ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में 6 घंटे में तैयार हो गई सैनिटाइजर मशीन, 10 सेकेंड में व्यक्ति होगा संक्रमण मुक्त

author img

By

Published : Mar 31, 2020, 2:29 PM IST

आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है. यह कहावत बांसवाड़ा के लियो कॉलेज के छात्रों ने एक बार फिर चरितार्थ कर दिखाई. देश और दुनिया में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं. जिसमें योगदान देते हुए छात्रों ने मात्र 6 घंटे में एक डिस इनफेक्टिव मशीन तैयार की है. जो लोगों को एक साथ सैनिटाइज करने का काम करेगी.

लियो कॉलेज के छात्रों ने बनाई सैनिटाइजर मशीन, Leo college students made sanitizer machine
लियो कॉलेज के छात्रों ने बनाई सैनिटाइजर मशीन

बांसवाड़ा. राजकोट के बाद बांसवाड़ा में भी लोगों को एक साथ संक्रमण मुक्त करने के लिए लियो कॉलेज ने पहल की और मात्र 6 घंटे में डिस इनफेक्टिव मशीन तैयार कर ली. 4 युवाओं ने मिलकर महामारी से खौफ के शिकार शहर के लोगों को यह सौगात दी.

लियो कॉलेज के छात्रों ने बनाई सैनिटाइजर मशीन

यह मशीन मंगलवार को महात्मा गांधी चिकित्सालय के प्रवेश गेट पर स्थापित कर दी गई है. क्योंकि सबसे ज्यादा संक्रमण का खतरा हॉस्पिटल में रहता है. ऐसे में हर आने जाने वाले व्यक्ति को इस मशीन के जरिए सैनिटाइजर किया जा रहा है. कॉलेज के इस नवाचार की हर जगह प्रशंसा हो रही है.

10 सेकंड में संक्रमण का खात्मा

कुटियानुमा इस मशीन से गुजरने के दौरान सैनिटाइजर का स्प्रे होता है. यानी सिर्फ 10 सेकंड में इस मशीन से गुजरने के दौरान ही कोई भी व्यक्ति संक्रमण मुक्त हो जाता है. इसके लिए 500 लीटर सैनिटाइजर की टंकी रखी गई है, जिसे मशीन के स्प्रे करने वाले हिस्से से जोड़ा गया है. मोटर पंप की ओर से टंकी से सैनिटाइजर मशीन में पहुंचता है, जिससे स्प्रे चलता रहता है.

पढ़ें- भारत में कोरोना : तेलंगाना में पांच मरीजों की मौत, केरल में सर्वाधिक 202 मरीज

चार युवा ने मिलकर तैयार की मशीन

संक्रमण मुक्ति के लिए पहली मशीन राजकोट में बनाए जाने की खबर मिलने के साथ ही लियो कॉलेज के निदेशक मनीष त्रिवेदी ने अपने साथियों अजय पांडे, रवि पंड्या और आशीष से इस बारे में चर्चा की और सोमवार शाम तक इस मशीन का निर्माण शुरू किया. जिसके बाद सिर्फ 6 घंटे में मशीन तैयार कर दी गई. जब मशीन के उपयोग का सवाल आया तो सबसे पहले महात्मा गांधी चिकित्सालय की तस्वीर सामने आई.

जहां सैकड़ों लोग उपचार के लिए पहुंचते हैं. संक्रमण मुक्त होकर लोग हॉस्पिटल में पहुंचे इसके लिए यह मशीन हॉस्पिटल के गेट पर स्थापित करने का निर्णय किया गया. कॉलेज निदेशक त्रिवेदी ने बताया कि प्रशासन चाहे तो वे लोग इस प्रकार की और भी मशीनें तैयार कर सकते हैं. सैनिटाइजर स्प्रे से कोई भी व्यक्ति मात्र 10 सेकंड में संक्रमण मुक्त हो सकता है.

बांसवाड़ा. राजकोट के बाद बांसवाड़ा में भी लोगों को एक साथ संक्रमण मुक्त करने के लिए लियो कॉलेज ने पहल की और मात्र 6 घंटे में डिस इनफेक्टिव मशीन तैयार कर ली. 4 युवाओं ने मिलकर महामारी से खौफ के शिकार शहर के लोगों को यह सौगात दी.

लियो कॉलेज के छात्रों ने बनाई सैनिटाइजर मशीन

यह मशीन मंगलवार को महात्मा गांधी चिकित्सालय के प्रवेश गेट पर स्थापित कर दी गई है. क्योंकि सबसे ज्यादा संक्रमण का खतरा हॉस्पिटल में रहता है. ऐसे में हर आने जाने वाले व्यक्ति को इस मशीन के जरिए सैनिटाइजर किया जा रहा है. कॉलेज के इस नवाचार की हर जगह प्रशंसा हो रही है.

10 सेकंड में संक्रमण का खात्मा

कुटियानुमा इस मशीन से गुजरने के दौरान सैनिटाइजर का स्प्रे होता है. यानी सिर्फ 10 सेकंड में इस मशीन से गुजरने के दौरान ही कोई भी व्यक्ति संक्रमण मुक्त हो जाता है. इसके लिए 500 लीटर सैनिटाइजर की टंकी रखी गई है, जिसे मशीन के स्प्रे करने वाले हिस्से से जोड़ा गया है. मोटर पंप की ओर से टंकी से सैनिटाइजर मशीन में पहुंचता है, जिससे स्प्रे चलता रहता है.

पढ़ें- भारत में कोरोना : तेलंगाना में पांच मरीजों की मौत, केरल में सर्वाधिक 202 मरीज

चार युवा ने मिलकर तैयार की मशीन

संक्रमण मुक्ति के लिए पहली मशीन राजकोट में बनाए जाने की खबर मिलने के साथ ही लियो कॉलेज के निदेशक मनीष त्रिवेदी ने अपने साथियों अजय पांडे, रवि पंड्या और आशीष से इस बारे में चर्चा की और सोमवार शाम तक इस मशीन का निर्माण शुरू किया. जिसके बाद सिर्फ 6 घंटे में मशीन तैयार कर दी गई. जब मशीन के उपयोग का सवाल आया तो सबसे पहले महात्मा गांधी चिकित्सालय की तस्वीर सामने आई.

जहां सैकड़ों लोग उपचार के लिए पहुंचते हैं. संक्रमण मुक्त होकर लोग हॉस्पिटल में पहुंचे इसके लिए यह मशीन हॉस्पिटल के गेट पर स्थापित करने का निर्णय किया गया. कॉलेज निदेशक त्रिवेदी ने बताया कि प्रशासन चाहे तो वे लोग इस प्रकार की और भी मशीनें तैयार कर सकते हैं. सैनिटाइजर स्प्रे से कोई भी व्यक्ति मात्र 10 सेकंड में संक्रमण मुक्त हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.