ETV Bharat / state

घाटोल में लाखों की लागत से बनी सड़क एक माह में ही टूटी, डामर उखड़ कर कंक्रीट में हुआ तब्दील - घाटोल उपखण्ड

घाटोल उपखण्ड के सेनावासा नेशनल हाईवे से कुवानिया तक सड़क का निर्माण कराया गया था. लाखों की लागत से बनी यह सड़क एक माह में ही जवाब दे गई. डामर से सड़क का निर्माण कराया गया था जो निर्माण के एक माह के भीतर ही उखड़ कर कंक्रीट में तब्दील हो गई.

घाटोल में टूटी सड़क,  Broken road in Ghatol , PWD Dilartment,  पीडब्ल्यूडी विभाग
लाखों की लागत से बनी सड़क महिने भर में टूट गई
author img

By

Published : Dec 26, 2019, 6:51 PM IST

घाटोल (बांसवाड़ा). घाटोल उपखण्ड के कुवानिया ग्राम पंचायत जाने के लिए सेनावासा नेशनल हाईवे 113 से कुवानिया तक आजादी के 7 दशक में पहली बार डामर सड़क का निर्माण हुआ. सड़क निर्माण के दौरान इस गांव के लोगों मे काफी खुशी थी. लेकिन ग्रामीणों कि खुशी ठेकेदार की मोटी कमाई के फेर में ज्यादा दिन नही टिक पाई.

लाखों की लागत से बनी सड़क महिने भर में टूट गई

लाखों की लागत से बनी यह सड़क, निर्माण के एक माह के भीतर ही अपना जवाब दे गई. यह सड़क निर्माण के एक माह के भीतर ही टूट गई. वर्तमान में इस सड़क पर डामर कम और गिट्टी ज्यादा नजर आ रही है. निर्माण के एक माह में ही सड़क टूटने के बाद भी पीडब्लयूडी विभाग की तरफ से सम्बंधित ठेकेदार के खिलाफ न तो कोई एक्शन लिया और न कोई कार्रवाई की गई. ऐसे में पीडब्लयूडी विभाग और ठेकेदारों की मिलीभगत का मामला जाहिर हो रहा है.

पढ़ेंः बासंवाड़ाः मुख्यमंत्री गहलोत और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी एनीकट का करेंगे शिलान्यास

ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य भी ठेकेदार की तरफ से देरी से शुरू किया गया था. जिसके बाद ठेकेदार ने आधा अधूरा कार्य कर, निर्माण कार्य बंद कर दिया. वर्तमान में सड़क का निर्माण कार्य भी पूरा नही हुआ और सड़क पूरी तरह टूट गई है. ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है.

घाटोल (बांसवाड़ा). घाटोल उपखण्ड के कुवानिया ग्राम पंचायत जाने के लिए सेनावासा नेशनल हाईवे 113 से कुवानिया तक आजादी के 7 दशक में पहली बार डामर सड़क का निर्माण हुआ. सड़क निर्माण के दौरान इस गांव के लोगों मे काफी खुशी थी. लेकिन ग्रामीणों कि खुशी ठेकेदार की मोटी कमाई के फेर में ज्यादा दिन नही टिक पाई.

लाखों की लागत से बनी सड़क महिने भर में टूट गई

लाखों की लागत से बनी यह सड़क, निर्माण के एक माह के भीतर ही अपना जवाब दे गई. यह सड़क निर्माण के एक माह के भीतर ही टूट गई. वर्तमान में इस सड़क पर डामर कम और गिट्टी ज्यादा नजर आ रही है. निर्माण के एक माह में ही सड़क टूटने के बाद भी पीडब्लयूडी विभाग की तरफ से सम्बंधित ठेकेदार के खिलाफ न तो कोई एक्शन लिया और न कोई कार्रवाई की गई. ऐसे में पीडब्लयूडी विभाग और ठेकेदारों की मिलीभगत का मामला जाहिर हो रहा है.

पढ़ेंः बासंवाड़ाः मुख्यमंत्री गहलोत और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी एनीकट का करेंगे शिलान्यास

ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य भी ठेकेदार की तरफ से देरी से शुरू किया गया था. जिसके बाद ठेकेदार ने आधा अधूरा कार्य कर, निर्माण कार्य बंद कर दिया. वर्तमान में सड़क का निर्माण कार्य भी पूरा नही हुआ और सड़क पूरी तरह टूट गई है. ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है.

Intro:घाटोल(बांसवाडा)-लाखो की लागत से बनी सड़क एक माह में ही दे गई जवाब,डामर सड़क निर्माण के एक माह के भीतर उखड़ कर हुई का कंक्रीट में तब्दील। घाटोल उपखण्ड के सेनावसा नेशनल हाइवे से कुवानिया सड़क का मामला।Body:घाटोल- घाटोल उपखण्ड के कुवानिया ग्राम पंचायत जाने के लिए सेनावासा नेशनल हाइवे 113 से कुवानिया तक आजादी के 7 दशक में पहली बार डामर सड़क का निर्माण हुआ। सड़क निर्माण के दौरान इस गांव के लोगो मे काफी खुशी थी।लेकिन ग्रामीणों कि खुशी ठेकेदार की मोटी कमाई के फेर में ज्यादा दिन नही टिक पाई। लाखो की लागत से बनी यह सड़क, निर्माण के एक माह के भीतर ही अपना जवाब दे गई। यह सड़क निर्माण के एक माह के भीतर टूट गई ।वर्तमान में इस सड़क पर डामर कम और गिट्टी ज्यादा नजर आ रही है। निर्माण के एक माह में ही सड़क टूटने के बाद भी pwd विभाग द्वारा सम्बंधित ठेकेदार के खिलाफ न तो कोई एक्शन लिया और न कोई कार्यवाही की ऐसे में pwd विभाग व ठेकेदार की मिलीभगत का मामला जाहिर हो रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य भी ठेकेदार द्वारा देरी से शुरू किया गया। जिसके बाद ठेकेदार ने आधा अधूरा निर्माण कार्य कर, निर्माण कार्य बंद कर दिया। वर्तमान में सड़क का निर्माण कार्य भी पूरा नही हुआ और सड़क पूरी तरह टूट गई है। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है।
बाईट- आसिफ खान (स्थानीय ग्रामीण)Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.