ETV Bharat / state

जब दो प्रत्याशियों के मत बराबर हो गए...और लॉटरी में खुली बीजेपी प्रत्याशी की किस्मत - बांसवाड़ा नगर परिषद

बांसवाड़ा नगर परिषद के चुनाव परिणाम काफी रोचक रहा. 1 वार्ड में दोनों ही प्रत्याशियों को बराबर मत मिले. अंत में प्रशासन द्वारा लॉटरी के जरिए चुनाव परिणाम निकाला गया जो भाजपा के खाते में गया.

बांसवाड़ा न्यूज, banswara latest news, दोनों प्रत्याशियों को मिले बराबर वोट, Both candidates got equal votes,
author img

By

Published : Nov 19, 2019, 2:04 PM IST

बांसवाड़ा. जिले में नगर परिषद के चुनाव परिणाम को लेकर शहर में दिन भर चर्चाओं का दौर बना रहा. जिसका सबसे बड़ा कारण था, वार्ड संख्या 16 के मतों की गणना. बता दें कि मतगणना के दौरान शहर के वार्ड संख्या 16 के मतों की गणना जैसे-जैसे अंतिम चरण में पहुंच रही थी. कार्मिकों के होश उड़ते जा रहे थे, क्योंकि दोनों ही प्रत्याशी के वोट बराबरी पर चल रहे थे.

बांसवाड़ा में लॉटरी ने खोली भाजपा का किस्मत

उसके बाद अंत में 590 में से दोनों के मतों की संख्या 292-292 पर जाकर अटक गई. बता दें कि वार्ड संख्या 16 से भाजपा द्वारा किरण को मैदान में उतारा गया था. जबकि कांग्रेस ने शंकर लाल यादव पर विश्वास जताया था. शंकरलाल महात्मा गांधी चिकित्सालय के नर्सिंग अधीक्षक पद से सेवानिवृत्त हैं. वहीं मतों की बराबरी के बाद इस वार्ड के चुनाव परिणाम को लेकर भाजपा और कांग्रेस के साथी शहर के आम लोगों में भी उत्सुकता बन गई. हर व्यक्ति यहां के फैसले को जानने को बेताब नजर आया.

वहीं 59 वार्डों के चुनाव परिणाम घोषित करने के बाद रिटर्निंग ऑफिसर पर्वत सिंह चुंडावत द्वारा लॉटरी सिस्टम से चुनाव परिणाम निकाला गया. दोनों ही प्रत्याशियों के नामों की पर्ची बनाकर प्लास्टिक के बॉक्स में डाली गई और कुशलबाग स्कूल के बच्चे के जरिए लॉटरी निकलवाई गई.

पढ़ेंः बाड़ेबंदी पर बोले परिवहन मंत्री- बीजेपी के नेताओं को 'राजे' तो मिल नहीं रहीं और कांग्रेस पर सवाल उठा रहे, पहले अपना घर संभाले

पर्ची भाजपा के किरण के नाम से निकली तो वहां पर मौजूद भाजपा नेता दीपक राठौड़ सहित अन्य नेता खुशी से झूम उठे. रिटर्निंग ऑफिसर चुंडावत के अनुसार लॉटरी भाजपा प्रत्याशी किरण के नाम खुली. इसके साथ ही भाजपा के पार्षदों की संख्या बढ़कर 21 पहुंच गई.

बांसवाड़ा. जिले में नगर परिषद के चुनाव परिणाम को लेकर शहर में दिन भर चर्चाओं का दौर बना रहा. जिसका सबसे बड़ा कारण था, वार्ड संख्या 16 के मतों की गणना. बता दें कि मतगणना के दौरान शहर के वार्ड संख्या 16 के मतों की गणना जैसे-जैसे अंतिम चरण में पहुंच रही थी. कार्मिकों के होश उड़ते जा रहे थे, क्योंकि दोनों ही प्रत्याशी के वोट बराबरी पर चल रहे थे.

