बांसवाड़ा. कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता की मौजूदगी में हुई बैठक में बामनिया ने पुलिस विभाग से सभी प्रकार के एहतियाती उपाय सुनिश्चित करने को कहा. बिजली विभाग से संबंधित तैयारियों की समीक्षा के दौरान अधीक्षण अभियंता आर आर खटीक ने उन्हें आवश्यक जानकारी दी. इस दौरान नगर परिषद के पूर्व सभापति राजेश टेलर और कांग्रेस के प्रदेश सचिव जैनेंद्र त्रिवेदी ने कल घंटों तक शहर के अंधेरे में डूबे रहने का मामला उठाया. अधीक्षण अभियंता ने कहा कि प्रसारण निगम में ट्रांसलेशन सिस्टम में फॉल्ट के चलते यह समस्या उत्पन्न हुई. वितरण को लेकर कोई समस्या नहीं थी.
मंत्री बामनिया ने दो नए ग्रीड के लिए नगर परिषद के कमिश्नर प्रभु लाल भाबोर से जमीन उपलब्ध कराने को कहा. वहीं मंत्री ने अगले 4 दिन के भीतर उन्हें जमीन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. शहर में जोशी जी की समाधि और सुभाष नगर स्कूल के पास नगर परिषद की जमीन होने की बात सामने आई. कमिश्नर ने राज तालाब और डायलॉब की सफाई का काम भी अंतिम चरण में होने की बात कही.
स्थानीय विधायक बामणिया ने 2 दिन के भीतर शहर की सड़कों के तमाम गड्ढों को भरवाने के निर्देश दिए. साथ ही चेतावनी दी कि इस काम को वह रात को मोटरसाइकिल से घूम कर चेक करेंगे. सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को शहर लिंक रोड तथा आसपास के परिधि क्षेत्र में सड़कों की व्यवस्था में सुधार करने को कहा गया. अधिकारियों को सड़क मरम्मत और पेट भर के कार्यों को अंजाम देते वक्त आवागमन में आने वाली दिक्कतों का भी ध्यान रखने को कहा है.
पढ़ें- दिल्ली, बेंगलुरु के दौरे के बाद जयपुर पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे
जिला कलेक्टर गुप्ता ने मंत्री बामणिया के निर्देशों की पालना करने को कहा. अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेश वर्मा, पार्षद आशीष मेहता, अमजद हुसैन, जाहिद अहमद, सिंधी संजय जैन आदि ने भी अपने सुझाव दिए.