ETV Bharat / state

SPECIAL: 'आम' के दामों में उछाल, लेकिन आम'जन' की जेब खाली - pocket empty due to corona

फलों के राजा 'आम' का नाम सुनते ही मुंह में पाने आने लगता है. आमतौर पर इस मौसम में फल की दुकानों या मंडियों में आम खरीदने के लिए आमजन में होड़ सी मची रहती है. लेकिन इस बार नजारा बिल्कुल विपरित है. इस बार बाजार में आम तो उपलब्ध है, लेकिन उसे खरीदने वाले ग्राहक नहीं हैं. देखें ये स्पेशल रिपोर्ट..

बांसवाड़ा समाचार, banswara news
आम के दाम में उछाल
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 4:52 PM IST

बांसवाड़ा. फलों का 'राजा' आम यूं तो हमेशा 'खास' ही रहता है, लेकिन लॉकडाउन में ये खास से 'विशेष' हो गया है. आम के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं, जिसके चलते इसे खरीद पाना आम आदमी के लिए भारी पड़ रहा है. हालात ये हो गए है कि बाजारों में इठलाते हुए आम नजर तो आ रहे हैं, लेकिन इन्हें खरीदना जेब गवारा नहीं कर रही है. कुछ ऐसी ही तस्वीर इन दिनों बांसवाड़ा में भी देखी जा रही है.

आम के दाम में उछाल

इस बार आम के दामों में अपेक्षाकृत बढ़ोतरी हुई है. दरअसल, प्रकृति की मार के चलते आम की पैदावार इस बार कम हुई. ऊपर से लॉकडाउन के चलते काम-धंधे चौपट हो चुके हैं, जिसके चलते लोगों के पास पैसे भी नहीं है. यही कारण है कि इस बार खरीददारों से ज्यादा यहां बेचने वाले नजर आ रहे हैं. ऐसे में बढ़े दाम के चलते फलों के राजा 'आम' के प्रति आमजन की बेरुखी साफतौर पर देखी जा सकती है. पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार का धंधा आधा भी नहीं है.

बांसवाड़ा समाचार, banswara news
खरीदने के लिए ग्राहक ही नहीं

पढ़ें- बांसवाड़ा: घाटोल में जमीनी विवाद के दौरान पिता के बाद अब बेटे की मौत, 2 आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि बांसवाड़ा की पहचान नैसर्गिक सौंदर्य के साथ-साथ देसी आम को लेकर भी है. यहां 46 प्रकार के आम की पैदावार की जाती है, जिनमें से 20 वैरायटी देसी आम की है. इनमें आम्रपाली, लंगड़ा, दशहरी आदि किस्म शामिल है. बांसवाड़ा जिले में करीब 3,480 हेक्टेयर क्षेत्र में आम के बागान हैं, जिनमें से एक-एक बीघा के लगभग 150 बगीचे हैं.

बांसवाड़ा समाचार, banswara news
ग्राहकों का इंतजार करते आम विक्रेता

वैसे आम के पेड़ों से आदिवासी किसानों को भी आर्थिक संबल मिलता है. लेकिन इस बार पैदावार में कमी ने भी किसानों की चिंता बढ़ा दी है. इस बार देसी आम की पैदावार 50 प्रतिशत भी नहीं रही. वहीं, उन्नत वैरायटी वाले आम का उत्पादन भी कमोबेश 60 से 70 प्रतिशत ही रहा. इस कारण आम के दामों में पिछले कुछ वर्षों के मुकाबले इस बार काफी तेजी देखने को मिल रही है. खासकर देसी आम की कीमत 30 से 40 प्रतिशत तक अधिक हो गई है. इसके चलते इस बार आमजन आम के स्वाद से महरूम ही नजर आ रहा है.

बांसवाड़ा समाचार, banswara news
बांसवाड़ा में आम के बगीचे

इस संबंध में फल विक्रेताओं का कहना था कि इस बार देसी और उन्नत किस्में दोनों ही प्रकार के आम की सप्लाई अपेक्षाकृत कम रही. गांव से जो माल आता था, वह भी इस बार बहुत कम रहा. ऐसे में आम की कीमतें भी बढ़कर आई. बीते साल जो माल 25 से 30 रुपए प्रति किलो का आ रहा था. वहीं, माल इस बार 40 से 50 प्रति किलो तक आ रहा है. इसी के चलते 60 रुपए से लेकर 100 तक की फुटकर बिक्री करनी पड़ रही है.

पढ़ें- बांसवाड़ा में ACB की कार्रवाई, लाइनमैन 3500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

व्यापारियों का कहना है कि यही कारण है कि इस बार पहले जैसा बाजार नहीं चल रहा है. कोरोना वायरस से हुए लॉकडाउन के चलते एक तो लोगों के पास पैसा नहीं है, ऊपर से कीमतें भी बढ़ी हुई है. इस कारण कोई भी ग्राहक आम खरीदने में रुचि भी नहीं दिखा रहा. पहले तो लोग हर रोज आम की खरीददारी करते थे. लेकिन इस बार आर्थिक तंगी के चलते खरीदना तो दूर, लोग देखना तक पसंद नहीं कर रहे हैं.

