बांसवाड़ा. केंद्र सरकार के 1 साल पूरे होने के उपलक्ष में पार्टी कार्यालय में सांसद कनकमल कटारा द्वारा पत्रकार वार्ता रखी गई. इस दौरान सवालों के जवाब देते हुए सांसद ने कोविड-19 के दौरान प्रवासी लोगों को लाने और क्वॉरेंटाइन व्यवस्थाओं को लेकर गहलोत सरकार को आड़े हाथ लिया. साथ ही बताया कि इस बात को केंद्र सरकार तक पहुंचाया जाएगा.
अपने 1 साल की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कटारा ने बताया कि स्टेट हाईवे 927 स्वरूपगंज से रतलाम वाया डूंगरपुर बांसवाड़ा के अंतर्गत बजाना तक काम पूरा हो चुका है. साथ ही वहां से आगे का काम भूमि अधिग्रहण में दिक्कत के कारण अटका है. जिसे शीघ्र ही सुलझा लिया जाएगा. इस प्रकार यह उलझन करीब-करीब सुलझ चुकी है. वहीं भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इसका प्रस्ताव भेजने को कहा हैं.
पढ़ेंः राज्यपाल, राजे और पूनिया ने जताई बीकानेर की पूर्व महारानी पद्मा कुमारी के निधन पर संवेदना
कटारा ने बताया कि इसके अलावा बहुप्रतीक्षित न्यूक्लियर पावर प्लांट की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है. कॉलोनी निर्माण का काम चल रहा है और 400 बीघा जमीन की बाउंड्री वॉल निर्माण को स्वीकृति करीब-करीब हो चुकी है. इसे देखते हुए 2023-24 के बीच पावर प्लांट शुरू होने की उम्मीद है. इन दोनों ही बड़े प्रोजेक्ट से बांसवाड़ा में औद्योगिक विकास को गति मिलेगी और लोगों को रोजगार मिलेगा.
सांसद ने बताया कि मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय उद्यान का दर्जा दिलवाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं और शीघ्र ही इसका परिणाम नजर आएगा. साथ ही घाटोल बाईपास के मामले को संसद में नियम 377 के तहत उठाया गया और इसे सरकार ने मंजूर भी कर लिया है. वहीं इसके लिए संबंधित विभाग को प्रस्ताव बनाकर भेजना होगा.
पढ़ेंः Reality Check: प्रदेश में खुले होटल्स, ईटीवी भारत ने जाना जयपुर में कैसे हो रही गाइडलाइन की
उन्होंने बताया कि यह काम 2020-21 तक घाटोल बाईपास का निर्माण होने की उम्मीद है. सांसद कटारा ने इस दौरान मोदी सरकार की विभिन्न योजनाओं का गुणगान करते हुए कांग्रेस पर भी निशाना साधा. इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष मनोहर पटेल, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हकरू मईडा, कन्हैलाल और प्रवक्ता गौरव सिंह राव भी मौजूद रहें.