामला सामने आया है. ग्रामीण राजु राणा, कांतिलाल गरासिया, भरत, प्रेम राणा, कैलाश, कमलेश ईश्वर आदि ने बताया कि क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में सज्जनगढ़ क्षेत्र से ठेकेदार की ओर से सरकारी स्कूलों में पोषाहार का गेंहू सप्लाई किया जाता है.

मिड डे मील योजना के पोषाहार की चोरी

पढ़ें- बच्चों ने रैली निकालकर सड़क सुरक्षा का दिया संदेश

यह है मामला

शुक्रवार को टिमेडा बडा स्कूल में पोषाहार सप्लाई की गाड़ी आने के दौरान बीच सड़क में ही कार्मिक ने गाडी को रोककर गेंहू की पैक बोरियों को खोलकर उससे गेंहू निकालकर दूसरी बोरियों में भर रहे थे. तभी किसी ग्रामीण के देखने के बाद गाड़ी रोककर पुलिस थाना कुशलगढ़ और ब्लॉक शिक्षा विभाग को जानकारी देने पर करीब दो घंटे बाद कुशलगढ़ थाना एएसआई अंबालाल मय जाप्ता और शिक्षा विभाग के एसीबीईओ शभु रावत मौके पर पहुंचें.

पढ़ें- फांसी पर झूल रही थी बहू तभी सास ने देख लिया... और फिर

जहां गाडी में खाली बारदान, बच्चों का वजन तोलने वाला छोटा तोला कांटा और खुली हुई बोरियां मिली. वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारी और पुलिस ने मामला रसद विभाग का होने का हवाला देकर गाडी को जाने दिया. जिससे आक्रोशित ग्रामीण उपखंड कार्यालय पहुंचे और लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि पैक बोरिया खोलकर गेहूं निकालने की कारस्तानी का विरोध करने पर गाडी के साथ मौजूद कार्मिक ग्रामीणों से मारपीट पर उतारू हो गये.

पढ़ें- बांसवाड़ा: फिर उठी खमेरा को पंचायत समिति बनाने की मांग, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि कुशलगढ़ क्षेत्र में सरकारी स्कूलों में मिड डे मील योजना के तहत प्रत्येक माह को वितरण होने वाले पोषाहार गेंहू में भारी घपला किया जा रहा है. वहीं ग्रामीणों की ओर से मौके पर मामले को पकडने के दौरान पुलिस और विभागीय अधिकारी ने कार्रवाई में किसी प्रकार का कदम नहीं उठाया. जिसको लेकर ग्रामीणों ने उपखंड कार्यालय पहुंचकर विधायक रमिला खड़िया की मौजूदगी में उपखंड अधिकारी दिनानाथ बब्बल को लिखित ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की.

Intro:कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). जनजाति क्षेत्र के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उपखंड क्षैत्र के टिमेडा बडा में सरकारी स्कुलों में मिड डे मिल योजना के तहत सप्लाई होने वाले पोषाहार सप्लाई में सडक पर गाडी रोककर गेंहू की पेंकिंग बोरिया खोलकर गेंहू निकालकर बेचेन की कारस्तानी का मामला सामने आया हैंं.Body:ग्रामीण राजु राणा,कांतिलाल गरासिया,भरत,प्रेम राणा, कैलाश,कमलेश ईश्वर आदि ने बताया कि क्षैत्र के सरकारी स्कुलों में सज्जनगढ़ क्षैत्र से ठेकेदार द्धारा सरकारी स्कुलोंं में पोषाहार का गेंहू सप्लाई किया जाता हैं.ऐसे में शुक्रवार को टिमेडा बडा स्कुल में पोषाहार सप्लाई की गाडी आने के दौरान बिच सडक में गाडी में कार्मिक गाडी रोककर गेंहू की पेकिंग बारिया खोलकर गेंहू निकालकर दूसरी बोरियों में भरनें की कारस्तानी कर रहे थे.ऐसें में ग्रामीणो ने देखने के बाद गाडी रोककर पुलिस थाना कुशलगढ़ व ब्लाॅक शिक्षा विभाग जानकारी देने पर करीब दो घंटे बाद कुशलगढ़ थाना एएसआई अंबालाल मय जाप्ता और शिक्षा विभाग के एसीबीईओ शभु रावत मौके पर पहुंचें.Conclusion:जहां गाडी में खाली बारदान,बच्चों का वनज तोलने वाला छोटा तोला कांटा तथा खुली हुई.बोरिया मिली जहां शिक्षा विभाग के अधिकारी व पुलिस ने मामला रसद विभाग को होनें का हवाला देकर गाडी को जाने दिया.जिससे आक्रोशित ग्रामीण उपखंड कार्यालय पहुंचें तथा लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की ग्रामीणो ने बताया कि पैंकिंग बोरिया खोलकर गेहूं निकालनें की कारस्तानी का विरोध करने पर गाडी के साथ मौजुद कार्मिक ग्रामीणो से मारपीट पर उतारू हो गये.ग्रामीणो ने बताया कि कुशलगढ़ क्षैत्र में सरकारी स्कुलों में मिड डे मिल योजना के तहत प्रत्येक माह को वितरण होने वाले पोषाहार गेंहू में भारी घपला किया जा रहा हैं. ग्रामीणों द्धारा मौके पर कारस्तानी करने व पकडने के दौरान पुलिस व विभागीय अधिकारी ने कार्रवाई में किसी प्रकार का कदम नहीं उठाया जिसको लेकर ग्रामीणोंं ने उपखंड कार्यालय पहुंचकर विधायक रमिला खड़िया की मौजुदगी में उपखंड अधिकारी दिनानाथ बब्बल को लिखित ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।

बाइट 01- राजु राणा, स्थानीय ग्रामीण
बाइट 02 - शभु रावत,एसीबीईओ कुशलगढ़
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.