बांसवाड़ा. गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा की ओर से यहां गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज सभागार में साइंटिफिक वर्ल्ड अराउंड यू एंड इन कॉसमॉस विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया. दो दिवसीय संगोष्ठी के दौरान ब्रह्मांड में जीव की उत्पत्ति, ग्रहों की उत्पत्ति और विकास पर मंथन किया गया. गुजरात सहित अन्य प्रदेशों से भी कई शोधार्थियों ने अपने शोध पत्र पेश किए.
पढ़ें- बांसवाड़ा: कुशलगढ़ में एमपी बॉर्डर पर 5 लाख रुपए की Manganese से भरा ट्रक जब्त
संगोष्ठी का समापन मंगलवार को नॉर्थ गुजरात यूनिवर्सिटी पाटन के वाइस चांसलर प्रोफेसर जेजे बोरा के मुख्य आतिथ्य में हुआ. मुख्य वक्ता गोरा ने वाटर हार्वेस्टिंग को आवश्यक बताते हुए कहा कि जल प्रदूषण को जितना हो सके कम किया जाना आवश्यक है. विशिष्ट अतिथि नगर परिषद के सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी ने कॉलेज के छात्र छात्राओं से जनजाति बाहुल्य बांसवाड़ा शहर के विकास को लेकर विजन तैयार करने का आह्वान किया.
साथ ही उन्होंने इसके लिए स्पेस उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया. समारोह की अध्यक्षता गोविंद गुरु विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार गोविंद सिंह देवड़ा ने की. दो दिवसीय संगोष्ठी के दौरान देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों से 150 शोध पत्र का पंजीयन करवाया गया. इनमें से 70 शोधार्थियों ने अलग-अलग विषय पर अपने शोध पेश किए.
इस दौरान विषय विशेषज्ञों ने ब्रह्मांड में जीव की उत्पत्ति और ग्रहों का विकास पर विस्तार से चर्चा की. साथ ही नैनो टेक्नोलॉजी, स्मार्ट पॉलीम, एनवायरनमेंट प्रदूषण के अलावा मृदा साइंस पर विस्तार से मंथन किया गया.
पढ़ें- बांसवाड़ा: चुनाव में मिली हार के बाद बौखलाए समर्थकों ने दी जान से मारने की धमकी
संगोष्ठी में डॉक्टर अशोक कुमार काकोड़िया ने अतिथियों का स्वागत किया. समारोह में गोविंद गुरु विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर कैलाश सोडाणी सानिया, विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर शिवलाल गोविंद, गुरु राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्य सरला पांड्या आदि भी मौजूद थे. इनका कन्वीनर डॉक्टर महिपाल सिंह ने आभार जताया. कन्वीनर काकोडिया के अनुसार विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद बांसवाड़ा में विज्ञान क्षेत्र में यह पहली राष्ट्रीय संगोष्ठी थी. इसका मुख्य उद्देश्य जनजाति क्षेत्र के बच्चों में वैज्ञानिक सोच उत्पन्न करना है. इस प्रकार की विज्ञान पर आधारित संगोष्ठी के आयोजन की और भी कई संभावनाएं हैं.