बांसवाड़ा. शहर के रतलाम रोड स्थित एलजी शोरूम में रविवार को एक बड़ी चोरी की वारदात हो गई. दुकानदार का दावा है कि उनकी दुकान से करीब चार लाख के मोबाइल चोरी हुए हैं.
पढ़ेंः सिरोही में सात साल की बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार
इस पूरी घटना का खुलासा तब हुआ जब कांग्रेस के एक जनप्रतिनिधि को इस संबंध में जानकारी हुई. उन्होंने करीब 2 बजे तमाम मीडिया के साथियों को इस संबंध में मौके पर बुलाया और अवलोकन भी करवाया है.
दुकानदार साकिर खान ने बताया कि भी रोज की तरह शनिवार रात में शोरूम बंद करके घर चला गया और रविवार सुबह करीब 10 बजे जब आया तो पता चला कि शोरूम में चोरी हो गई है.
जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका पर्चा बनाया है. साकिर खान ने बताया कि 1 दिन पहले ही उनके यहां कंपनी की ओर से मोबाइल की डिलीवरी की गई है. जिनकी कीमत 4,00,000 से ज्यादा थी. यह सभी मोबाइल चुरा लिए गए हैं.
इसके साथ ही उन्होंने बताया के शोरूम से कुछ कीमती सामान और कुछ धनराशि भी चुराई गई है. बीते माह में बांसवाड़ा शहर में एक दर्जन से ज्यादा चोरी की बड़ी वारदाते हुई हैं. जिनमें लाखों का माल चोरी हुआ है. इस संबंध में पुलिस की ओर से अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है. हालांकि पुलिस ने इस दौरान मोटरसाइकिल चोर गिरोह को पकड़कर कई चोरी का खुलासा किया है.
पढ़ेंः Delivery Boy ने कंपनी को लगाया लाखों का चूना, तरीका जान कंपनी के उड़ गए होश
इस मामले को लेकर शहर कोतवाल रतन सिंह चौहान ने बताया कि चोरी के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है. जांच भी शुरू कर दी है. शोरूम के आसपास के अन्य दुकानों के सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए गए हैं. जिससे कि कोई न कोई सुराग मिल सके.