कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). जिले के कुशलगढ़ थाना क्षेत्र के करमदिया गांव में एक विवाहिता ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया. जिसके बाद उपचार के दौरान विवाहिता की मौत हो गई. अज्ञात कारणों के चलते विषाक्त सेवन से विवाहिता की मौत हो गयी.
जानकारी अनुसार करमदीया निवासी वनिता पत्नी विकास मईडा ने रविवार रात 8 बजे अपने घर में विषाक्त सेवन कर लिया. हालत बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर कुशलगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी. अस्पताल प्रशासन ने शव को मोर्चरी में रखवाया.
वहीं सूचना पर मृतका का पीहर पक्ष अस्पताल पहुंचा और हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा मचाया. मामले को लेकर दूसरे दिन सोमवार को दिनभर दोनों पक्षों में मौताणा राशि के लिए बहस चलती रही. शाम को मौताणा राशि तय होने के बाद देर शाम शव को पोस्टमार्टम के लिए बांसवाड़ा ले गए. शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को किया जाएगा.
ये पढ़ें: बासंवाड़ाः जूते और कपड़े शो रूम में चोरी, वारदात CCTV में कैद
थानाधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि, करमदिया गांव में एक विवाहिता ने अज्ञात कारणों के चलते विषाक्त पदार्थों का सेवन कर लिया. जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई. इस मामले में मृतका के ससुर मोती की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी.