ETV Bharat / state

बांसवाड़ा : मंत्री अर्जुन सिंह बामणिया ने जिला अस्पातल का किया दौरा, जल्द मिलेगी ICU और कोविड-19 वार्ड की सुविधा - राजस्थान की ताजा खबरें

गुरूवार को मंत्री अर्जुन सिंह ने बांसवाड़ा जिला अस्पातल का दौरा किया और हालातों का जायजा लिया. अब यहां पर जल्द ही आईसीयू और कोविड-19 वार्ड की सुविधा होगी. मंत्री ने सीएमएचओ डॉक्टर एचएल ताबियार को प्रस्ताव बनाकर जल्द भेजने के निर्देश दिए हैं.

Minister Arjun Singh in Banswara, Bamnia visited district Hospital
मंत्री अर्जुन सिंह बामणिया ने जिला अस्पातल का किया दौरा
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 10:17 PM IST

बांसवाड़ा. जिले में स्थित बदरेल के सरकारी अस्पताल में जल्द ही आईसीयू से लेकर कोविड-19 वार्ड की सुविधा होगी. इसके लिए मंत्री अर्जुन सिंह बामणिया के आज यहां का दौरा किया और सीएमएचओ डॉक्टर एचएल ताबियार को प्रस्ताव बनाकर जल्द भेजने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कई और कार्य कराने के भी निर्देश प्रशासन को दिए हैं.

मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया गुरुवार को बदरेल व झूपेल के चिकित्सालयों में पहुंचे. बामनिया ने बदरेल अस्पताल में कोविड़ वार्ड के साथ ही अस्पताल की आवश्यकताओं पर चर्चा के लिए दौरा किया. इस दौरान सीएमएचओ डाॅ. एचएल ताबियार, बीसीएमओ डाॅ. दीपक पंकज व प्रभारी डाॅ लाखन सिंह ने अस्पताल की विजिट करवाई. यहां पर आईसीयू के लिए कक्ष का निरीक्षण करवाया गया जहां बामनिया काफी देर तक चर्चा कर अधिकतम आईसीयू बेड लगाने का प्रस्ताव तैयार करने को कहा.

बामनिया ने अस्पताल की छत पर एक वार्ड तैयार करने के लिए प्रस्ताव बनाने को कहा है. उन्होंने कहा कि यहां पर एक हाॅल का निर्माण किया जाए जिससे यहां पर यह एक स्थायी वार्ड बन
जाएगा. आने वाले समय में भी अधिक रोगियों के होने पर इलाज करने में आसानी रहेगी. इस दौरान उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट के लिए जमीन भी देखी.

बीसीएमओ डाॅ. दीपक पंकज व प्रभारी डाॅ लाखन सिंह ने अस्पताल में इनवर्टर, डिजिटल एक्सरे मशीन, आईसीयू के लिए बेड, सक्सन मशीन, आरओ वाटर, स्टील बेंच की आवश्यकता बताई. प्रभारी डाॅ. लाखन सिंह ने पानी की समस्या बताई तो मंत्री मौके पर ही संबंधित विभाग को काॅल कर अस्पताल व धर्मशाला में पास ही गुजर रही पाइप लाइन से नल कनेक्शन देने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें: BSF के ऑपरेशन से बड़ा खुलासा, पाइप से पहुंचाई जा रही थी भारत-पाक सीमा पर हेरोइन की खेप

बदरेल में दौरे के दौरान बीसीएमओ डाॅ. दीपक पंकज ने कहा कि एक साल से झूपेल में पीएचसी के नए भवन का निर्माण हो चुका है. एप्रोच सड़क नहीं होने के कारण अब तक भवन में काम शुरू नहीं हो सका है. करीब 450 मीटर तक चढ़ाई है. इस पर मंत्री ने मौके पर जाने की बात कहीं और सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. तलवाड़ा पंचायत समिति के तकनीकी अधिकारियों को भी बुलाया. इस दौरान झूपेल के वर्तमान सरपंच व पूर्व सरपंच सहित जनप्रतिनिधियों से भी चर्चा की। एप्रोच सड़क के लिए झूपेल राजीव गांधी सेवा केंद्र से सड़क निकालने का प्रस्ताव रखा. पीएचसी से लगभग 300 मीटर तक की बनेगी वहीं इस सड़क से आसानी से कोई भी पीएचसी पहुंच सकेगा.

