ETV Bharat / state

पति ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या, फिर खुद कर ली आत्महत्या - खुद भी आत्महत्या कर ली

बांसवाड़ा के आनंदपुरी थाना क्षेत्र के गांव काजलिया में एक पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद खुद ने भी आत्महत्या कर ली.

Man murdered wife and committed suicide in Banswara
पति ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या, फिर खुद कर ली आत्महत्या
author img

By

Published : May 26, 2023, 3:45 PM IST

Updated : May 26, 2023, 10:29 PM IST

पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी, फिर खुद कर ली आत्महत्या

बांसवाड़ा. आनंदपुरी थाना क्षेत्र के काजलिया गांव में एक पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली. इस पूरे मामले का खुलासा एसपी अभिजीत सिंह ने किया है.

बांसवाड़ा एसपी अभिजीत सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह काजलिया की यह घटना है. ग्रामीणों के अनुसार मुकेश नाम का एक व्यक्ति गुजरात में रहकर मजदूरी करता था. शराब के सेवन का आदि मुकेश जब भी घर आता था, अपनी पत्नी से झगड़ा करता था. ऐसे ही बुधवार रात्रि में वह अपने घर आया और शराब पीकर उसने पत्नी से झगड़ा किया. इसके बाद पति-पत्नी के बीच झगड़ा बढ़ा, तो पति ने पत्नी का रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली.

पढ़ेंः 70 साल के पति ने पत्नी की हत्या के बाद की खुदकुशी, लिखा-इस घर को गौशाला को सुुपुर्द कर देना

गुरुवार दोपहर में पूरे मामले का खुलासा हुआ जब गांव वालों ने उनके घर घर में जाकर देखा. गुरुवार को सामान्य रूप से मुकेश और उसकी पत्नी सीता के दोनों बच्चे घर के बाहर खेलने आए, तो आसपास के लोगों ने पूछा कि उनके मां-बाप कहां हैं. उन्होंने दोनों के ही घर में सोने की बात कही क्योंकि बच्चों को कुछ भी जानकारी नहीं थी. जब दोपहर तक भी वे नहीं उठे, तो आसपास के लोगों ने घर में जाकर देखा, तो पता चला कि पत्नी सीता मृत पड़ी है. वहीं मुकेश भी बेहोश है.

पढ़ेंः Murder in Bharatpur: पत्नी की हत्या कर मायके वालों को किया फोन- खेत में पड़ा है शव

इसके बाद आसपास के लोगों ने घरवालों को बताया और पुलिस को भी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को अस्पताल ले गई, वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. एसपी अभिजीत सिंह ने बताया के जिस व्यक्ति ने हत्या की उसने सुसाइड भी कर लिया है. पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है. इसलिए एक बार प्रकरण दर्ज किया है. फिलहाल घर वालों ने किसी भी प्रकार की कोई शंका आदि व्यक्त नहीं की है.

पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी, फिर खुद कर ली आत्महत्या

बांसवाड़ा. आनंदपुरी थाना क्षेत्र के काजलिया गांव में एक पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली. इस पूरे मामले का खुलासा एसपी अभिजीत सिंह ने किया है.

बांसवाड़ा एसपी अभिजीत सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह काजलिया की यह घटना है. ग्रामीणों के अनुसार मुकेश नाम का एक व्यक्ति गुजरात में रहकर मजदूरी करता था. शराब के सेवन का आदि मुकेश जब भी घर आता था, अपनी पत्नी से झगड़ा करता था. ऐसे ही बुधवार रात्रि में वह अपने घर आया और शराब पीकर उसने पत्नी से झगड़ा किया. इसके बाद पति-पत्नी के बीच झगड़ा बढ़ा, तो पति ने पत्नी का रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली.

पढ़ेंः 70 साल के पति ने पत्नी की हत्या के बाद की खुदकुशी, लिखा-इस घर को गौशाला को सुुपुर्द कर देना

गुरुवार दोपहर में पूरे मामले का खुलासा हुआ जब गांव वालों ने उनके घर घर में जाकर देखा. गुरुवार को सामान्य रूप से मुकेश और उसकी पत्नी सीता के दोनों बच्चे घर के बाहर खेलने आए, तो आसपास के लोगों ने पूछा कि उनके मां-बाप कहां हैं. उन्होंने दोनों के ही घर में सोने की बात कही क्योंकि बच्चों को कुछ भी जानकारी नहीं थी. जब दोपहर तक भी वे नहीं उठे, तो आसपास के लोगों ने घर में जाकर देखा, तो पता चला कि पत्नी सीता मृत पड़ी है. वहीं मुकेश भी बेहोश है.

पढ़ेंः Murder in Bharatpur: पत्नी की हत्या कर मायके वालों को किया फोन- खेत में पड़ा है शव

इसके बाद आसपास के लोगों ने घरवालों को बताया और पुलिस को भी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को अस्पताल ले गई, वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. एसपी अभिजीत सिंह ने बताया के जिस व्यक्ति ने हत्या की उसने सुसाइड भी कर लिया है. पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है. इसलिए एक बार प्रकरण दर्ज किया है. फिलहाल घर वालों ने किसी भी प्रकार की कोई शंका आदि व्यक्त नहीं की है.

Last Updated : May 26, 2023, 10:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.