बांसवाड़ा. लोकसभा चुनाव के तहत जिले में मतदान होने से महज तीन दिन पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के एक प्रधान ने अपने समर्थकों के साथ गुरुवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. इनमें ब्लॉक कांग्रेस के कई पदाधिकारियों सहित पंचायत समिति और जिला परिषद से संबंधित जनप्रतिनिधि भी शामिल हैं. जनजाति विकास मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया पर अपने समर्थकों के साथ बदले की कार्रवाई का आरोप लगाते हुए प्रधान राजेश कटारा ने पीएम मोदी के लिए अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार करने का ऐलान किया है.
गौरतलब हो कि काफी दिनों से छोटी सरवन पंचायत समिति के प्रधान राजेश कटारा के पार्टी छोड़ने की अफवाह चल रही थी. इन अफवाहों पर गुरुवार को एक होटल में प्रेसवार्ता कर कटारा ने विराम लगा दिया. उन्होंने कहा कि छोटी सरवन ब्लॉक के अध्यक्ष पद से जगदीश कटारा को कथित रूप से जनजाति विकास मंत्री और बांसवाड़ा विधायक ने बदले की कार्रवाई करते हुए हटवा दिया. जबकि पूर्णत: लोकतांत्रिक तरीके से जगदीश कटारा अध्यक्ष पद के लिए चुने गए थे. जगदीश खटाना के पिता ने ही मामा बालेश्वर दयाल के गढ़ दानपुर और छोटी सरवन में कांग्रेस को खड़ा किया था. इसके बावजूद जगदीश खटाना के साथ पार्टी ने बिना कोई प्रक्रिया अपनाए हटा दिया.
वहीं बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता जिला कार्यालय पहुंचे और विरोध जताते हुए पार्टी नेताओं को ज्ञापन भी भेजा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. पार्टी द्वारा लंबे समय से उनके साथ उपेक्षित व्यवहार किया जा रहा था. इससे नाराज होकर 4 पंचायत समिति सदस्य एक जिला परिषद सदस्य तथा कई सरपंच और ब्लॉक पदाधिकारियों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.
उन्होंने दावा किया कि ब्लॉक कांग्रेस के 70 प्रतिशत कार्यकर्ता और पदाधिकारी उनके साथ हैं. अपनी अगली रणनीति के बारे में कटारा ने बताया कि मोदी इस देश की जरूरत हैं. वे अपने समर्थकों के साथ कल से ही भाजपा के प्रचार कार्य में जुट जाएंगे. भाजपा में जाने का फैसला चुनाव के बाद किया जाएगा.