ETV Bharat / state

बांसवाड़ा : 14 मार्च को विधिक सेवा शिविर, तैयारियों की रूपरेखा तय - Legal services authority

बांसवाड़ा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शनिवार को बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता जिला सचिव देवेंद्र सिंह भाटी ने की. इस दौरान बैठक में 14 मार्च को होने वाले विधिक सेवा शिविर पर चर्चा की गई.

विधिक सेवा शिविर,  Banswara news
14 मार्च को विधिक सेवा शिविर
author img

By

Published : Feb 29, 2020, 4:57 PM IST

बांसवाड़ा. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 14 मार्च को बांसवाड़ा में होने वाले विधिक सेवा शिविर की तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं. विभिन्न विभागीय अधिकारियों की बैठक में शिविर की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया. साथ ही सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के आने की संभावना है.

14 मार्च को विधिक सेवा शिविर

प्राधिकरण के जिला सचिव देवेंद्र सिंह भाटी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में शिविर के आयोजन पर विस्तृत चर्चा की गई. शिविर के दौरान विभिन्न विभागों की स्टॉल्स लगाई जाएगी. जहां केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जन हितेषी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन को दी जाएगी.

इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए. विभाग द्वारा अपनी योजनाओं से लाभान्वित लोगों को भी शिविर में लाने के निर्देश दिए गए. इसमें हर आयु वर्ग के लोगों को लाया जा सकेगा. शिविर के आयोजन में किस विभाग की क्या भूमिका रहेगी और क्या-क्या जिम्मेदारी रहेगी इन तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया.

पढ़ेंः बांसवाड़ा : 2 दिवसीय उद्यम समागम का समापन, विशेषज्ञों ने दिए सुझाव

शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों को कानूनी रूप से जागरूक करने के साथ आयोजन स्थल पर ही सरकार की विभिन्न योजनाओं से उन्हें लाभान्वित करना है. बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोविंद सिंह राणावत नगर परिषद के सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे.

प्राधिकरण के सचिव भाटी के अनुसार शिविर आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है. शिविर में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायधीश के आने की संभावना है, जो बांसवाड़ा के लिए गौरव की बात रहेगी. फिलहाल हमने विभागीय अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां दीं हैं.

बांसवाड़ा. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 14 मार्च को बांसवाड़ा में होने वाले विधिक सेवा शिविर की तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं. विभिन्न विभागीय अधिकारियों की बैठक में शिविर की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया. साथ ही सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के आने की संभावना है.

14 मार्च को विधिक सेवा शिविर

प्राधिकरण के जिला सचिव देवेंद्र सिंह भाटी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में शिविर के आयोजन पर विस्तृत चर्चा की गई. शिविर के दौरान विभिन्न विभागों की स्टॉल्स लगाई जाएगी. जहां केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जन हितेषी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन को दी जाएगी.

इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए. विभाग द्वारा अपनी योजनाओं से लाभान्वित लोगों को भी शिविर में लाने के निर्देश दिए गए. इसमें हर आयु वर्ग के लोगों को लाया जा सकेगा. शिविर के आयोजन में किस विभाग की क्या भूमिका रहेगी और क्या-क्या जिम्मेदारी रहेगी इन तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया.

पढ़ेंः बांसवाड़ा : 2 दिवसीय उद्यम समागम का समापन, विशेषज्ञों ने दिए सुझाव

शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों को कानूनी रूप से जागरूक करने के साथ आयोजन स्थल पर ही सरकार की विभिन्न योजनाओं से उन्हें लाभान्वित करना है. बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोविंद सिंह राणावत नगर परिषद के सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे.

प्राधिकरण के सचिव भाटी के अनुसार शिविर आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है. शिविर में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायधीश के आने की संभावना है, जो बांसवाड़ा के लिए गौरव की बात रहेगी. फिलहाल हमने विभागीय अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां दीं हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.