बांसवाड़ा. कोरोना महामारी के बीच चिकित्सा पुलिस के साथ कई विभागों के अधिकारी कर्मचारी लगातार सेवा कार्य में जुटे हुए हैं. संकट के इस दौर में मीडियाकर्मी भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. अपने कामकाज के दौरान उन्हें कई बार बदसलूकी का शिकार होना पड़ता है.
बांसवाड़ा पुलिस ने एक मीडियाकर्मी से बदसलूकी के मामले में कार्रवाई करते हुए एक सब्जी व्यापारी को गिरफ्तार किया है. पत्रकार कुणाल त्रिवेदी 8 मई को शहर के समीप स्थित ओजरिया सब्जी मंडी गया था. यहां विक्रेताओं और खरीदारों की भारी भरकम भीड़ लगी थी. पीड़ित त्रिवेदी इसे अपने कैमरे में कैद कर रहा था कि सब्जी व्यवसाई पंजा रेवाड़ी निवासी वाहिद आवेश में आ गया और पीड़ित के अभद्रता करते हुए मारपीट करने पर उतारू हो गया.
पढ़ेंः Special: लॉकडाउन में छूट रही तंबाकू की लत, अब सौंफ और इलायची का हो रहा इस्तेमाल
त्रिवेदी के साथ न केवल धक्का-मुक्की की गई, बल्कि कैमरे से वीडियो भी डिलीट कर दिया और धमकी देने से भी नहीं चुका. कुणाल ने इस संबंध में कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी उदयलाल आंजना ने मामले की पूरी जांच करते हुए सब्जी विक्रेता वाहिद को गिरफ्तार कर लिया और उसे उपखंड मजिस्ट्रेट पर्वत सिंह चुंडावत के समक्ष पेश किया.साथ ही उसे 6 माह के लिए पाबंद करते हुए 2 हजार के स्वयं के मुचलके पर रिहा करने का आदेश दिया.