ETV Bharat / state

बांसवाड़ाः पिछले 40 सालों से उदयपुर में हाई कोर्ट बेंच की मांग जारी है वकीलों का प्रदर्शन - udaipur high court

उदयपुर में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर शनिवार को अधिवक्ताओं ने संभागीय मुख्यालय पर प्रदर्शन कर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस मौके पर एसोसिएशन के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे. अधिवक्ताओं की हड़ताल के चलते आज दिनभर कोर्ट परिसर में सन्नाटा पसरा रहा.

बांसवाड़ा न्यूज, उदयपुर में वकीलों का प्रदर्शन,  banswara lawyers protest, banswara news, udaipur high court
हाई कोर्ट बेंच की मांग के समर्थन में वकीलों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Mar 7, 2020, 2:35 PM IST

बांसवाड़ा. उदयपुर में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर शनिवार को अधिवक्ताओं ने संभागीय मुख्यालय पर प्रदर्शन कर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन के बाद वकीलों ने कोर्ट परिसर में रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा. इस मौके पर एसोसिएशन के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे. अधिवक्ताओं की हड़ताल के चलते आज दिनभर कोर्ट परिसर में सन्नाटा पसरा रहा.

हाई कोर्ट बेंच की मांग के समर्थन में वकीलों का प्रदर्शन

अधिवक्ता निर्धारित समय पर कोर्ट परिसर पहुंच गए, लेकिन न्यायिक कार्यों से दूरी बनाए रखी. दोपहर में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नंदलाल पुरोहित के नेतृत्व में अधिवक्ता एकत्रित हुए और संभागीय मुख्यालय उदयपुर में हाई कोर्ट बेंच की मांग के समर्थन में नारेबाजी की शुरू कर दी. अधिवक्ता "लेकर रहेंगे, लेकर रहेंगे, हाई कोर्ट बेंच लेकर रहेंगे" जैसे नारे लगाकर विरोध जता रहे थे. बाद में यहां से रैली के रूप में वकील कोर्ट परिसर में नारेबाजी के साथ रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट कंपाउंड में पहुंचे. वहां भी अधिवक्ताओं ने इस मामले में सरकारी रुख के खिलाफ प्रदर्शन कर अपना विरोध व्यक्त किया.

पढ़ें. थानागाजी की घटना हुई तो देश-दुनिया को पता था, लेकिन SHO और SP बेखबर : हरीश चंद्र मीणा

एसोसिएशन के अध्यक्ष पुरोहित ने बताया कि, पूरे उदयपुर संभाग में इस मांग के समर्थन में हर महीने की 7 तारीख को अधिवक्ता न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन करते हैं. पिछले 40 साल से हर महीने की 7 तारीख को अपनी मांग के समर्थन में ये आंदोलन चलाया जा रहा है और जब तक मांग पूरी नहीं होती तब तक जारी रहेगा.

बांसवाड़ा. उदयपुर में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर शनिवार को अधिवक्ताओं ने संभागीय मुख्यालय पर प्रदर्शन कर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन के बाद वकीलों ने कोर्ट परिसर में रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा. इस मौके पर एसोसिएशन के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे. अधिवक्ताओं की हड़ताल के चलते आज दिनभर कोर्ट परिसर में सन्नाटा पसरा रहा.

हाई कोर्ट बेंच की मांग के समर्थन में वकीलों का प्रदर्शन

अधिवक्ता निर्धारित समय पर कोर्ट परिसर पहुंच गए, लेकिन न्यायिक कार्यों से दूरी बनाए रखी. दोपहर में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नंदलाल पुरोहित के नेतृत्व में अधिवक्ता एकत्रित हुए और संभागीय मुख्यालय उदयपुर में हाई कोर्ट बेंच की मांग के समर्थन में नारेबाजी की शुरू कर दी. अधिवक्ता "लेकर रहेंगे, लेकर रहेंगे, हाई कोर्ट बेंच लेकर रहेंगे" जैसे नारे लगाकर विरोध जता रहे थे. बाद में यहां से रैली के रूप में वकील कोर्ट परिसर में नारेबाजी के साथ रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट कंपाउंड में पहुंचे. वहां भी अधिवक्ताओं ने इस मामले में सरकारी रुख के खिलाफ प्रदर्शन कर अपना विरोध व्यक्त किया.

पढ़ें. थानागाजी की घटना हुई तो देश-दुनिया को पता था, लेकिन SHO और SP बेखबर : हरीश चंद्र मीणा

एसोसिएशन के अध्यक्ष पुरोहित ने बताया कि, पूरे उदयपुर संभाग में इस मांग के समर्थन में हर महीने की 7 तारीख को अधिवक्ता न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन करते हैं. पिछले 40 साल से हर महीने की 7 तारीख को अपनी मांग के समर्थन में ये आंदोलन चलाया जा रहा है और जब तक मांग पूरी नहीं होती तब तक जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.