बांसवाड़ा के कृषि अनुसंधान केंद्र के प्रभारी डॉ. पीके रोकड़िया के अनुसार जलवायु परिवर्तन के कारण आम की पैदावार में कमी आई है. इसी कारण कीमतें पिछले वर्षों के मुकाबले कुछ तेज हुई है. हालांकि, देसी आम की पैदावार थोड़ी कम हुई है. वहीं, उन्नत किस्म के आम की पैदावार अपेक्षाकृत अच्छी रही. यहां के आम को प्रमोट करने के लिए पिछले साल 'मैंगो फेस्टिवल' आयोजित किया गया था, लेकिन इस बार कोरोना के कारण फेस्टिवल का आयोजन भी नहीं हो पाया.

बांसवाड़ा. फलों का 'राजा' आम यूं तो हमेशा 'खास' ही रहता है, लेकिन लॉकडाउन में ये खास से 'विशेष' हो गया है. आम के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं, जिसके चलते इसे खरीद पाना आम आदमी के लिए भारी पड़ रहा है. हालात ये हो गए है कि बाजारों में इठलाते हुए आम नजर तो आ रहे हैं, लेकिन इन्हें खरीदना जेब गवारा नहीं कर रही है. कुछ ऐसी ही तस्वीर इन दिनों बांसवाड़ा में भी देखी जा रही है.

आम के दाम में उछाल

इस बार आम के दामों में अपेक्षाकृत बढ़ोतरी हुई है. दरअसल, प्रकृति की मार के चलते आम की पैदावार इस बार कम हुई. ऊपर से लॉकडाउन के चलते काम-धंधे चौपट हो चुके हैं, जिसके चलते लोगों के पास पैसे भी नहीं है. यही कारण है कि इस बार खरीददारों से ज्यादा यहां बेचने वाले नजर आ रहे हैं. ऐसे में बढ़े दाम के चलते फलों के राजा 'आम' के प्रति आमजन की बेरुखी साफतौर पर देखी जा सकती है. पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार का धंधा आधा भी नहीं है.

बांसवाड़ा समाचार, banswara news
खरीदने के लिए ग्राहक ही नहीं

पढ़ें- बांसवाड़ा: घाटोल में जमीनी विवाद के दौरान पिता के बाद अब बेटे की मौत, 2 आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि बांसवाड़ा की पहचान नैसर्गिक सौंदर्य के साथ-साथ देसी आम को लेकर भी है. यहां 46 प्रकार के आम की पैदावार की जाती है, जिनमें से 20 वैरायटी देसी आम की है. इनमें आम्रपाली, लंगड़ा, दशहरी आदि किस्म शामिल है. बांसवाड़ा जिले में करीब 3,480 हेक्टेयर क्षेत्र में आम के बागान हैं, जिनमें से एक-एक बीघा के लगभग 150 बगीचे हैं.

बांसवाड़ा समाचार, banswara news
ग्राहकों का इंतजार करते आम विक्रेता

वैसे आम के पेड़ों से आदिवासी किसानों को भी आर्थिक संबल मिलता है. लेकिन इस बार पैदावार में कमी ने भी किसानों की चिंता बढ़ा दी है. इस बार देसी आम की पैदावार 50 प्रतिशत भी नहीं रही. वहीं, उन्नत वैरायटी वाले आम का उत्पादन भी कमोबेश 60 से 70 प्रतिशत ही रहा. इस कारण आम के दामों में पिछले कुछ वर्षों के मुकाबले इस बार काफी तेजी देखने को मिल रही है. खासकर देसी आम की कीमत 30 से 40 प्रतिशत तक अधिक हो गई है. इसके चलते इस बार आमजन आम के स्वाद से महरूम ही नजर आ रहा है.

बांसवाड़ा समाचार, banswara news
बांसवाड़ा में आम के बगीचे

इस संबंध में फल विक्रेताओं का कहना था कि इस बार देसी और उन्नत किस्में दोनों ही प्रकार के आम की सप्लाई अपेक्षाकृत कम रही. गांव से जो माल आता था, वह भी इस बार बहुत कम रहा. ऐसे में आम की कीमतें भी बढ़कर आई. बीते साल जो माल 25 से 30 रुपए प्रति किलो का आ रहा था. वहीं, माल इस बार 40 से 50 प्रति किलो तक आ रहा है. इसी के चलते 60 रुपए से लेकर 100 तक की फुटकर बिक्री करनी पड़ रही है.

पढ़ें- बांसवाड़ा में ACB की कार्रवाई, लाइनमैन 3500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

व्यापारियों का कहना है कि यही कारण है कि इस बार पहले जैसा बाजार नहीं चल रहा है. कोरोना वायरस से हुए लॉकडाउन के चलते एक तो लोगों के पास पैसा नहीं है, ऊपर से कीमतें भी बढ़ी हुई है. इस कारण कोई भी ग्राहक आम खरीदने में रुचि भी नहीं दिखा रहा. पहले तो लोग हर रोज आम की खरीददारी करते थे. लेकिन इस बार आर्थिक तंगी के चलते खरीदना तो दूर, लोग देखना तक पसंद नहीं कर रहे हैं.

बांसवाड़ा के कृषि अनुसंधान केंद्र के प्रभारी डॉ. पीके रोकड़िया के अनुसार जलवायु परिवर्तन के कारण आम की पैदावार में कमी आई है. इसी कारण कीमतें पिछले वर्षों के मुकाबले कुछ तेज हुई है. हालांकि, देसी आम की पैदावार थोड़ी कम हुई है. वहीं, उन्नत किस्म के आम की पैदावार अपेक्षाकृत अच्छी रही. यहां के आम को प्रमोट करने के लिए पिछले साल 'मैंगो फेस्टिवल' आयोजित किया गया था, लेकिन इस बार कोरोना के कारण फेस्टिवल का आयोजन भी नहीं हो पाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.