ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में बदमाशों के हौसले बुलंद, मंदिर से लौट रही महिला की चेन छीनकर फरार - बांसवाड़ा पुलिस

बांसवाड़ा में कर्फ्यू के दौरान भी बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. शहर की एक प्रमुख कॉलोनी में एक महिला की चेन छीनकर फरार हो गया. हालांकि पुलिस ने नाकेबंदी भी करवाई लेकिन लुटेरों का पता नहीं चला.

banswara news, snatched chain, banswara police
बांसवाड़ा में मंदिर से लौटती महिला की चेन छीनकर फरार
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 11:05 AM IST

बांसवाड़ा. कोरोना के बढ़ते रोगियों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले भर में रात को कर्फ्यू लगा दिया है, लेकिन लुटेरे ऐसे हालात में भी पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. लुटेरों के दुस्साहस का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शहर की एक प्रमुख कॉलोनी से एक महिला की चेन छीनकर फरार हो गया. हालांकि पुलिस ने नाकेबंदी भी करवाई लेकिन लुटेरों का पता नहीं चला. पुलिस इस मामले में रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

यह भी पढ़ें- तीन काफिलों में जैसलमेर पहुंचे विधायक, हरीश चौधरी, अविनाश पांडे और सीएम गहलोत ने किया नेतृत्व

रात करीब 8:30 और 9:00 के बीच की यह वारदात बताई जा रही है. राती तलाई गली नंबर 6 में रहने वाली ज्योति पत्नी नवीन सागवाड़िया आसपास घूमने के बाद मंदिर पहुंची और वहां से अपने घर लौट रही थी. इस दौरान रास्ते में बाइक सवार तीन लोगों ने अचानक उसके पास अपनी बाइक रोकी और झपट्टा मारकर ज्योति की चेन छीन ली. अचानक हुई इस वारदात से ज्योति घबरा गई, लेकिन उसने चिल्ला कर आसपास के लोगों से गुहार लगाई, क्योंकि लोग अपने घरों में थे और सड़क पर बहुत कम आवाजाही थी, ऐसे में लोग मदद के लिए पहुंचते तब तक बाइक सवार तेजी से निकल गए.

यह भी पढ़ें- राजस्थान की राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना जैसलमेर, बचे हुए विधायक आ सकते हैं आज

स्थानीय पार्षद योगेश जोशी भी मौके पर पहुंचे. बड़ी संख्या में वहां लोग इकट्ठा हो गए थे. चेन करीब सवा तोले की बताई जा रही है. सूचना पर कोतवाली पुलिस थाने से सहायक उप निरीक्षक रोमिंग पाटीदार मौके पर पहुंचे. पुलिस ने सूचना के तुरंत बाद प्रमुख मार्गों पर नाकेबंदी भी करवा दी है, लेकिन सुबह तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. कोतवाली थाना प्रभारी भैया लाल आंजना ने बताया कि वारदात के बाद महिला बुरी तरह से घबरा गई थी. ऐसे में हमारे पास कोई रिपोर्ट नहीं पहुंची है. फिलहाल हम अपने स्तर पर मामले की जांच कर रहे हैं और महिला की रिपोर्ट के बाद अनुसंधान में और भी तेजी आएगी.

बांसवाड़ा. कोरोना के बढ़ते रोगियों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले भर में रात को कर्फ्यू लगा दिया है, लेकिन लुटेरे ऐसे हालात में भी पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. लुटेरों के दुस्साहस का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शहर की एक प्रमुख कॉलोनी से एक महिला की चेन छीनकर फरार हो गया. हालांकि पुलिस ने नाकेबंदी भी करवाई लेकिन लुटेरों का पता नहीं चला. पुलिस इस मामले में रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

यह भी पढ़ें- तीन काफिलों में जैसलमेर पहुंचे विधायक, हरीश चौधरी, अविनाश पांडे और सीएम गहलोत ने किया नेतृत्व

रात करीब 8:30 और 9:00 के बीच की यह वारदात बताई जा रही है. राती तलाई गली नंबर 6 में रहने वाली ज्योति पत्नी नवीन सागवाड़िया आसपास घूमने के बाद मंदिर पहुंची और वहां से अपने घर लौट रही थी. इस दौरान रास्ते में बाइक सवार तीन लोगों ने अचानक उसके पास अपनी बाइक रोकी और झपट्टा मारकर ज्योति की चेन छीन ली. अचानक हुई इस वारदात से ज्योति घबरा गई, लेकिन उसने चिल्ला कर आसपास के लोगों से गुहार लगाई, क्योंकि लोग अपने घरों में थे और सड़क पर बहुत कम आवाजाही थी, ऐसे में लोग मदद के लिए पहुंचते तब तक बाइक सवार तेजी से निकल गए.

यह भी पढ़ें- राजस्थान की राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना जैसलमेर, बचे हुए विधायक आ सकते हैं आज

स्थानीय पार्षद योगेश जोशी भी मौके पर पहुंचे. बड़ी संख्या में वहां लोग इकट्ठा हो गए थे. चेन करीब सवा तोले की बताई जा रही है. सूचना पर कोतवाली पुलिस थाने से सहायक उप निरीक्षक रोमिंग पाटीदार मौके पर पहुंचे. पुलिस ने सूचना के तुरंत बाद प्रमुख मार्गों पर नाकेबंदी भी करवा दी है, लेकिन सुबह तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. कोतवाली थाना प्रभारी भैया लाल आंजना ने बताया कि वारदात के बाद महिला बुरी तरह से घबरा गई थी. ऐसे में हमारे पास कोई रिपोर्ट नहीं पहुंची है. फिलहाल हम अपने स्तर पर मामले की जांच कर रहे हैं और महिला की रिपोर्ट के बाद अनुसंधान में और भी तेजी आएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.