घाटोल (बांसवाड़ा). जिले के घाटोल क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि से खराब हुई किसानों की फसलों की गिरदावरी कराकर मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर घाटोल विधायक हरेन्द्र निनामा ने प्रतापगढ़ जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया.
विधायक निनामा शुक्रवार को अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रतापगढ़ कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां पर विधायक ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर पीपलखूंट उपखण्ड क्षेत्र में अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों की गिरदावरी तैयार करा किसानों के नुकसान के अनुरूप तत्काल खराब फसल का मुआवजा दिलाने की मांग की.
विधायक हरेन्द्र निनामा ने बताया कि इस अतिवृष्टि से किसानों की फसल के साथ-साथ पशुओं के लिए घास भी नहीं बची है. जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो चुकी है. जिसे ध्यान में रखते हुए सरकार को जल्द से जल्द किसानों को फसल खराब होने का मुआवजा देकर किसानों को राहत देने की मांग की.
पढ़ें- चित्तौड़गढ़ : कपासन में लूट और हत्या में शामिल बदमाश को पुलिस ने दबोचा
इस दौरान विधायक निनामा के साथ भाजपा मण्डल अध्यक्ष भवानी सिंह शक्तावत, महामंत्री गोपालकृष्ण निनामा, सुंदरलाल पटेल, नाकुराम, नवल निनामा, चंदनमल, बापूलाल निनामा समेत समस्त कार्यकर्तागण मौजूद रहे.