बांसवाड़ा में लॉटरी ने खोली भाजपा का किस्मत

उसके बाद अंत में 590 में से दोनों के मतों की संख्या 292-292 पर जाकर अटक गई. बता दें कि वार्ड संख्या 16 से भाजपा द्वारा किरण को मैदान में उतारा गया था. जबकि कांग्रेस ने शंकर लाल यादव पर विश्वास जताया था. शंकरलाल महात्मा गांधी चिकित्सालय के नर्सिंग अधीक्षक पद से सेवानिवृत्त हैं. वहीं मतों की बराबरी के बाद इस वार्ड के चुनाव परिणाम को लेकर भाजपा और कांग्रेस के साथी शहर के आम लोगों में भी उत्सुकता बन गई. हर व्यक्ति यहां के फैसले को जानने को बेताब नजर आया.

वहीं 59 वार्डों के चुनाव परिणाम घोषित करने के बाद रिटर्निंग ऑफिसर पर्वत सिंह चुंडावत द्वारा लॉटरी सिस्टम से चुनाव परिणाम निकाला गया. दोनों ही प्रत्याशियों के नामों की पर्ची बनाकर प्लास्टिक के बॉक्स में डाली गई और कुशलबाग स्कूल के बच्चे के जरिए लॉटरी निकलवाई गई.

पढ़ेंः बाड़ेबंदी पर बोले परिवहन मंत्री- बीजेपी के नेताओं को 'राजे' तो मिल नहीं रहीं और कांग्रेस पर सवाल उठा रहे, पहले अपना घर संभाले

पर्ची भाजपा के किरण के नाम से निकली तो वहां पर मौजूद भाजपा नेता दीपक राठौड़ सहित अन्य नेता खुशी से झूम उठे. रिटर्निंग ऑफिसर चुंडावत के अनुसार लॉटरी भाजपा प्रत्याशी किरण के नाम खुली. इसके साथ ही भाजपा के पार्षदों की संख्या बढ़कर 21 पहुंच गई.

Intro:बांसवाड़ा। बांसवाड़ा नगर परिषद के चुनाव परिणाम काफी रोचक रहे। 1 वार्ड में दोनों ही प्रत्याशियों को बराबर मत मिले। अंततः प्रशासन द्वारा लॉटरी के जरिए चुनाव परिणाम निकाला गया जो भाजपा के खाते में गया।


Body:मतगणना के दौरान शहर के वार्ड संख्या 16 के मतों की गणना जैसे-जैसे अंतिम चरण में पहुंच रही थी कार्मिकों के होश उड़ते जा रहे थे। दोनों ही प्रत्याशी के वोट बराबरी पर चल रहे थे और अंतत 590 में से दोनों के मतों की संख्या 292- 292 पर जाकर अटक गई। यहां 6 मतदाताओं ने दोनों ही प्रत्याशियों में से किसी को भी योग्य नहीं माना। यहां भाजपा द्वारा किरण को मैदान में उतारा गया था जबकि कांग्रेस ने शंकर लाल यादव पर विश्वास जताया था। शंकरलाल महात्मा गांधी चिकित्सालय के नर्सिंग अधीक्षक पद से सेवानिवृत्त हैं। इसके साथ ही इस वार्ड के चुनाव परिणाम को लेकर भाजपा और कांग्रेस के साथी शहर के आम लोगों में भी उत्सुकता बन गई। हर व्यक्ति यहां के फैसले को जानने को बेताब नजर आया।


Conclusion:59 वार्डों के चुनाव परिणाम घोषित करने के बाद रिटर्निंग ऑफिसर पर्वत सिंह चुंडावत द्वारा लॉटरी सिस्टम से चुनाव परिणाम निकाला गया। दोनों ही प्रत्याशियों के नामों की स्लिप्स बनाकर प्लास्टिक बीकर डाली गई और कुशलबाग स्कूल के बच्चे के जरिए लॉटरी निकलवाई गई। पर्ची भाजपा के किरण के नाम से निकली तो वहां पर मौजूद भाजपा नेता दीपक राठौड़ सहित अन्य नेता खुशी से झूम उठे। रिटर्निंग ऑफिसर चुंडावत के अनुसार लॉटरी भाजपा प्रत्याशी किरण के नाम खुली। इसके साथ ही भाजपा के पार्षदों की संख्या बढ़कर 21 पहुंच गई। वैसे इस चुनाव परिणाम को लेकर शहर में दिन भर चर्चाओं का दौर बना रहा।

बाइट...... पर्वत सिंह चुंडावत रिटर्निंग ऑफिसर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.