बांसवाड़ा. जिले में स्थित बदरेल के सरकारी अस्पताल में जल्द ही आईसीयू से लेकर कोविड-19 वार्ड की सुविधा होगी. इसके लिए मंत्री अर्जुन सिंह बामणिया के आज यहां का दौरा किया और सीएमएचओ डॉक्टर एचएल ताबियार को प्रस्ताव बनाकर जल्द भेजने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कई और कार्य कराने के भी निर्देश प्रशासन को दिए हैं.

मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया गुरुवार को बदरेल व झूपेल के चिकित्सालयों में पहुंचे. बामनिया ने बदरेल अस्पताल में कोविड़ वार्ड के साथ ही अस्पताल की आवश्यकताओं पर चर्चा के लिए दौरा किया. इस दौरान सीएमएचओ डाॅ. एचएल ताबियार, बीसीएमओ डाॅ. दीपक पंकज व प्रभारी डाॅ लाखन सिंह ने अस्पताल की विजिट करवाई. यहां पर आईसीयू के लिए कक्ष का निरीक्षण करवाया गया जहां बामनिया काफी देर तक चर्चा कर अधिकतम आईसीयू बेड लगाने का प्रस्ताव तैयार करने को कहा.

बामनिया ने अस्पताल की छत पर एक वार्ड तैयार करने के लिए प्रस्ताव बनाने को कहा है. उन्होंने कहा कि यहां पर एक हाॅल का निर्माण किया जाए जिससे यहां पर यह एक स्थायी वार्ड बन
जाएगा. आने वाले समय में भी अधिक रोगियों के होने पर इलाज करने में आसानी रहेगी. इस दौरान उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट के लिए जमीन भी देखी.

बीसीएमओ डाॅ. दीपक पंकज व प्रभारी डाॅ लाखन सिंह ने अस्पताल में इनवर्टर, डिजिटल एक्सरे मशीन, आईसीयू के लिए बेड, सक्सन मशीन, आरओ वाटर, स्टील बेंच की आवश्यकता बताई. प्रभारी डाॅ. लाखन सिंह ने पानी की समस्या बताई तो मंत्री मौके पर ही संबंधित विभाग को काॅल कर अस्पताल व धर्मशाला में पास ही गुजर रही पाइप लाइन से नल कनेक्शन देने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें: BSF के ऑपरेशन से बड़ा खुलासा, पाइप से पहुंचाई जा रही थी भारत-पाक सीमा पर हेरोइन की खेप

बदरेल में दौरे के दौरान बीसीएमओ डाॅ. दीपक पंकज ने कहा कि एक साल से झूपेल में पीएचसी के नए भवन का निर्माण हो चुका है. एप्रोच सड़क नहीं होने के कारण अब तक भवन में काम शुरू नहीं हो सका है. करीब 450 मीटर तक चढ़ाई है. इस पर मंत्री ने मौके पर जाने की बात कहीं और सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. तलवाड़ा पंचायत समिति के तकनीकी अधिकारियों को भी बुलाया. इस दौरान झूपेल के वर्तमान सरपंच व पूर्व सरपंच सहित जनप्रतिनिधियों से भी चर्चा की। एप्रोच सड़क के लिए झूपेल राजीव गांधी सेवा केंद्र से सड़क निकालने का प्रस्ताव रखा. पीएचसी से लगभग 300 मीटर तक की बनेगी वहीं इस सड़क से आसानी से कोई भी पीएचसी पहुंच सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.